PAK vs UAE: फखर जमां के तूफान के बाद अबरार की फिरकी ने निकाला यूएई का दम, पाकिस्तान ने 31 रनों से जीता मैच
फखर जमां और अबरार अहमद के दमदार खेल के दम पर पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज में खेले गए टी20 मैच में यूएई को हरा दिया। फखर ने जहां अपने बल्ले से दम दिखाया तो वहीं अबरार की फिरकी यूएई के बल्लेबाजों पर भारी पड़ गई। फखर ने अर्धशतक जमाया और अबरार ने चार विकेट लिए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने गुरुवार रात खेले गए टी20 ट्राई सीरीज केमुकाबले में यूएई को 31 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पांच विकेट खोकर 171 रन बनाए। यूएई की टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान के लिए फखर जमां ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 44 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन बनाए। यूएई की टीम की तरफ से आलिशान शराफू ने 68 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और इतने ही छक्के मारे। पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद ने चार विकेट लिए।
फखर और नवाज ने संभाला मोर्चा
पाकिस्तान की तरफ से फखर ने दमदार बल्लेबाजी की। उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला। अंत में मोहम्मद नवाज ने भी नाबाद 37 रन बनाते हुए टीम को 150 के पार पहुंचाने में मदद की। साहिबजादा फरहान 28 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। सैम अयूब सिर्फ 11 रन ही बना सके। कप्तान सलमान अली अगा भी सात रन ही बना सके। मोहम्मद हारिस के बल्ले से निकले सिर्फ 14 रन। हसन नवाज भी चार रन ब पाए।
अंत में फिर नवाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फखर का साथ दिया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की जो यूएई को भारी पड़ गई और उसके सामने एक मजबूत लक्ष्य आया।
यूएई की बल्लेबाजी
देखा जाए तो यूएई को शुरुआत तो अच्छी मिली थी। आलिशान और मुहम्मद वसीम ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े थे। वसीम को अबरार ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा और पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। यहां से यूएई के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। एथान डीसूजा नौ रन बनाकर नवाज का शिकार बने। आसिफ खान भी सात रन बना सके। राहुल चोपड़ा को अबरार ने खाता तक नहीं खोलने दिया।
हर्षित कौशिक तीन रन बनाकर अबरार का शिकार बने। हैदर अली 12 रन बनाकर रन आउट हुए। ध्रूव पाराशर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए अबरार के अलावा शाहीन शाह अफरीदी और नवाज को एक-एक विकेट मिले।
यह भी पढ़ें- PAK vs AFG 4th T20I: एशिया कप से पहले लड़खड़ाया पाकिस्तान, अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी ने बुरी तरह रौंद डाला
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को लगा करारा झटका, 33 साल के स्टार खिलाड़ी ने गुस्से में ले लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।