SL vs HKG Live Score: हांगकांग ने श्रीलंका को किया परेशान, पार किया 100 का आंकड़ा
SL vs HKG live cricket score: श्रीलंका क्रिकेट टीम की नजरें सुपर-4 में जगह बनाने पर हैं और इसके लिए जरूरी है कि वह आज का मैच अपने नाम करे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद श्रीलंका का सामना आज हांगकांग से है। इस मैच में श्रीलंका की नजरें जीत हासिल कर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करने पर होंगी। हांगकांग काफी कमजोर टीम मानी जाती है और अगर ऐसे में वह इस मैच में उलटफेर कर दे तो बड़ी बात होगी। हालांकि, इसकी उम्मीद नहीं है, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी संभव है।
हांगकांग के लिए ये मैच अपने अनुभव को बेहतर करने वाला और अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाने वाला साबित हो सकता है। ये टीम पूरी कोशिश करेगी की अपने खेल से सभी को प्रभावित कर सके।
SL vs HKG Live Score: हांगकांग ने पूरा किया शतक
14वें ओवर की तीसरी गेंद पर अंशुमन ने एक रन लेकर हांगकांग के 100 रन पूरे कर दिए हैं। हांगकांग के बल्लेबाजों ने उम्मीद से बेहतर खेल दिखाया है।
SL vs HKG Live Score: बाबर हुए आउट
बाबर हयात के रूप में हांगकांग ने अपना दूसरा विकेट खो दिया है। नौवें ओवर की चौथी गेंद पर हसारंगा ने उन्हें कुसल मेंडिस के हाथों स्टम्प कराया। बाबर ने सिर्फ चार रन ही बनाए।
SL vs HKG Live Score: 6 ओवर का खेल समाप्त
पावरप्ले समाप्त हो गया है। 6 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन है। अंशुमान रथ 15 गेंदों पर 13 रन बना चुके हैं। वहीं बाबर हयात का अब तक खाता नहीं खुला है।
SL vs HKG Live Score: हांगकांग को लगा पहला झटका
अच्छी शुरुआत क बाद हांगकांग का पहला विकेट गिर गया है। 5वें ओवर में सलामी बल्लेबाज जीशान अली पवेलियन लौटे। बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वह कैच आउट हुए। उन्होंने 2 चौकों की मदद से 17 गेंदों पर 23 रन बनाए। दुष्मंथा चमीरा ने श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई।
SL vs HKG Live Score: 4 ओवर का खेल समाप्त
सलामी जोड़ी ने हांगकांग को सधी हुई शुरुआत दिलाई। 4 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 38 रन है। श्रीलंका को अब विकेट की दरकार है।
SL vs HKG Live Score: हांगकांग की सधी शुरुआत
हांगकांग ने श्रीलंका के खिलाफ सधी हुई शुरुआत की है और दो ओवरों में बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं। श्रीलंका को विकेट की तलाश है।
SL vs HKG Live Score: हांगकांग की पारी शुरू
मैच शुरू हो गया है। जीशन अली और अंशुमन रथ हांगकांग की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए हैं। तुषारा श्रीलंका की तरफ से पहला ओवर फेंक रहे हैं।
SL vs HKG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
हांगकांग प्लेइंग-11 : यासिम मुर्तजा (कप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमान रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, शाहिद वासिफ, किंचित शाह, एजाज खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान
श्रीलंका प्लेइंग-11: चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाण, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा
SL vs HKG Live Score: श्रीलंका ने जीता टॉस
श्रीलंका के कप्तान चरित असालंका ने हांगकांग के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में एक-एक बदलाव किए हैं।
SL vs HKG Live Score: श्रीलंका की नजरें सुपर-4 पर
श्रीलंका और हांगकांग के बीच मैच कुछ ही देर में शुरू होगा। श्रीलंका की नजरें सुपर-4 में जगह बनाने पर होंगी। उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को मात दी थी।