Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs PAK: रिकेलटन-बावूमा के शतक ने 11 साल पुराना इतिहास दोहराया, पाकिस्तान के खिलाफ अफ्रीका की स्थिति मजबूत

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 11:05 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे टेस्ट मैच में भी मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। रयान रिकेलटन और कप्तान टेंबा बावूमा की शतकीय पारी के दम पर पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं। रयान रिकेलटन 176 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं बावूमा ने 106 रन की पारी खेली।

    Hero Image
    साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में बनाई मजबूत पकड़। फोटो- SA

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रिकेलटन-बावूमा की शतकीय पारी के दम पर दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की पाकिस्तान के खिलाफ स्थिति मजबूत है। पहले दिन के खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने चार विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं। रयान रिकेलटन 176 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, कप्तान बावूमा ने 106 रन की पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच न्यूलैंड्स केपटाउन के मैदान पर टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच आयोजित है। पहले दिन का खेल पूरी तरह से मेजबान अफ्रीकी टीम के नाम रहा। साउथ अफ्रीका ने पहले दिन ओपनिंग बल्लेबाज रयान रिकेलटन जहां 176 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं अफ्रीकी टीम के कप्तान तेंबा बावूमा के बल्ले से भी 106 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी भी देखने को मिली। दोनों के शतक के चलते 11 साल के बाद न्यूलैंड्स के मैदान पर इतिहास को दोहराया गया।

    चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी

    दरअसल, साउथ अफ्रीका ने लंच समय तक 72 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रयान रिकेलटन और टेंबा बावूमा की बीच चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 235 रन की साझेदारी की। साल 2013 के बाद न्यूलैंड्स क मैदान पर ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब टेस्ट मैच के पहले दिन दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली।

    बावूमा ने रचा इतिहास

    इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2013 में यूनिस खान और असद शफीक ने इसी स्टेडियम पर पहले दिन के खेल में शतक लगाया था। इसमें यूनिस खान के बल्ले से 111 रन की पारी निकली थी। वहीं, असद शफीक ने नाबाद 111 रन बनाए थे। वहीं, बावूमा ने एक खास उपलब्धि हासिल की। वह घेरलू सीरीज में साउथ अफ्रीका के लिए 500 प्लस रन बनाने वाले 5वें अफ्रीकी टीम के कप्तान बन गए हैं। इससे पहले फाफ डू प्लेसिस ने साल 2017-18 के होम सीजन में कुल 600 रन बनाए थे।

    सैम अयूब हुए टेस्ट मैच से बाहर

    पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। मैच शुरू होने के साथ फील्डिंग के दौरान सैम अयूब चोटिल हो गए। फील्डिंग करते समय उनके टखने में चोट लग गई, जिसके चलते उन्हें मैदान से स्ट्रेचर की मदद से बाहर लेकर जाया गया। वह मैच से बाहर हो गए हैं। पहले दिन के खेल में सलमान आगा ने दो विकेट लिए। 

    यह भी पढे़ं- SA vs PAK: दूसरे टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका ने प्लेइंग इलेवन का एलान, किए तीन बदलाव; 18 साल का खिलाड़ी करेगा डेब्यू

    comedy show banner
    comedy show banner