Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranji Trophy Semifinal: एमपी पर बंगाल का दबदबा कायम, कर्नाटक के खिलाफ सौराष्ट्र मजबूत

    By AgencyEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 10:11 PM (IST)

    Ranji Trophy Semifinal शेल्डन जैक्सन सौराष्ट्र के लिए तीसरे दिन 245 गेंदों में 160 रन बनाकर स्टार परफॉर्मर रहे। वहीं इंदौर में दूसरे सेमीफाइनल में आकाश दीप ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में पांच विकेट लेकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।

    Hero Image
    रणजी ट्रॉफी 2022-23 सेमीफाइनल मैच। फोटो आईएएनएस।

    नई दिल्ली, आईएएनएस। शेल्डन जैक्सन और अर्पित वासवदा के शानदार शतकों ने कर्नाटक के खिलाफ सौराष्ट्र को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। वहीं, बंगाल ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के तीसरे दिन गत चैंपियन मध्य प्रदेश पर हावी रहा। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सौराष्ट्र ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 364 रन बना लिए थे, जो कर्नाटक के खिलाफ सिर्फ 43 रन से पिछड़ रहे थे, जबकि अर्पित वासवदा (नाबाद 112) और चिराग जानी (नाबाद 19) क्रीज पर थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेल्डन जैक्सन सौराष्ट्र के लिए तीसरे दिन 245 गेंदों में 160 रन बनाकर स्टार परफॉर्मर रहे। उन्होंने अर्पित वासवदा के साथ चौथे विकेट के लिए 232 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। इससे पहले कर्नाटक ने दिन की शुरुआत अच्छी की। इसमें विधवथ कावेरप्पा ने विश्वराज जडेजा को 22 रन पर आउट कर दिया। हालांकि, जैक्सन और वासवदा ने सौराष्ट्र की वापसी कराई और उन्हें खेल में नियंत्रण भी दिया। कृष्णप्पा गौतम दिन के दौरान एक विकेट लेने वाले कर्नाटक के एकमात्र अन्य गेंदबाज थे। उन्होंने जैक्सन को चलता किया।

    दूसरे सेमीफाइनल में बंगाल ने जड़ा मध्यप्रदेश पर शिकंजा

    वहीं, इंदौर में दूसरे सेमीफाइनल में आकाश दीप ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में पांच विकेट लेकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। इससे बंगाल ने मध्य प्रदेश पर अपना दबदबा कायम रखा। दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल का स्कोर 2 विकेट पर 59 रन था और उसके सामने 327 रन थे। आकाश ने मध्य प्रदेश की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया। सारांश जैन, रजत पाटीदार, कुमार कार्तिकेय, यश दुबे और अवेश खान के विकेट चटकाए।

    आकाश दीप ने लिया पांच विकेट

    इसके अलावा शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार और ईशान पोरेल ने भी विकेट चटकाए, जिससे बंगाल की टीम 79 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट हो गई। जैन ने 65 रनों की अपनी पारी के साथ एमपी के लिए शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि शुभम शर्मा 44 रन बनाकर नाबाद रहे। जैन और कार्तिकेय ने इसके बाद एक-एक विकेट लिया, लेकिन एमपी के पास मैच में वापसी करना बहुत मुश्किल है।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: पहले 5 विकेट और फिर अर्धशतक, Jadeja ने दिग्गज क्रिकेटर को पछाड़ा; अश्विन की बराबरी की

    यह भी पढ़ें- Smriti Mandhana: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को लगा झटका, पहला मैच नहीं खेल सकेंगी स्मृति मंधाना!

    comedy show banner