Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs AFG 3rd T20I: क्लीन स्वीप करने से चूकी श्रीलंकाई टीम, आखिरी टी20 मैच जीतकर अफगानिस्तान ने बचाई अपनी लाज

    Updated: Wed, 21 Feb 2024 10:53 PM (IST)

    श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (SL vs AFG 3rd T20I) के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज का निर्णायक मुकाबला 21 फरवरी को खेला गया। दांबुला में खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को 3 रन से मात दी और अपनी लाज बचाई जबकि श्रीलंकाई टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

    Hero Image
    SL vs AFG 3rd T20I: अफगानिस्तान ने आखिर टी20I में श्रीलंका को 3 रन से हराया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (SL vs AFG 3rd T20I) के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज का निर्णायक मुकाबला 21 फरवरी को खेला गया। दांबुला में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 3 रन से मात दी और अपनी लाज बचाई, जबकि श्रीलंकाई टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। आखिरी मैच में अफगानिस्तान टीम ने पहले बैटिंग करते 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह अफगानिस्तान की टीम ने निर्णायक मैच जीतकर अपनी साख बचाई। 

    SL vs AFG 3rd T20I: अफगानिस्तान ने आखिर टी20I में श्रीलंका को 3 रन से हराया

    दरअसल, श्रीलंकाई टीम को आखिरी मैच में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान (SL vs AFG) की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। हजरतुल्लाह जजई ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए।

    रहमानउल्लाह गुरबाज ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली। कप्तान इब्राहिम जादरान ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए। अजमतउल्लाह ओमरजाई ने 23 गेंदों का सामना 31 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने 16 रन की नाबाद पारी खेली।

    इसके जवाब में 210 रन का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। कुसल मेंडिस 16 रन बनाकर आउट हुए। कुसल परेरा शून्य पर आउट हुए। इसके बाद पथुम निसंका ने टीम की पारी को संभाला और 30 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 11 गेंदों पर 13 रन बनाए। कामिंडु मेंडिस ने 39 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के जमाए।

    यह भी पढ़ें:  Ind vs Eng Test: Yashasvi Jaiswal ने जड़ा दोहरा शतक, लेकिन घमंड में बोले वसीम अकरम- नहीं टूटा मेरा रिकॉर्ड…