DC W vs RCB W Highlights: मंधाना की दमदार पारी से जीती आरसीबी, दिल्ली को 8 विकेट से दी पटकनी
DC W vs RCB W: आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी भी फेल रही और गेंदबाजी भी। वहीं आरसीबी ने खेल के तीनों क्षेत्रों में दिल्ली पर हावी रही और इसलिए उसे लगातार दूसरी जीत मिली है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कप्तान स्मृति मंधाना की शानदार अर्धशतकीय पारी के बूते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने विमंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ आरसीबी ने अपना विजयी क्रम जारी रखा है। दिल्ली की टीम 19.3 ओवरों में 141 रनों पर ही ढेर हो गई। आरसीबी ने 16.2 ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कप्तान मंधाना और डैनी व्याट ने पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की। यहीं से दिल्ली की हार तय हो गई थी। मंधाना ने अपनी फिप्टी पूरी कर ली, लेकिन व्याट अर्धशतक लगाने से चूक गईं। उन्हें अरुंधति रेड्डी ने जेमिमा रोड्रिग्स के हाथों कैच कराया। दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 33 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 42 रन बनाए। टीम को जब जीत के लिए नौ रनों की जरूरत थी तब मंधाना आउट हो गईं। उन्होंने 47 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके बाद एलिस पैरी और ऋचा घोष ने टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले, दिल्ली को पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा झटका लग गया था। शेफाली वर्मा को रेणुका सिंह ने मिड ऑफ पर मंधाना के हाथों कैच कराया। हालंकि, फिर जेमिमा और कप्तान मेग लेनिंग ने टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। 60 के कुल स्कोर पर जैसे ही ये साझेदारी टूटी बाकी की बल्लेबाज जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटती चली गईं।
रोड्रिग्स 22 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 34 रन बनाने में सफल रहीं। दो रन बाद मेग लेनिंग भी आउट हो गईं। उन्होंने 19 गेंदों पर 17 रन बनाए। यहां से दिल्ली की टीम का विकेटों का सिलसिला रुका नहीं। एनाबेल सदरलैंड 19, मारिजाने कैप 12, सारा ब्रायस 23, और शिखा पांडे ने 14 रन बनाकर किसी तरह टीम को 141 रनों तक पहुंचाया।
आरसीबी के लिए रेणुका और जॉर्जिया ने तीन-तीन विकेट लिए। किम गार्थ और एकता बिष्ट को दो-दो विकेट मिले।
आरसीबी ने दिल्ली को आठ विकेट से हरा दिया है। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऋचा घोष ने अरुधति की गेंद पर छक्का मार टीम को जीत दिलाई। ये आरसीबी की लगातार दूसरी जीत है।
दिल्ली को दूसरी सफलता मिल गई है। मंधाना आउट हो गई हैं। शिखा पांडे ने 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर उन्हें रेड्डी के हाथों कैच कराया। ये आरसीबी का दूसरा विकेट है। वह अभी जीत से सिर्फ नौ रन दूर है।
दिल्ली को पहली सफलता मिल गई है। डैनी व्याट को अरुंधति रेड्डी ने अपना शिकार बनाया है। उनका कैच रोड्रिग्स ने लपका।
डैनी व्याट- 42 रन, 33 गेंद 7x4
मंधाना और व्याट ने दिल्ली की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इन दोनों ने 10 ओवरों में ही टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है। मंधाने के बाद व्याट अर्धशतक के करीब हैं।
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतक ठोक दिया है। नौवें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए। उन्होंने 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
पावरप्ले खत्म हो गया है। दिल्ली को अभी तक सफलता नहीं मिली है। आरसीबी ने बिना विकेट खोए 57 रन बनाए। मंधाना और व्याट ने पैर जमा लिए हैं और उनको आउट करना मुश्किल हो रहा है।
आरसीबी को मजबूत शुरुआत मिली है। मंधाना और व्याट ने दो ओवरों में 15 रन ठोक दिए हैं। आरसीबी को जीत के लिए 142 रन चाहिए।
आरसीबी की पारी शुरू हो गई है। उसे जीत के लिए 142 रनों की जरूरत है। स्मृति मंधाना और डैनी वायट पारी की शुरुआत कर रही हैं।
20वें ओवर की तीसरी गेंद पर गार्थ ने अरुंधति रेड्डी को आउट कर दिल्ली की पारी का अंत कर दिया। दिल्ली की पूरी टीम 141 रनों पर ढेर हो गई। आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट रेणुका और इतने ही विकेट जॉर्जिया ने लिए।
दिल्ली ने अपना नौवां विकेट भी खो दिया। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर रेणुका सिंह ने शिखा पांडे को आउट कर दिया।
राधा यादव आउट हो गई हैं। सारा ब्रायस ने उनको 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपने ही गेंद पर कैच आउट कर दिया।
दिल्ली ने अपना सातवां विकेट खो दिया है। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेयरहम ने सारा ब्रायस को आउट कर दिया। बल्लेबाज ने आगे निकल कर बड़ा शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन चूक गईं और ऋचा घोष ने तुरंत उनको स्टम्प कर दिया।
दिल्ली को छठा झटका लग गया है। मैरिजाने कैप भी आउट हो गई हैं। उन्हें बिष्ट ने अपना दूसरा शिकार बनाया। बिष्ट की गेंद पर डेनी व्याट ने उनका कैच लपका।
डेनी व्याट- 12 रन, 13 गेंद
दिल्ली का पांचवां विकेट गिर गया है। जेस जोनासेन पवेलियन लौट गईं हैं। उन्हें एकता बिष्ट ने कनिका आहूजा के हाथों कैच आउट कराया। वह एक रन ही बना सकीं।
एनाबेल सदरलैंड आउट हो गई हैं और इसी के साथ दिल्ली को चौथा झटका लग गया है। रेणुका सिंह ने उन्हें मंधाना के हाथों कैच कराया।
सदरलैंड- 19 रन, 13 गेंद 1x6
आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर मेग लेनिंग आउट हो गईं। एलिसा पैरी ने एक छोटी गेंद फेंकी जिस पर वह पुल करने गईं और डीप स्क्वायर लेग पर गार्थ के हाथों लपकी गईं।
लेनिंग-17 रन, 19 गेंद 3x4
आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर मेग लेनिंग आउट हो गईं। एलिसा पैरी ने एक छोटी गेंद फेंकी जिस पर वह पुल करने गईं और डीप स्क्वायर लेग पर गार्थ के हाथों लपकी गईं।
लेनिंग-17 रन, 19 गेंद 3x4
सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर दिल्ली को दूसरा झटका लग गया। जॉर्जिया वारेहम की गेंद पर जेमिमा स्टंप हो गईं। इसी के साथ लेनिंग और उनकी दूसरे विकेट के लिए की गई 59 रनों की साझेदारी भी टूट गई।
जेमिमा- 34 रन, 22 गेंद 4x4 2x6
दिल्ली का स्कोर 50 के पार हो गया है। पावरप्ले के छह ओवरों के बाद दिल्ली ने एक विकेट खोकर 55 रन बना लिए हैं। कप्तान मेग लेनिंग और जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को संभाल लिया है।
पहले ही ओवर में लगे झटके के बाद दिल्ली को कप्तान मेग लेनिंग और जेमिमा रोड्रिग्स ने संभाल लिया। पांच ओवरों के बाद टीम का स्कोर 40 रनों पर एक विकेट है।
दिल्ली को खराब शुरुआत मिली है। उसकी तूफानी बल्लेबाज शेफाली वर्मा दूसरी ही गेंद पर आउट हो गईं। रेणुका सिंह की गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से मारने के प्रयास में शेफाली वहां खड़ी स्मृति मंधाना को कैच दे बैठीं।
शेफाली वर्मा- 0 रन, 1 गेंद
मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मारिजाने कैप, सारा ब्रायस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मानी
स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनी व्याट, एलिस पैरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वारेहम, एकता बिष्ट, किम गार्थ, वीजे जोश्तिा, रेणुका सिंह
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली की टीम पहले बैटिंग करेगी।
आरसीबी ने पिछले सीजन के फाइनल में कैपिटल्स को मात देकर ही खिताब जीता था, लेकिन फिर भी हेड टू हेड में कैपिटल्स की टीम आगे है। दोनों टीमों के बीच हुए पांच मैचों में से चार में दिल्ली ने जीत हासिल की है जबकि एक में आरसीबी को जीत मिली है।
मौजूदा विजेता आरसीबी ने अपने पहले मैच में गुजरात जायंट्स को हराया था। वहीं दिल्ली ने अपने पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को मात दी थी।
विमंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू से है। दोनों टीमें ने लीग की विजयी शुरुआत की थी। ये दोनों ही टीमों का दूसरा मैच है। दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग और आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना चाहेंगी कि उनकी टीमें अपने विजयी क्रम को जारी रखें।