T20 WC SL vs NED Match Highlights: श्रीलंका ने टूर्नामेंट का सफर जीत के साथ किया खत्म, नीदरलैंड्स के सुपर-8 में पहुंचने का टूटा सपना
SL vs NED Match Highlights: नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 38वें मैच में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट खोकर 201 रन का स्कोर खड़ा किया था। श्रीलंकाई टीम की तरफ से असलंका ने सबसे ज्यादा रन (46 रन) की पारी खेली। वहीं, 202 रन का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 16.4 ओवर में 118 रन पर ही सिमट गई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SL vs NED Match highlights: श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 38वां मैच ग्रोस आइलेट में खेला गया। ग्रुप डी के इस मुकाबले में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट खोकर 201 रन का स्कोर खड़ा किया था। श्रीलंकाई टीम की तरफ से असलंका ने सबसे ज्यादा रन (46 रन) की पारी खेली।
वहीं, 202 रन का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 16.4 ओवर में 118 रन पर ही सिमट गई। नीदरलैंड्स की टीम की तरफ से माइकल और स्कॉट ने 31-31 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बैटर कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सका। श्रीलंकाई टीम की तरफ से नुवान तुषारा ने तीन विकेट, जबकि कप्तान वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट चटकाए।
इस तरह श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 83 रन से रौंदकर टूर्नामेंट में अपना सफर जीत के साथ खत्म किया। नीदरलैंड्स की टीम इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
श्रीलंकाई टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में 83 रन से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में अपने सफर का अंत जीत के साथ किया। नीदरलैंड्स की टीम इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
पारी के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर तुषारा ने स्कॉट एडवर्ड्स को अपना शिकार बनाया। उन्होंने थीक्षणा के हाथों एडवर्ड्स को कैच आउट कराया। इस दौरान स्कॉट 24 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए।
15 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया। नीदरलैंड्स की टीम को जीत के लिए अब 27 गेंदों पर 97 रन चाहिए। ये मैच श्रीलंकाई टीम की झोली में साफ जाते हुए नजर आ रहा है।
82 रन के स्कोर पर नीदरलैंड्स की टीम ने सातवां विकेट गंवाया। टिम प्रिंगल वानिंदु हसरंगा का शिकार बने।
नीदरलैंड्स की टीम का विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 71 रन के स्कोर पर नीदरलैंड्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। वानिंदु हसरंगा ने बास डी लीड को पवेलियन भेजा।
छठे ओवर में नीदरलैंड्स की टीम को दूसरा झटका लगा। महीश थीक्षणा ने माइकल को स्टंप आउट किया।इस दौरान वह 23 गेंदों पर 31 रन ही बना सके।
नीदरलैंड्स की टीम का स्कोर तीन ओवर के बाद बिना किसी विकेट के नुकसान के 31 रन रहा। तीसरे ओवर में कुल 15 रन आए।
पॉल वान बीक पारी का 20वां ओवर करने आए। वानिंदु हसरंगा ने पहली ही गेंद पर कवर्स के ऊपर से छक्का जड़ा। दूसरी गेंद पर हसरंगा ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से एक और दमदार छक्का जमाया। वान बीक ने दमदार वापसी की और अगली चार गेंदों में केवल पांच रन खर्च किए। इस ओवर में 17 रन बने।
20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 201/6। एंजेलो मैथ्यूज 30* और वानिंदु हसरंगा 20* रन बनाकर नाबाद रहे।
कुछ देर में नीदरलैंड्स की पारी शुरू होगी।
लोगान वान बीक पारी का 18वां ओवर करने आए। असलंका ने पहली गेंदों में लगातार दो छक्के जमाए। पहला छक्का लांग ऑफ और दूसरा भी लांग ऑफ के ऊपर से। तीसरी गेंद पर वान बीक ने असलंका को एक्स्ट्रा कवर्स पर बास डी लीड के हाथों कैच आउट कराया। असलंका ने 21 गेंदों में एक चौके और पांच छक्के की मदद से 46 रन बनाए। अगली ही गेंद पर वान बीक ने दासुन शनाका को विकेटकीपर एडवर्ड्स के हाथों कैच आउट कराया। वानिंदु हसरंगा ने आखिरी गेंद पर चौका जमा दिया। इस ओवर में 19 रन बने और दो विकेट आए।
18 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 172/6। वानिंदु हसरंगा 6* और एंजेलो मैथ्यूज 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।
टिम प्रिंगल ने पारी के 15वें ओवर में श्रीलंका को चौथा झटका दिया। उन्होंने धनंजय डी सिल्वा को ओवर की चौथी गेंद पर डीप मिडविकेट पर बास डी लीड के हाथों कैच आउट कराया। धनंजय ने 26 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। 16 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और श्रीलंका ने बड़े स्कोर की उम्मीद कायम रखी है।
16 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 134/4। चरित असलंका 26* और एंजेलो मैथ्यूज 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
श्रीलंका की पारी जब-जब लगता है कि संभल रही है, तभी वो विकेट गंवा रही है। कुसल मेंडिस और धनंजय डी सिल्वा के बीच साझेदारी से लगा कि श्रीलंकाई पारी संभल रही है, लेकिन आर्यन दत्त ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर मेंडिस को आउट करके नीदरलैंड्स को तीसरी सफलता दिलाई। दत्त ने कुसल मेंडिस को डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर एंगेलब्रेच्ट के हाथों कैच आउट कराया। मेंडिस ने 29 गेंदों में पांच चौके की मदद से 46 रन बनाए। चरित असलंका क्रीज पर आए। इस ओवर में 6 रन बने और एक विकेट आया।
12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 90/3। धनंजय डी सिल्वा 16* और चरित असलंका 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
पॉल वान मीकीरेन पावरप्ले का आखिरी ओवर करने आए और जोड़ी ब्रेक करने में सफल रहे। मीकीरेन ने दूसरी गेंद पर कामिंडु मेंडिस को प्वाइंट पर वान बीक के हाथों कैच आउट कराया। बता दें कि कामिंडु ने ओवर की पहली गेंद पर डीप स्क्वायर लेग की दिशा में 87 मीटर की दूरी का छक्का जमाकर मीकीरेन का स्वागत किया था। फिर मीकीरेन ने विकेट लेकर मेंडिस से हिसाब बराबर किया।
6 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 45/2। कुसल मेंडिस 23* और धनंजय डी सिल्वा 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
कामिंडु और कुसल मेंडिस क्रीज पर जम चुके हैं। दोनों बैटर्स के बीच 32 रन की साझेदारी हो चुकी है। श्रीलंकाई टीम उम्मीद करेगी कि यह जोड़ी लंबे समय तक क्रीज पर जमी रहे, ताकि टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहे। नीदरलैंड्स के गेंदबाज दूसरे विकेट की तलाश में जुटे हुए हैं।
5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 32/1। कुसल मेंडिस 18* और कामिंडु मेंडिस 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
आर्यन दत्त ने नीदरलैंड्स के लिए पारी का दूसरा ओवर डाला। पहले ही ओवर में विकेट गंवाने का दबाव श्रीलंकाई टीम पर साफ दिखाई दिया। दत्त के ओवर में कुसल और कामिंडु ने कोई जोखिम नहीं उठाया और ओवर में 4 रन बटोरे। श्रीलंकाई टीम को मैच में पहली बाउंड्री का इंतजार बरकरार है।
2 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 7/1। कामिंडु मेंडिस 2* और कुसल मेंडिस 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
नीदरलैंड् ने पारी के पहले ही ओवर में श्रीलंका को तगड़ा झटका दिया। किंगमा ने पारी की दूसरी गेंद पर पाथुम निसांका को डीप थर्डमैन पर एंगेलब्रेच्ट के हाथों कैच आउट कराया। डच टीम के लिए शानदार शुरुआत। निसांका के आउट होने के बाद कामिंडु मेंडिस क्रीज पर आए।
1 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 3/1। कामिंडु मेंडिस 0* और कुसल मेंडिस 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।