Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IML 2025: इंडिया मास्टर्स के काम न आई सचिन की धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने 95 रन से हराया; वॉटसन ने जड़ा दूसरा शतक

    अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग 2025 में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंडिया मास्टर्स को 95 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने शेन वॉटसन ( नाबाद 110) और बेन डंक ( नाबाद 132) की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया मास्टर्स 174 रन बनाकर सिमट गए। अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग 2025 में इंडिया मास्टर्स

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 05 Mar 2025 11:58 PM (IST)
    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ सचिन ने खेली तूफानी पारी।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वडोदरा के BCA स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंडिया मास्टर्स को 95 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने शेन वॉटसन ( नाबाद 110) और बेन डंक ( नाबाद 132) की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया मास्टर्स 174 रन बनाकर सिमट गए। अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग 2025 में ऑस्ट्रेलिया को अपनी पहली जीत हासिल हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य का पीछा करते हुए तेंदुलकर ने शारजाह में हुए डेजर्ट स्टॉर्म की यादें ताजा कर दीं। उन्होंने 33 गेंद में 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिससे इंडिया मास्टर्स के लिए रन चेज के लिए एकदम सही माहौल तैयार कर दिया था। तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का निर्भीक तरीके से सामना करते हुए, लेट कट और तेज स्ट्रेट ड्राइव का भरपूर प्रदर्शन किया और मात्र 27 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

    इंडिया मास्टर्स ने नॉक आउट में बनाई जगह

    दूसरे छोर पर अपने साथी खिलाड़ियों को खोने के बावजूद, तेंदुलकर ने अकेले संघर्ष किया और चार छक्के और सात चौके लगाकर इंडिया मास्टर्स को पारी को 100/3 पर पहुंचा दिया। डेनियल क्रिश्चियन की गेंद पर जेवियर डोहर्टी ने उनका कैच लपका। उनके जाने के बाद, यूसुफ पठान ने 15 गेंद में 25 रन बनाकर इंडिया मास्टर्स के लिए लगातार चौथी जीत की उम्मीद जगाई, जो पहले ही नॉकआउट में जगह पक्की कर चुके हैं।

    वॉटसन ने जड़ा दूसरा शतक

    हालांकि, बाकी बल्लेबाजों से उतना सहयोग नहीं मिल सका और इंडिया मास्टर्स अंततः 95 रन से हार गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बाएं हाथ के गेंदबाज डोहर्टी (5/25) ने टूर्नामेंट में पहला पांच विकेट चटकाते हुए गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इससे पहले, डंक और वॉटसन ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 236 रनों की नाबाद साझेदारी की, जो टी20 क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी।

    रिकॉर्ड साझेदारी

    इस साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने 269/1 का विशाल स्कोर बनाया। वॉटसन को नमन ओझा ने जीवनदान दिया था। उन्होंने टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक जड़ते हुए इंडिया मास्टर्स को हार का बदला चुकाया। इसके चार गेंद बाद डंक ने भी तीन अंकों का आंकड़ा छू लिया और घरेलू टीम को और परेशान कर दिया। मार्श 28 रन बनाकर आउट हुए।

    शानदार मुकाबले में रोमांच की कोई कमी नहीं थी क्योंकि शॉन मार्श ने वॉटसन के कैच छोड़ने से पहले विनय कुमार की गेंद पर चौकों की हैट्रिक लगाई। ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने फील्ड प्रतिबंधों का पूरा फायदा उठाया, पहले तीन ओवरों में 28 रन बनाए, लेकिन लेग स्पिनर राहुल शर्मा के आने से रनों का प्रवाह रुक गया।

    ऐसी रही डंक और वॉटसन की पारी

    दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स के खिलाफ पिछले मैच में हैट्रिक लेने वाले शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को मुश्किल से ही मौका दिया और दबाव की वजह से बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी ने घरेलू टीम के लिए पहला गोल किया। उन्होंने मार्श को आउट किया और 15 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए। यह आखिरकार इंडिया मास्टर्स के लिए मैदान पर एक निराशाजनक दिन पर यादगार पल साबित हुआ।

    वॉटसन ने 47 गेंदों पर 100 रन बनाए। डंक ने अपने कप्तान को पीछे छोड़ते हुए 43 गेंद पर शतक जड़ा, जो टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक था। वॉटसन ने 52 गेंद में 12 चौकों और सात गगनचुम्बी छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन बनाए, जबकि डंक ने 53 गेंद में 12 चौकों और 10 गगनचुम्बी छक्कों की मदद से नाबाद 132 रन की तूफानी पारी खेली।