Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK W vs NZ W: पाकिस्‍तान की महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, न्‍यूजीलैंड की धरती पर कर दिया कमाल; 5 साल का सूखा हुआ समाप्‍त

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 01:29 PM (IST)

    पाकिस्तान महिला क्रिकेट और न्यूजीलैंड टीम (PAK W vs NZ W) के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी।

    Hero Image
    PAK W vs NZ W: पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड पर ऐतिहासिक जीत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PAK W vs NZ W: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच को 10 रन से जीतकर इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड को उन्हीं की सरजमीं पर पाकिस्तान ने धूल चटाकर सीरीज में 2-0 से अजये बढ़त के साथ ही कीवी टीम के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज जीती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने घर से बाहर पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम 5 साल से सीरीज जीतने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अब न्यूजीलैंड की धरती पर पाकिस्तान ने ये सूखा खत्म किया है। पाकिस्तान महिला टीम ने इससे पहले 2018 में आखिरी बार घर से बाहर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी।

    PAK W vs NZ W: पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड पर ऐतिहासिक जीत

    दरअसल, पाकिस्तान महिला क्रिकेट और न्यूजीलैंड टीम (PAK W vs NZ W) के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम की शुरुआत सधी हुई थी। पहले 4 ओवर तक पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बनाए थे। इसके बाद पारी के पांचवें ओवर में शावाल जुल्फिकर के रूप में पहले झटका लगा।

    यह भी पढ़ें: IPL Auction 2024: इन 3 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पानी की तरह पैसा बहाएंगी फ्रेंचाइजी! 1 खिलाड़ी पर पहले भी हुई करोड़ों रुपये की बरसात

    पाकिस्तान की तरफ से इसके बाद मुनीबा अली ने टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन वह भी 35 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं, आलिया रियास ने 32 रन की पारी खेली। इस तरह पाकिस्तान की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए।

    इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। कीवी टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। मैडी ग्नीन ने 18 रन और जोर्जिया के बल्ले से 28 रन निकले। हन्ना रो ने 33 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से फतिमा ने 3 विकेट झटके, जबकि सदिया इकबाल ने 2 विकेट चटकाए।

    comedy show banner