Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Engl: रोहित शर्मा ने लार्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ किया वो जो नहीं कर पाया दुनिया का कोई बल्लेबाज

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Fri, 13 Aug 2021 12:47 AM (IST)

    गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स के मैदान पर पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरे इस ओपनर ने एक और उपलब्धि हासिल की। इंग्लैंड के इस ऐतिहासिक मैदान पर बतौर ओपनर तीनों फार्मेट में खेले वाले वह दुनिया के एक मात्र खिलाड़ी बन गए हैं।

    Hero Image
    भारतीय ओपनर रोहित शर्मा- फोटो ट्विटर पेज

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं। गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स के मैदान पर पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरे इस ओपनर ने एक और उपलब्धि हासिल की। इंग्लैंड के इस ऐतिहासिक मैदान पर बतौर ओपनर तीनों फार्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले वाले वह दुनिया के एक मात्र खिलाड़ी बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में गुरुवार को खेलने उतरी। बारिश से प्रभावित इस मैच में टॉस में भी देरी हुई और फिर कई बार मैच को भी रोकना पड़ा। पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी उतरी और शानदार ओपनिंग की। दोनों ने लंच तक बिना कोई विकेट गंवाए बल्लेबाजी की।

    रोहित के नाम एक और उपलब्धि

    इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लार्ड्स में तीनों फार्मेट में मेजबान टीम के खिलाफ पारी की शुरुआत की है। सबसे पहले टी20 क्रिकेट में उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर ओपनिंग करे का मौका मिला था। जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से रोहित ने वनडे में पारी की शुरुआत की थी। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में पारी की शुरुआत करने के साथ ही वह तीनों ही फार्मेट में लार्ड्स में ओपनिंग करने वाले पहले बल्लेबाज बने।