Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान ने भारत में होने वाले महिला वर्ल्‍ड कप के लिए किया क्‍वालीफाई, थाईलैंड पर एकतरफा जीत दर्ज की

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 10:26 AM (IST)

    भारत में आगामी महिला वर्ल्‍ड कप हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि पाकिस्‍तान ने टूर्नामेंट के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। पाकिस्‍तान ने वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर्स में थाईलैंड को 87 रन से मात देकर अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। पाकिस्‍तान की टीम वर्ल्‍ड कप के अपने मुकाबले भारत के अलावा किसी अन्‍य स्‍थान पर खेलेगी।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान ने महिला विश्‍व कप के लिए क्‍वालीफाई किया (Pic Credit- PAK Women X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान ने भारत में होने वाले महिला विश्‍व कप के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। पाकिस्‍तान ने विश्‍व कप क्‍वालीफायर्स में थाईलैंड को 87 रन से मात देकर अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की।

    पाकिस्‍तान ने लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में थाईलैंड के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। इसी के साथ तय हो गया है कि भारत में होने वाला विश्‍व कप हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। पाकिस्‍तान अपने मुकाबले भारत के बजाय किसी अन्‍य स्‍थान पर खेलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाईलैंड की दमदार गेंदबाजी

    मैच की बात करें तो पहले बल्‍लेबाजी करने वाली पाकिस्‍तान महिला टीम की बैटर्स को थाईलैंड की गेंदबाजों ने कड़ी चुनौती पेश की। पाकिस्‍तान की महिला बैटर्स को आसानी से रन बनाने को नहीं मिले और नियमित अंतराल में उनके विकेट भी गिरते रहे। मेजबान टीम ने 36वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार किया।

    यह भी पढ़ें: Women's World Cup 2025: मुल्लांपुर को मिली फाइनल की मेजबानी, 8 टीमों के बीच होगी खिताब की जंग

    सना ने खेली कप्‍तानी पारी

    सिदरा अमीन और कप्‍तान फातिमा सना ने पांचवें विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी करके पाकिस्‍तान को संभाला। सिदरा अमीन ने 105 गेंदों में 80 रन बनाए। मगर वो सना थी, जिन्‍होंने रन गति में इजाफा करने की जिम्‍मेदारी उठाई थी। कप्‍तान ने 59 गेंदों में छह चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। पाकिस्‍तान ने 205/6 का स्‍कोर बनाया।

    पाकिस्‍तानी की त्रिमूर्ति का कमाल

    206 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी थाईलैंड ने अच्‍छी शुरुआत की, लेकिन सना, रमीन शमीम और नश्रा संधू की तिकड़ी के सामने उसकी पारी लड़खड़ा गई। इस त्रिमूर्ति के सामने मेहमान टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए।

    छह थाई महिला बैटर्स ने दोहरी संख्‍या में रन जरूर बनाए, लेकिन 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकीं। थाईलैंड की पारी 35वें ओवर में 118 रन पर सिमटी। पाकिस्‍तान ने 87 रन से मैच जीतकर वर्ल्‍ड कप का क्‍वालीफिकेशन पक्‍का किया।

    यह भी पढ़ें: 52 साल में पहली बार... Hayley Matthews ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, स्ट्रेचर पर लौटीं पवेलियन; वापस आकर जड़ा शतक

    comedy show banner
    comedy show banner