Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SAW vs WIW: अपने पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, वेस्‍टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा

    Updated: Fri, 04 Oct 2024 08:18 PM (IST)

    विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के तीसरे मुकाबले में शुक्रवार को वेस्‍टइंडीज का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ। दुबई में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका महिला टीम ने इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका महिला टीम ने वेस्‍टइंडीज टीम को 10 विकेट से रौंदा। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप में दो बार 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है।

    Hero Image
    साउ‍थ अफ्रीका ने जीता मुकाबला। इमेज- टी20 वर्ल्‍ड कप एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के तीसरे मुकाबले में शुक्रवार को वेस्‍टइंडीज महिला टीम का सामना साउथ अफ्रीका महिला टीम से हुआ। दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका महिला टीम ने इतिहास रच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका महिला टीम ने वेस्‍टइंडीज टीम को 10 विकेट से रौंदा। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप में दो बार 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका ने बांग्‍लादेश को 10 विकेट से हराया था।

    साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस

    • मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
    • पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी वेस्‍टइंडीज टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी।
    • स्टैफनी टेलर ने सबसे ज्‍यादा नाबाद 44 रन बनाए।
    • उनके अलावा विकेटकीपर शेमाइन कैंपबेल ने 17 और डिआंड्रा डॉटिन ने 13 रन की पारी खेली।
    • नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 4 और मैरिजन कप्प ने 2 विकेट चटकाए।

    सलामी बल्‍लेबाजों ने जड़ी फिफ्टी

    119 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका महिला टीम ने 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्‍य को हासिल कर लिया। कप्‍तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 55 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 7 चौके भी लगाए। उनके अलावा सलामी बल्‍लेबाज तजमीन ब्रिट्स 52 गेंदों पर 57 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस दौरान उनके बल्‍ले से 6 चौके भी निकले।

    ये भी पढ़ें: Amelia Kerr Run Out: भारत के साथ हुई बेईमानी! न्यूजीलैंड की बैटर हुईं आउट तो अंपायर ने कर बड़ा खेल 

    टी20 वर्ल्‍ड कप में 10 विकेट से जीत

    • साउथ अफ्रीका बनाम वेस्‍टइंडीज- 2024
    • साउथ अफ्रीका बनाम बांग्‍लादेश- 2023
    • इंग्‍लैंड बनाम भारत- 2009
    • ऑस्‍ट्रेलिया बनाम श्रीलंका- 2023
    • वेस्‍टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका- 2012

    ये भी पढ़ें: Dead Ball Rule: अमेलिया केर हुईं रन आउट पर अंपायर ने दी डेड बॉल, जानें क्‍या होते हैं इसके नियम