PAK vs SL Highlights: श्रीलंका ने जीता मुकाबला, 17 सितंबर को भारत के साथ होगा फाइनल मुकाबला
Asia Cup 2023 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ। श्रीलंका ने 2 विकेट से मैच अपने नाम किया और अब फाइनल में टीम भारत से भिड़ेगी। पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो गई है

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम के बीच एशिया कप 2023 का सुपर 4 मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत पहले ही एशिया कप के फाइनल में अपनी एंट्री कर चुका है। विजेता टीम श्रीलंका का मुकाबला अब 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक और फखर जमान ने पारी का आगाज किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 9 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और अब्दुल्ला ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 70 गेंदों में 64 रन जोड़े। बाबर 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन अब्दुल्ला ने 3 चौकों और छक्कों के साथ अर्धशतक जड़ा।
बाद में मोहम्मद रिजवान ने इफ्तिखार अहमद के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 78 गेंदों में 108 रन जोड़े। रिजवान ने 117.81 के स्ट्राइक रेट से 73 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 86 की दमदार पारी खेली। इफ्तिखार ने भी 47 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। पाकिस्तान ने 42 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 252 रन बनाए। गेंदबाजी में श्रीलंका के लिए मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 3, प्रमोद मदुशन ने 2, महीश थीक्षाना और दुनिथ वेलाालगे ने 1-1 विकेट लिया।
253 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 20 रन पर कुसल परेरा के रूप में 17 के निजी स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। टीम के सबसे ज्यादा कुसल मेंडिस ने 87 गेंदों में 104 के स्ट्राइक रेट से 8 चौके और 1 छक्के के साथ 91 रन बनाए। मेंडिस ने पथुम निसांका के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इसके बाद मेंडिस ने सदीरा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े।
सदीरा भी अपने अर्धशतक से चूक गए और 4 चौके लगाकर 48 रन बनाए। चरिथ असलंका ने श्रीलंका के मैच विनिंग पारी खेली और 47 गेंदों में 104 के स्ट्राइक रेट के साथ 3 चौके और 1 छक्के के साथ 49 रन बनाकर टीम को अंतिम ओवर में 2 विकेट से जीत दिलाई। इसके अलावा कोई भी गेदबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा इफ्तिखार अहमद ने 3,शाहीन अफरीदी ने 2 और शादाब खान ने एक विकेट लिया
Pakistan vs Sri Lanka Live Match: PAK vs SL: पाकिस्तान की प्लेइंग-11 (Pakistan Playing 11)
पाकिस्तान- फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान
PAK vs SL: श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11 (Sri Lanka Predicted Playing 11)
श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालगे, महीश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना
श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में 2 विकेट से जीत दर्ज कर ली। अब श्रीलंका का मुकाबला फाइनल में 17 सितंबर को भारत से होगा। पाकिस्तान की टीम एशिया कप से बाहर हो गई है।
पाकिस्तान की मैच में वापसी हुई है। शाहीन अफरीदी ने एक के बाद एक दो विकेट चटकाए। पहले धनंजय डी सिल्वा और दुनिथ वेलालगे पवेलियन लौट गए।
श्रीलंका को जीत के लिए 8 रन की जरूरत।
श्रीलंका का चौथा विकेट कुसल मेंडिस के रूप में गिरा। 91 के निजी स्कोर पर मेंडिस पवेलियन लौट गए। 35 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 252 पर 4 विकेट है।
श्रीलंका को जीत के लिए 37 रन जी जरूरत है।
श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा और सदीरा पवेलियन लौट गए हैं। सदीरा ने मेंडिस के साथ मिलकर 100 रन जोड़े। हालांकि अर्धशतक पूरा करने से चूक गए हैं सदीरा।
30 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 187 पर 3 विकेट है। श्रीलंका को जीत के लिए 69 रन की जरूरत है।
28वें ओवर में शाहीन अफरीदी गेंदबाजी करने आए। गेंद सीधा सदीरा के हेल्मेट पर लगी। मैदान पर जांच के लिए फिजियो पहुंचे। कुछ देर बाद सधीरा खेलने के लिए स्ट्राइक पर लौटे।
28 ओवर के बाद 175 पर 2 श्रीलंका। जीत से सिर्फ 77 रन दूर श्रीलंका।
सदीरा और कुसल ने तीसरे विकेट के लिए धमाकेदार साझेदारी की। दोनों ने अब तक 90 रन जोड़े हैं। श्रीलंका का स्कोर 27 ओवर के बाद 167 पर 2 विकेट है।
जीत से सिर्फ 85 रन दूर है श्रीलंका।
कुसल मेंडिस ने जड़ा अर्धशतक। श्रीलंका की शुरुआत बेशक धीमी रही, लेकिन बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया और पारी को जल्द पटरी पर वापस लाया। श्रीलंका को 20 ओवर में जीत के लिए 117 रन की जरूरत है।
22 ओवर के बाद टीम का स्कोर 135 पर 2 विकेट है।
पाथुम निसंका को शादाब खान ने अपना शिकार बनाया और पवेलियन भेजा। निसंका 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। श्रीलंका का स्कोर 15 ओवर के बाद 89 पर 2 विकेट है।
श्रीलंका का पहला विकेट जल्द गिरने के बाद पाथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने पारी को संभाला। 10 ओवर के बाद 64 पर 1 विकेट टीम का स्कोर है।
253 रन के लक्ष्य का पीछा करने उथरी श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही। 20 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा और कुसल परेरा पवेलियन लौट गए। कुसल मेंडिस आए हैं क्रीज पर।
4 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 32 पर 1 विकेट है।
बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान ने 252 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 86 रन बनाए। पथिराना को तीन विकेट मिले। प्रदीप मदुशन को दो विकेट मिले। श्रीलंका को फाइनल में पहुंचने के लिए 253 रन बनाने हैं।
पाकिस्तान को छठवां झटका लगा। पथिराना ने इफ्तिखार को कप्तान शनाका के हाथों कैच आउट करवाया। पथिराना ने तीन विकेट लिए। रिजवान 77 रन बनाकर खेल रहे।
41 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 242/6
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक जड़ा। इफ्तिखार के साथ मिलाकर टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचा दिया। दोबारा हुई बारिश के चलते मैच में 3 ओवर और कट कर दिए गए हैं। यह मैच अब 42-42 ओवर का है।
36 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 192/5
अब्दुल्लाह शफीक ने 65 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। शफीक ने धनंजय डी सिल्वा द्वारा किए पारी के 21वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, शफीक इस पारी को बड़ा बनाने में नाकाम रहे और पाथिराना की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग में प्रमोद मधुशन को आसान कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। अब्दुल्लाह शफीक ने 69 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाए।
22 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 100/3। मोहम्मद रिजवान 11* और मोहम्मद हैरिस 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
दुनीथ वेलालागे ने पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को करारा झटका दिया। वेलालागे ने ऑफ स्टंप से गेंद को स्पिन कराया और बाबर आजम बीट हुए। विकेटकीपर मेंडिस ने गेंद पकड़ते ही गिल्लियां बिखेरी। रीप्ले में नजर आया कि बाबर आजम का पिछला पैर हवा में था और मेंडिस ने सफल स्टंपिंग की। पाकिस्तान को जोरदार झटका लगा। बाबर आजम ने 35 गेंदों में तीन चौके की मदद से 29 रन बनाए।
16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 73/2। अब्दुल्लाह शफीक 37* और मोहम्मद रिजवान 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जिम्मेदारी संभाली है। शफीक के साथ मिलकर पारी को संवारने जुटे हैं।
10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 40/1
पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर प्रमोद मदुशन ने श्रीलंका को पहली सफलता दिला दी। फखर जमान को क्लीन बोल्ड कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी करने आए हैं।
4.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर- 13/1
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना
श्रीलंका की टीम जीत के लिए 42 ओवर में 253 रन की जरूरत है। पाथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने पारी का आगाज किया। बारिश के कारण मैच में ओवर कम किए गए हैं। जीतने वाली टीम 17 सितंबर को भारत के साथ फाइनल में भिड़ेगी।
कोलंबो में बारिश थम गई है। अंप्यार मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। ऐसे में 5 बजे टॉस होगा और 5.15 पर मैच शुरू किया जाएगा। दोनों टीमें 45-45 ओवरों का मैच खेलेंगी।
कोलंबों में जोरदार बारिश हो रही है। ऐसे में अभी बारिश के रूकने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। अगर कुछ और समय तक बारिश नहीं रूकती है तो मैच के ओवर कम किए जाएंगे।
कोलंबो में बादल और घने हो गए हैं और पूरे मैदान पर कवर्स डाले गए हैं। प्लडलाइट्स को ऑन किया गया औऱ मैदान में पूरे तरह से काला अंधेरा छाया है।
कोलंबो में बारिश रुक चुकी है। मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं। टॉस 2 बजकर 50 मिनट पर होगा।
कोलंबो में बारिश रूक गई है। मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं। अगर बारिश पूरी तरह से रूक जाती है तो टॉस 2:50 बजे होगा। वहीं मैच की पहली गेंद 3 बजकर 15 मिनट पर डाली जाएगी।
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले कोलंबो में बारिश ने दस्तक दे दी है। इसकी वजह से टॉस में देरी हो गई है। पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। पाकिस्तानी फैंस के चेहरों पर एक डर सता रहा है।
कोलंबो में बारिश की वजह से टॉस में देरी हो सकती है। पूरे मैदान को कवर्स से ढका गया है।
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मैच स पहले कोलंबो में झमाझम बारिश हो रही है। मैदान और पिच को कवर्स से ढक दिया गया है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही है।
श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ी है। टीम में हारिस रऊफ चोटिल होने के चलते मैच नहीं खेल पाएंगे। वहीं, नसीम शाह चोटिल होने के चलते एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ हारिस की जगह प्लेइंग-11 में जमान खान को मौका मिला है। बता दें कि जमान खान ने वनडे में अब तक डेब्यू नहीं किया है।
PAK vs SL: पाकिस्तान की प्लेइंग-11 (Pakistan Playing 11)
पाकिस्तान- मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और जमान खान।
PAK vs SL: श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11 (Sri Lanka Predicted Playing 11)
पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, दुनीथ वेलालगे, महीश थीक्षणा, कसुन रजित और मथीश पाथिराना।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में 68 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरा कर लेंगे।
बता दें कि कोलंबो में पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के मैच में बारिश के होने की पूरी संभावना है। ऐसे में अगर ये मैच बारिश की वजह से धुल जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा और बेहतर रनरेट के हिसाब से श्रीलंका टीम बाजी मार जाएगी, क्योंकि उसका पाकिस्तान से अच्छा रनरेट है।
वनडे में PAK vs SL (दोनों टीमों) के हेड-टू-हेड के बारे में बात करें तो दोनों टीमों के बीच 155 मैच खेले गए है, जिसमें पाकिस्तान ने 92 मैच जीते है, जबकि श्रीलंका ने 58 मैच अपने नाम किए। एक मैच टाई और 4 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका।
कोलंबो में खेले जाने वाले पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के मैच में बारिश खलल डाल सकती है। वेदर रिपोर्ट के अनुसार आज 96 प्रतिशत बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में आज पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होना है। ये मैच दोनों टीमों के सुपर-4 स्टेज का आखिरी मैच है। इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें पूरी कोशिशें करेगी, क्योंकि ये मैच जीतने वाली टीम एशिया कप के फाइनल में प्रवेश करेगी। जहां उसका सामना टीम इंडिया से होगा। बता दें कि टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप के फाइनल में एंटर किया था।