SL vs BAN Highlights: रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से जीता बांग्लादेश, श्रीलंका को मिली दूसरी हार
Sri Lanka vs Bangladesh T20 World Cup 2024 Updates: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 15वां मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच डलास में खेला गया। बांग्लादेश ने रोमांचक मैच में श्रीलंका को दो विकेट से हराकर एक ओवर शेष रहते हुए 125 रन बनाकर मैच जीत लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sri Lanka vs Bangladesh T20 World Cup 2024 Updates: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 15वां मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच डलास में खेला गया। बांग्लादेश ने रोमांचक मैच में श्रीलंका को दो विकेट से हराकर एक ओवर शेष रहते हुए 125 रन बनाकर मैच जीत लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में सौम्य सरकार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। तंजीद हसन भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान नजमुल हसन शांतो ने 7 रन का योगदान दिया।
लिटन और तौहीद ने संभाली पारी
इसके बाद लिटन दास और तौहीद हृदय ने मोर्चा संभाला और दोनों के बीच 63 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। इसके चलते बांग्लादेश ने वापसी की। हालांकि, कप्तान हसरंगा ने लिटन ( 36) और तौहीद (40) को आउट कर श्रीलंका को वापसी करने का मौका दिया।
अंत में महमुदुल्लाह ने नाबाद 16 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। नुवान तुषारा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। कप्तान हसरंगा को दो विकेट मिले।
रहमान और हुसैन की घातक गेंदबाजी
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। श्रीलंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत धीमी रही।
पहले पावरप्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए। इसके बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई। टीम की तरफ से पथुम निसांका ने सर्वाधिक 47 रन की पारी खेली। धनंजय डी सिल्वा ने 21 रन का योगदान दिया।
बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन ने तीन-तीन विकेट लिए। तस्कीन अहमद को दो विकेट मिला।
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलांका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महेश तीक्षाणा, नुवान तुषारा, मथिशा पथिराना
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब
SL vs BAN Live Updates:
रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने एक ओवर शेष रहते दो विकेट से जीत दर्ज कर ली। जीत से लिए मिले 125 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तौहीद हृदय ने 40 और लिटन दास ने 36 रन की पारी खेली। नुवान तुषारा को चार विकेट मिले।
बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन का विकेट गंवा दिया है। बांग्लादेश को जीत के लिए 18 गेंद पर 14 रन की जरूरत है।
17 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 111/6
बांग्लादेश ने पांच विकेट गंवा दिए हैं। हालांकि, जीत से वह कुछ ही दूरी पर खड़ी है। शाकिब और महमूदुल्लाह क्रीज पर हैं।
श्रीलंका ने बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए हैं। टीम ने दो विकेट गंवा दिए हैं। श्रीलंका को मैच जीतने के लिए लगातार विकेट लेते रहना होगा।
5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 28/2
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की हालत खराब है। 8.3 ओवर में 44 रन के स्कोर 6 विकेट गंवा दिए हैं। फारूकी ने तीन विकेट और राशिद खान ने भी तीन विकेट चटका दिए हैं। अफगानिस्तान बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। न्यूजीलैंड को 160 रन का लक्ष्य मिला था।
श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई है। 117 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिये हैं। 19 ओवर समाप्त हो गए हैं। एंजिलो मैथ्यूज क्रीज पर हैं।
श्रीलंका की पारी के 14 ओवर समाप्त हो चुके हैं। 100 आंकड़ा छू लिया है। बांग्लादेशी गेंदबाज बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दे रहे।
बांग्लादेश ने श्रीलंका पर अपना शिकंजा कस लिया है। श्रीलंका ने तीन विकटे गंवा दिए हैं। पथुम निसांका 47 रन बनाकर आउट हुए। कमिंदु मेंडिस 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डी सिल्वा और असलंका क्रीज पर हैं।
9 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 70/3
श्रीलंका ने पहला विकेट गंवा दिया है। कुसल मेंडिस 10 रन बनाकर आउट हुए। तस्कीन अहमद ने मेंडिस को आउट किया। कमेंदु मेंडिस बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
4 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 32/1
पहले मैच में अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने ठोस शुरुआत की है। 12 ओवर का मैच समाप्त हो गया है और बिना कोई विकेट गंवाए 86 रन बना लिए हैं। गुरबाज 40 और जादरान 42 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका अपना पहला मैच गंवा चुका है। वहीं, बांग्लादेश जीत के साथ अपना आगाज करना चाहेगा।