Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs SL: डि कॉक की धमाकेदार पारी की बदौलत जीता द. अफ्रीका, सीरीज़ में बनाई 2-0 की बढ़त

    द. अफ्रीका ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

    By Pradeep SehgalEdited By: Updated: Thu, 02 Aug 2018 01:32 PM (IST)
    SA vs SL: डि कॉक की धमाकेदार पारी की बदौलत जीता द. अफ्रीका, सीरीज़ में बनाई 2-0 की बढ़त

    दांबुला, जेएनएन। द.अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दांबुला में खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेहमान टीम ने चार विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में आठ विकेट पर 244 रन का स्कोर बनाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस चुनौती को 42.5 ओवर में छह विकेट पर 246 रन बनाकर हासिल कर लिया।

    डि कॉक ने ठोका शतक

    दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाल क्विंटन डि कॉक ने 78 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 87 रन बनाए। वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 41 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 49, हाशिम अमला ने 43 गेंदों पर 43, ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने 29 गेंदों पर 32 रन और विलेम मुल्डर ने 31 गेंदों पर नाबाद 19 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से अकिला धनंजय ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। सुरंगा लकमल, कासुन रजीथा और थिसारा परेरा को एक-एक विकेट मिला।

    ऐसी रही श्रीलंका की पारी

    इससे पहले, मेजबान श्रीलंका ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 79) और निरोशन डिकवेला (69) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 244 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। मैथ्यूज ने 111 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए। डिकवेला ने 78 गेंदों पर 10 चौके जड़े। थिसारा परेरा ने 19, शेहान जयसूर्या ने 18 और कुसल परेरा ने 12 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एदिले फेहलुकवायो ने 44 रन पर तीन विकेट और लुंगी एनगिदी ने 50 रन पर तीन विकेट लिए। कगिसो रबादा और विलेम मुल्डर को एक-एक विकेट मिला।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें