PSL 2023 के पहले एलिमिनेटर में पेशावर जाल्मी को मिली 12 रन से जीत, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 183 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली। बाबर ने 39 गेंद पर 64 रन बनाए। मोहम्मद हैरिस ने 34 रन की तेज पारी खेली।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के पहले एलिमिनेटर में पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 12 रन से हरा दिया। इस जीत से बाबर आजम के नेतृत्व वाली पेशावर जाल्मी ने दूसरे एलिमिनेटर में जगह बना ली है, जहां उसका सामना लाहौर कलंदर्स से होगा।
बता दें कि पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 183 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली। बाबर ने 39 गेंद पर 64 रन बनाए। मोहम्मद हैरिस ने 34 रन की तेज पारी खेली। पेशावर जाल्मी के कप्तान शादाब खान ने दो विकेट चटकाए।
एलेक्स हेल्स और मकसूद ने खेली अर्धशतकीय पारी
184 रन के जवाब में उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मजबूत शुरुआत की। पहला विकेट रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में गिरा। वह 10 रन बनाकर मुजीब का शिकार बने। एलेक्स हेल्स ने 57 रन की पारी खेली। वहीं, शोहेब मकसूद ने 60 रन बनाए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। हालांकि, अंत में शादाब खान ने 26 रन बनाकर संघर्ष जरूर किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अमेर जमाल और सलमान इर्शद ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट अजमतुल्लाह ओमरजई को मिला।
बाबर ने तोड़ा का क्रिस गेल का रिकॉर्ड
इस्लामाद यूनाइटेड के खिलाफ खेलते हुए पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने 64 रन बनाते ही क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर ने सबसे तेज 9 हजार रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने 249 पारियों में 9000 रन बनाए थे, जबकि बाबर ने केवल 245 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।