Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WC Qualifiers 2023: जिम्‍बाब्‍वे का विश्व कप में पहुंचने का सपना टूटा, स्‍कॉटलैंड ने 31 रन से जीता मुकाबला

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 09:48 PM (IST)

    Scotland won against Zimbabwe WC Qualifiers 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के 28वें मुकाबले में स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे को 31 रन से हरा दिया है। जिम्बाब्वे का वर्ल्ड कप खलने का सपना अधूरा रह गया है। स्कॉटलैंड की टीम 6 जुलाई गुरुवार को नीदरलैंड के साथ अपना अगला मुकाबला खेलेगी। जिम्बाब्वे की शुरुआत काफी खराब रही। टीम पहले 8 ओवर में टीम अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी।

    Hero Image
    Scotland won by 31 run against Zimbabwe in WC Qualifiers 2023, Image twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड कप क्वालीफायर के 28वें मुकाबले में स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे को 31 रन से हरा दिया है। जिम्बाब्वे का वर्ल्ड कप खलने का सपना अधूरा रह गया है। स्कॉटलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कॉटलैंड की अच्छी शुरुआत-

    स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। क्रिस्टोफर मैकब्राइड और मैथ्यू क्रॉस ने स्कॉटलैंड के लिए पारी की शुरुआत की। स्कॉटलैंड ने 16वें ओवर में मैकब्राइड के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया, जब टीम का स्कोर 56 रन था। इसके बाद ब्रैंडन मैक्कलन और मैथ्यू क्रॉस की जोड़ी ने टीम के लिए अच्छे रन बंटोरे और दूसरे विकेट तक टीम ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया था।

    लीस्क ने बनाए सर्वाधिक रन-

    टीम के लिए सबसे ज्यादा 48 रन माइकल लीस्क ने बनाए। इसके चलते स्कॉटलैंड ने 50 ओवर में जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए आठ विकेट के नुकसान पर 235 रन का लक्षय रखा। गेंदबाजी में जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट सीन विलियम्स ने 41 रन देकर लिए।

    जिम्बाब्वे की खराब शुरुआत-

    इसके बाद जिम्बाब्वे ने अपनी पारी की शुरुआत की, जिसमें टीम की शुरुआत काफी खराब रही। पारी की पहली गेंद में टीम ने जॉयलॉर्ड गम्बी के रूप में पहला विकेट गंवाया। पहले 8 ओवर में टीम अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी और इस वक्त टीम का स्कोर 37 रन था। इसके बाद रयान बर्ल ने  सिकंदर रजा के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश, लेकिन वो सफल नहीं हो सके।

    स्कॉटलैंड की उम्मीद बरकरार-

    टीम के सबसे ज्यादा 83 रन रयान बर्ल ने ही बनाए, जिन्हें लीस्क ने मैकमुलेन के साथ मिलकर पवेलियन भेजा।जिम्बाब्वे की पूरी टीम 41 वें ओवर में 203 रन बनाकर पवेलियम लौट गई और स्कॉटलैंड ने 31 रन से मैच जीत लिया। स्कॉटलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट क्रिस सोल ने 33 रन देकर लिए। स्कॉटलैंड की टीम 6 जुलाई गुरुवार को नीदरलैंड के साथ अपना अगला मुकाबला खेलेगी।