Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IML 2025: शेन वॉटसन के बल्‍ले का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा, 4 पार‍ियों में ठोका तीसरा शतक; ऑस्‍ट्रेलिया की विशाल जीत

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 08:37 AM (IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन इन दिनों आईएमएल में बल्‍ले से धूम मचा रहे हैं। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने चार पारियों में तीसरा शतक ठोका। वॉटसन ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका मास्‍टर्स के खिलाफ केवल 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए। उन्‍होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 9 छक्‍के जड़े। वॉटसन ने कैलम फर्ग्‍यूसन के साथ पहले विकेट के लिए 186 रन की साझेदारी की।

    Hero Image
    शेन वॉटसन ने चार पारियों में तीसरा शतक जमाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन इन दिनों ऐसी फॉर्म में चल रहे हैं मानो अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में लौट आए तो तबाही मचा देंगे। वॉटसन ने इंटरनेशनल मास्‍टर्स लीग 2025 में शुक्रवार को अपना तीसरा शतक जड़ा। वो इस शानदार फॉर्म में हैं कि चार पारियों में तीन शतक ठोक चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉटसन की आंधी का शिकार दक्षिण अफ्रीका मास्‍टर्स बना। वडोदरा के रिलायंस स्‍टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया मास्‍टर्स का प्रतिनिधित्‍व करते हुए वॉटसन ने केवल 61 गेंदों में 200 के स्‍ट्राइक रेट से नाबाद 122 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्‍होंने 9 चौके और 9 छक्‍के जड़े। वॉटसन के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 137 रन के विशाल अंतर से पटखनी दी।

    वॉटसन-फर्ग्‍यूसन ने लूटी महफिल

    पहले बल्लेबाजी करने उतरे वॉटसन ने इंडिया मास्टर्स के खिलाफ पिछले मैच की तरह ही शानदार प्रदर्शन किया और अपने शानदार पुल तथा सहज लॉफ्टेड ड्राइव से ऐसा लगा जैसे वे अपने उस दौर में वापस लौट गए हों, जब उन्होंने कभी विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े मंचों पर राज किया था।

    यह भी पढ़ें: IML 2025: शेन वॉटसन ने 48 गेंदों में वेस्‍टइंडीज का किया काम तमाम, आईएमएल में शतक जड़कर रच दिया इतिहास

    जैसे ही उन्होंने बीसीए स्टेडियम में अपना बल्ला उठाया, प्रशंसक ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनकी बेहतरीन पारियों की यादों को ताज़ा करने से खुद को रोक नहीं पाए। ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की पारी की शुरुआत करने के लिए कैलम फर्ग्यूसन (नाबाद 85) के साथ विकेट पर आए वॉटसन ने मैच को दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की पकड़ से दूर कर दिया,। इस दोनों की ओपनिंग साझेदारी ने मात्र 15 ओवरों में 186 रन बनाए।

    ऑस्‍ट्रेलिया का विशाल स्‍कोर

    इससे बाद कप्तान ने पिछले मैच के साथी शतकवीर बेन डंक (नाबाद 34) के साथ मिलकर 74 रन की साझेदारी की और टीम को 260/1 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में, दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की शुरुआत बहुत खराब रही। हेनरी डेविड्स सस्ते में आउट हो गए, और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने वे कभी भी लय में नहीं आ पाए।

    दक्षिण अफ्रीका ऑलआउट

    हाशिम अमला ने 19 गेंदों में सात चौकों की मदद से 30 रन बनाए, जबकि रिचर्ड लेवी और अल्वीरो पीटरसन ही कुछ प्रतिरोध करने वाले अन्य बल्लेबाज थे, जिन्होंने क्रमशः 22 और 28 रन बनाए। अपने कप्तान जैक्स कैलिस ( जो पहली पारी में कैच लेने की कोशिश करते हुए खुद को घायल कर बैठे थे) के आउट होने से परेशान और दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स अंततः 17 ओवरों में 123 रन पर सिमट गए।

    ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए, बेन लॉफलिन ने तीन विकेट लेकर सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया, जबकि जेवियर डोहर्टी और ब्राइस मैकगेन ने दो-दो विकेट लिए। नाथन कूल्टर-नाइल और नाथन रियरडन ने भी एक-एक विकेट लिया।

    संक्षिप्त स्कोर

    ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स 260/1 (शेन वॉटसन 122 नाबाद, कैलम फर्ग्यूसन 85, बेन डंक 34 नाबाद) ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स 123 (हाशिम अमला 30, अल्वीरो पीटरसन 28; बेन लॉफलिन 3/18, जेवियर डोहर्टी 2/23, ब्राइस मैकगेन 2/25) को 137 रनों से हराया।

    यह भी पढ़ें: 44 चौके, 23 छक्के... IML 2025 के मैच में खूब बरसे रन; विंडीज के आगे निकला कंगारूओं का दम

    comedy show banner