PAK vs SL Live Score: अर्धशतक जमाने के बाद पवेलियन लौटे कामिंडु मेंडिस, श्रीलंका ने खोया सातवां विकेट
PAK vs SL Live Score: बांग्लादेश से मात खाने के बाद श्रीलंकाई टीम आज पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर फाइनल की रेस में बने रहना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान इस मैच में हार जाती है तो फिर उसका फाइनल खेलना मुश्किल हो जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के हाथों मिली हार को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज श्रीलंका के खिलाफ उतर रही है। पाकिस्तानन के लिए ये मैच काफी अहम है क्योंकि अगर उसे इस मैच में हार मिलती है तो फिर उसका फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। वहीं श्रीलंका सुपर-4 में अपना दूसरा मैच खेल रही है। पहले मैच में उसे बांग्लादेश से मात मिली थी। अगर वो ये मैच जीतने में सफल रहती है तो उसका फाइनल खेलने का सपना जिंदा रहेगा।
PAK vs SL Live Score: कामिंडू मेंडिस आउट
श्रीलंका को सातवां झटका लग गया है। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर शाहीन ने उनको एलबीडब्ल्यू किया। श्रीलंका ने रिव्यू लिया जो असफल रहा।
PAK vs SL Live Score: कामिंडुु मेंडिस ने जमाया अर्धशतक
कामिंडु मेंडिस ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन लेकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया।
PAK vs SL Live Score: दो ओवरों में क्या करेगी श्रीलंका
श्रीलंका की पारी के दो ओवर बचे हैं। 18 ओवरों के बाद श्रीलंका का स्कोर छह विकेट खोकर 118 रन है। दो ओवरों में श्रीलंका की कोशिश ज्यादा से ज्यादा रन बना 150 के करीब पहुंचने की होगी।
PAK vs SL Live Score: हसारंगा भी आउट
वानिंदु हसारंगा भी आउट हो गए हैं। उन्हें अबरार ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद अबरार ने हसारंगा वाला ही जश्न मनाया।
PAK vs SL Live Score: 10 ओवरों का खेल खत्म
श्रीलंकाई टीम की पारी के 10 ओवर हो गए हैं। टीम ने 70 रन बनाए हैं लेकिन पांच विकेट खो दिए हैं। आखिरी के चार ओवरों में श्रीलंका की रनगति पर असर पड़ा है।
PAK vs SL Live Score: खाता नहीं खोल सके शनाका
हुसैन ने श्रीलंका को एक और झटका दे दिया है। आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने दासुन शनाका को पवेलियन भेजा। वह हैट्रिक पर थे, लेकिन पूरी नहीं कर पाए।
PAK vs SL Live Score: श्रीलंका ने खोया चौथा विकेट
श्रीलंका ने अपना चौथा विकेट खो दिया है। आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर हुसैन तलत ने असालंका को पवेलियन की राह दिखाई।
PAK vs SL Live Score: पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म हो गया। शुरुआती छह ओवर पाकिस्तान के नाम रहे जिसने तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं श्रीलंका ने इन छह ओवरों में 53 रन बनाए।
PAK vs SL Live Score: कुशल परेरा भी लौटे पवेलियन
श्रीलंका को तीसरा झटका लग गया है। छठे ओवर की दूसरी गेंद पर परेरा ने रऊफ पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन फहीम अशरफ ने उनका अच्छा कैच पकड़ा।
PAK vs SL Live Score: श्रीलंका ने खोया दूसरा विकेट
श्रीलंका ने अपना दूसरा विकेट खो दिया है। शाहीन ने तीसरे ओवर दूसरी गेंद पर निसांका को विकेटकीपर हारिस के हाथों कैच कराया।
PAK vs SL Live Score: श्रीलंका ने दूसरी गेंद पर खोया विकेट
श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उसने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर विकेट खो दिया है। शाहीन शाह अफरीदी ने कुसल मेंडिस को पवेलियन की राह दिखाई।
PAK vs SL Live Score: पाकिस्तान की प्लेइंग-11
सलमान अली अगा (कप्तान), सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमां, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
PAK vs SL Live Score: श्रीलंका की प्लेइंग-11
चरिथ असालंका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसारंगा, महीश थीक्षाणा, दुष्मंथा चामीरा, नुवान तुषारा
PAK vs SL Live Score: पाकिस्तान ने जीता टॉस
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली अगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं श्रीलंका ने दो बदलाव किए हैं।
PAK vs SL Live Score: कुछ ही देर में टॉस
ये मैच अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले का टॉस कुछ ही देर में होगा।
PAK vs SL Live Score: पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच
भारत से मात खाने के बाद पाकिस्तान के लिए श्रीलंका के खिलाफ आज खेला जाने वाला मैच काफी अहम हो गया है। अगर पाकिस्तान ये मैच हारता है तो उसका फाइनल का सपना लगभग खत्म। वहीं श्रीलंका अगर ये मैच जीता जाता है तो फिर उसका फाइनल में जाना लगभग तय है।