Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs BAN: सलमान आगा का अर्धशतक और हसन अली का 'पंजा', पाकिस्तान ने बांग्लादेश को घर में रौंदा

    Updated: Thu, 29 May 2025 12:01 AM (IST)

    पाकिस्तान ने तीन टी20I मैच की सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। कराची में खेले गए पहले मैच में मेहमान बांग्लादेश को 37 रन से मात दी। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान सलमान आगा ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। इसके बाद हसन अली ने पांच विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को तहस-नहस कर दिया।

    Hero Image
    पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 37 रन से हराया। फोटो- ICC

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने तीन टी20I मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 37 रन से धूल चटाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 201 रन बनाए। कप्तान सलमान आगा ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 164 रन बनाकर ढेर हो गई। हसन अली ने पांच विकेट चटकाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने लाहौर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। महज एक रन के स्कोर पर सैम अयूब बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। टीम के स्कोर में अभी पांच ही रन और जुड़े थे कि फखर जमान 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। शोरफुल इस्लाम और मेहदी हसन ने बांग्लादेश को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।

    कप्तान ने खेली कप्तानी पारी

    हालांकि, इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और कप्तान सलमान आगा ने टीम को संभाला और स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। हारिस 31 रन बनाकर तंजीम हसन का शिकार बने। सलमान आगा ने 56 रन की पारी खेली। दोनों के आउट होने के बाद हसन नवाज और शादाब खान ने मोर्चा संभाला।

    दोनों ने संभल कर खेलते हुए टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। नवाज ने 44 रन तो शादाब खान ने 48 रन की पारी खेली। इसके चलते पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन का विशाल स्कोर बनाया।

    हसन अली ने लिए पांच विकेट

    इसके जवाब में बांग्लादेश की भी शुरुआत बेहद खराब रही। परवेज हुसैन इमोन 4 रन बनाकर हसन अली का शिकार बने। इसके बाद कप्तान लिटन दास और तंजीद हसन ने पारी को संभाला। हालांकि, बांग्लादेश ने 37 के स्कोर पर हसन (31) का विकेट गंवा दिया। अली पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई। कप्तान लिटन दास भी 48 रन बनाकर आउट हुए।

    तौहीद हृदोय ने 17 का योगदान दिया। हसन अली ने जाकिर अली (36) को आउट कर बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी पारी फेर दिया। हसन अली ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच बल्लेबाजों का शिकार किया, जिससे बांग्लादेश की पारी 19.2 ओवर में 164 रन बनाकर सिमट गई।

    यह भी पढे़ं- PAK vs BAN T20I सीरीज के मैचों का प्रसारण भारत में होगा? जानें कब, कहां और कैसे देखें पहला मुकाबला

    comedy show banner
    comedy show banner