Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs Oman: ओमान का डेब्यू रहा खराब, पाकिस्तान ने किया दमदार आगाज; स्पिनर्स ने पैदा किया खौफ

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:37 PM (IST)

    पाकिस्तान टीम ने ओमान को हराकर एशिया कप में शानदार आगाज किया है। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 160 रन बनाए थे। इसके जवाब में ओमान की टीम 67 रन बनाकर सिमट गई। गेंदबाजी में ओमान के खिलाड़ियों ने अपना प्रभाव छोड़ा। वह बल्लेबाजी में पीछे रह गए।

    Hero Image
    पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हराय। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एशिया कप में जीत के साथ आगाज किया। ओमान को पहले ही मैच में 93 रन से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे। इसके जवाब में ओमान की पूरी टीम 16.4 ओवर में 67 रन बनाकर सिमट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान जतिंदर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके सैम अयूब ने ही 24 के स्कोर पर ओमान को दूसरा झटका दिया। 41 और 42 के स्कोर पर क्रमशः तीसरा और चौथा विकेट गिरा। अभी स्कोर में पांच रन जुड़े थे कि विनायक शुक्ला 2 रन बनाकर रन आउट हो गए।

    67 रन पर ऑल आउट हुई टीम

    मुकीक की अगली गेंद पर सेट बल्लेबाज मिर्जा भी पवेलियन लौट गए। 49 के स्कोर पर ओमान ने छह बल्लेबाज गंवा दिए। 50 के स्कोर पर 8 बल्लेबाज आउट हो गए। 52 के स्कोर पर 9वां विकेट गिरा और 67 के स्कोर पर टीम ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।  

    इससे पहले ओमान के खिलाफ एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में शुरुआती झटके के बाद मोहम्मद हारिस (66) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान ने सात विकेट खोकर 160 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरी ही गेंद पर सैम अयूब (0) शाह फैसल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।

    साहिबजादा के साथ हुई 85 रन की साझेदारी

    अयूब ने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। इसके बाद मोहम्मद हारिस और साहिबजादा फरहान (29) ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को संभाला। 10वें ओवर में हारिस ने सुफयान महमूद की गेंद पर डीप मिडविकेट के ऊपर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, फरीहान लय हासिल नहीं कर सके और 11वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर आमिर कलीम (3/31) को कैच थमा बैठे।

    कलीम ने इसके बाद 13वें ओवर में पाकिस्तान को दो बड़े झटके दिए। पहले उन्होंने सेट बल्लेबाज हारिस को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में बोल्ड किया, फिर कप्तान सलमान आगा (0) को फुलटॉस पर हामिद मिर्जा के हाथों कैच कराया। इसके बाद तेज गेंदबाज शाह फैसल (3/34) ने हसन नवाज (9) को आउट कर पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया।

    फखर जमां ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

    17वें ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर 120 पर पांच विकेट हो चुका था। अंतिम ओवरों में मोहम्मद नवाज (19) और फखर जमां (23 नाबाद) ने आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नवाज ने 18वें ओवर में लगातार दो चौके लगाए, जबकि जमान ने भी उसी ओवर में एक चौका जड़ा। नवाज अंतिम ओवर में तेज रन जुटाने के प्रयास में आउट हो गए और जमान अविजित लौटे।

    यह भी पढ़ें- PAK vs Oman: पाकिस्तान की टीम T20I इतिहास में पहली बार करेगी यह काम, एशिया कप 2025 बनेगा ऐतिहासिक पल का गवाह