RCB vs LSG Highlights: डिकॉक-पूरन का बल्ले से हल्ला, मयंक ने फिर बरपाया रफ्तार से कहर, चिन्नास्वामी में लखनऊ की शाही जीत
RCB vs LSG Highlights IPL 2024: आईपीएल 2024 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हराया। लखनऊ से मिले 182 रन के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की पूरी टीम 153 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Royal Challengers Bengaluru vs Lucknow Super Giants Highlights: आईपीएल 2024 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हराया। लखनऊ से मिले 182 रन के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की पूरी टीम 153 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
टीम की ओर से सर्वाधिक 33 रन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए महिपाल लोमरोर ने बनाए, जबकि रजत पाटीदार ने 29 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मयंक यादव ने एकबार फिर रफ्तार से कहर बरपाया और तीन विकेट अपनी झोली में डाले।
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 56 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली। डिकॉक शतक जड़ने से चूके, लेकिन उन्होंने 144 के स्ट्राइक रेट से आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उनके अलावा अंत में निकोलस पूरन ने शानदार बैटिंग की। उन्होंने 21 गेंदों पर नाबाद 40 रन की पारी खेली। पूरन ने 190 के स्ट्राइक रेट से 5 छक्के और 1 चौका लगाया।
लखनऊ की आईपीएल 2024 में यह दूसरी जीत है, तो आरसीबी को इस सीजन की अपनी तीसरी हार का मुंह देखना पड़ा है।
निकोलस पूरन ने लाजवाब कैच लपकते हुए सिराज की पारी का भी अंत कर दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आरसीबी को एकतरफा अंदाज में 28 रन से हरा दिया है। बुरी बात यह है कि लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की पूरी टीम 153 रन पर ही ढेर हो गई है।
13 गेंदों में 33 रन की आतिशी पारी खेलकर महिपाल लोमरोर पवेलियन की ओर लौट रहे हैं। महिपाल के साथ ही आरसीबी की जीत की उम्मीदें भी खत्म सी हो गई है।
मयंक डागर बिना खाता खोले पवेलियन लौट रहे हैं। मयंक रनआउट होकर चलते बने हैं। लखनऊ ने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।
आरसीबी की आखिरी उम्मीद दिनेश कार्तिक को नवीन उल हक ने 4 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। आरसीबी ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया है।
कमाल की बल्लेबाजी महिपाल लोमरोर की तरफ से। पारी के 16वें ओवर से लोमरोर 19 रन बटोरने में सफल रहे हैं। आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर अब 123 रन लग गए हैं। आखिरी 24 गेंदों पर अब आरसीबी को 59 रन बनाने हैं। लोमरोर 8 गेंदों पर 22 रन जड़ चुके हैं और कार्तिक 3 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
रजत पाटीदार को 29 के स्कोर पर मयंक यादव ने पवेलियन की राह दिखा दी है। मयंक आए और एक और विकेट ले गए। आरसीबी की जीत की उम्मीदें अब धूमिल होने लगी हैं।
14 ओवर के बाद आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 103 रन लग चुके हैं। अंतिम छह ओवरों में आरसीबी को अब 79 रन बनाने हैं। रजत पाटीदार 29 रन बनाकर क्रीज पर सेट हैं और उनका साथ महिपाल लोमरोर 5 रन बनाकर दे रहे हैं।
आरसीबी की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। अनुज रावत को मार्कस स्टोइनिस ने पवेलियन की राह दिखा दी है। अनुज 11 रन बनाकर चलते बने हैं।
12वें ओवर का अंत रजत पाटीदार ने छक्के और चौके के साथ किया है। आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर 85 रन लग चुके हैं। रजत 15 गेंदों में 25 रन पर पहुंच गए हैं। अनुज रावत उनका 8 रन बनाकर साथ निभा रहे हैं।
10 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 63 रन लगा दिए हैं। अनुज रावत 4 और रजत पाटीदार 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
कैमरून ग्रीन को 9 रन के स्कोर पर मयंक यादव ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। 58 के स्कोर पर आरसीबी ने अब अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। कमाल की गेंदबाजी इस युवा तेज गेंदबाज के द्वारा।
मयंक यादव ने अपनी पेस से ग्लेन मैक्सवेल को बीट करते हुए आरसीबी के स्टार बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखा दी है। मैक्सवेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट रहे हैं। आरसीबी की टीम बड़ी मुश्किल में है।
रन चुराने के प्रयास में फाफ डू प्लेसी अपना विकेट तोहफे के तौर पर देकर चलते बने हैं। कमाल का थ्रो देवदत्त पडिक्कल की ओर से। डू प्लेसी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं।
एस सिद्धार्थ ने बड़ी मछली को जाल में फंसा लिया है। विराट कोहली 22 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट रहे हैं। आरसीबी ने बड़ा विकेट गंवा दिया है।
4 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर आरसीबी ने 36 रन लगा दिए हैं। कोहली और फाफ डू प्लेसी ने हाथ खोलना शुरू कर दिया है और लखनऊ के गेंदबाज चिन्नास्वामी में अभी से बेबस नजर आ रहे हैं।
तीसरे ओवर का अंत फाफ डू प्लेसी ने लगातार दो दनदनाते हुए चौके के साथ किया है। आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर अब 3 ओवर बाद 25 रन लग गए हैं। डू प्लेसी 14 और विराट कोहली 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
लखनऊ की ओर से एम सिद्धार्थ ने पहला ओवर कमाल का डाला है। इस ओवर में विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी की जोड़ी सिर्फ 3 रन ही बना सकी है।
लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। लखनऊ की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने 81 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा अंत में निकोलस पूरन ने 21 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए। लखनऊ ने आरसीबी को जीत के लिए 182 रन का टारगेट दिया। आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल चमके, जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए
पारी के 19वें ओवर में निकोलस पूरन ने टोप्ली की जमकर धुनाई की। पूरन ने पारी के 19वें ओवर की दूसरी,तीसरी और चौथी गेंद पर सिक्स लगाया।
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर लखनऊ ने पांचवां विकेट गंवाया। आयूष बदोनी को यश दयान ने फाफ डूप्लेसी के हाथों कैच आउट कराया।
18 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 148/5 रहा।
143 रन के स्कोर पर लखनऊ को चौथा झटका लगा। क्विंटन डिकॉक इस दौरान 56 गेंद पर 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्विंटन शतक जड़ने से चूके।
पारी के 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मार्कस इस दौरान 15 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
14 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 3 विकेट खोकर 129 रन रहा।
क्विंटन डिकॉक ने आईपीएल 2024 में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ दिया। 12 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 102 रन रहा। लखनऊ की पारी को क्विंटन डिकॉक ने संभाला।
आरसीबी टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 11 ओवर के बाद 90 रन रहा। क्विंटन डिकॉक (47) और मार्कस स्टोइनिस (8) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
73 रन के स्कोर पर लखनऊ सुपर जायंट्स को दूसरा झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने अनुज रावत के हाथों देवदत्त पडिक्कल को कैच आउट कराया। इस दौरान देवदत्त 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
ग्लेन मैक्सवेल ने 53 रन के स्कोर पर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहला झटका दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने केएल राहुल को मयंक डांगर के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान केएल 14 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
6 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 54/1 रहा
केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को शानदार शुरुआत दिलाई। लखनऊ का स्कोर पांच ओवर के बाद बिना विकेट खोए 46 रन रहा।
आरसीबी का स्कोर तीसरे ओवर के बाद बिना विकेट गंवाए 32 रन रहा। क्विंटन डिकॉक (29) और केएल राहुल (3) रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 2 ओवर के खेल तक बिना किसी विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं। केएल राहुल (2) और क्विंटन (17) रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं।
2 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 19/0
टॉस गंवाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की बैटिंग शुरू हो गई। लखनऊ की तरफ से क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल की जोड़ी क्रीज पर हैं। पहले ओवर में लखनऊ की शुरुआत अच्छी रही।
पहले ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 12/0
लखनऊ- केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।
आरसीबी- फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डूप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। फाफ ने आरसीबी की प्लेइंग 11 में बदलाव किया। रीस टॉप्ले को अल्जारी को जगह मौका मिला है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस के वक्त बताया कि मोहसिन खान की जगह यश ठाकुर को प्लेइंग-11 में जगह मिली।
आरसीबी बनाम लखनऊ के मैच के लिए टॉस प्रक्रिया 7 बजे होगी।
केएल राहुल पर आरसीबी के खिलाफ मैच में सभी की निगाहें रहेंगी। पिछले मैच में केएल राहुल ने लखनऊ टीम की कप्तानी नहीं की थी। राहुल इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे थे और कप्तानी निकोलस पूरन ने की थी। उस मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ की टीम को 21 रन से जीत मिली थी।
आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की टक्कर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर होनी है। टॉस 7 बजे होगा और 7:30 बजे से मैच शुरू होगा।