PAK vs NZ Highlights: न्यूजीलैंड ने जीत के साथ किया चैंपियंस ट्रॉफी का शंखनाद, पाकिस्तान घर में हुआ शर्मसार
Pakistan vs New Zealand Highlights: न्यूजीलैंड ने बुधवार को पाकिस्तान को 60 रन से मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजयी आगाज किया। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने बुधवार को पाकिस्तान को 60 रन से मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजयी आगाज किया। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
पाकिस्तान की जीत में विल यंग (107), कप्तान टॉम लैथम (118) और ग्लेन फिलिप्स (61) चमके। कीवी गेंदबाजों विलियम ओ रुड़की (3 विकेट) और मिचेल सैंटनर (2 विकेट) ने भी कमाल का प्रदर्शन किया।
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
321 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। सउद शकील (6) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (3) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटे। इसके बाद बाबर आजम (64) और फखर जमान (24) ने 47 रन की साझेदारी की। तब ब्रेसवेल ने जमान को बोल्ड करके पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया।
बाबर आजम ने सलमान अली आघा (42) के साथ 58 रन जोड़े। स्मिथ ने आघा को ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। तैयब ताहिर (1) आए और चले गए। बाबर आजम की धीमी पारी का अंत सैंटनर ने किया। विलियमसन ने बाबर का आसान कैच लपका।
खुशदिल की पारी गई बेकार
पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह ने 49 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। शाहीन अफरीदी (14), हैरिस रउफ (19) छोटी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। शाह को रुड़की ने ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट कराया। नसीम शाह (13) को हेनरी ने क्लीन बोल्ड करके पाकिस्तान की पारी का अंत किया।
न्यूजीलैंड की तरफ से विलियम ओ रुड़की और कप्तान मिचेल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट चटकाए। मैट हेनरी को दो विकेट मिले। माइकल ब्रेसवेल और नाथन स्मिथ को एक-एक सफलता मिली।
न्यूजीलैंड की धाकड़ बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेवोन कॉनवे (10) और केन विलियमसन (1) जल्दी-जल्दी आउट हुए। डैरिल मिचेल (10) को हैरिस रउफ ने पवेलियन की राह दिखाई। फिर विल यंग (107) और कप्तान टॉम लैथम (118) ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। यंग को नसीम शाह ने आउट किया।
इसके बाद लैथम अंत तक नाबाद रहे, लेकिन इससे पहले उन्हें ग्लेन फिलिप्स (61) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की। फिलिप्स ने केवल 39 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन बनाए। लैथम ने 104 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 118 रन बनाए। विल यंग ने 113 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 107 रन बना सके।
पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हैरिस रउफ को दो-दो विकेट मिले। अबरार अहमद के खाते में एक विकेट आया।
Pakistan Vs New Zealand Live Score: पाकिस्तान की शर्मनाक हार
न्यूजीलैंड ने बुधवार को पाकिस्तान को 60 रन से मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजयी आगाज किया। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
Pakistan Vs New Zealand Live Score: खुशदिल शाह ने लगाया अर्धशतक
खुशदिल शाह के रूप में पाकिस्तान को 8वां झटका लगा। उन्होंने 49 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का भी लगाया। विलियम ओरूर्के ने उनका विकेट चटकाया।
Pakistan Vs New Zealand Live Score: पाकिस्तान का 7वां विकेट गिरा
पाकिस्तान का 7वां विकेट गिर गया है। शाहीन शाह अफरीदी ने 13 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 1 सिक्स भी लगाया।
PAK vs NZ Live Score: शाह-अफरीदी क्रीज पर जमे
खुशदिल शाह और शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान की पारी को संभालने की कोशिश की है। दोनों के बीच खबर लिखे जाने तक 34 रन की साझेदारी हो चुकी है। न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की लगाम कस रखी है। वह आसानी से रन नहीं बनाने दे रहे हैं।
39 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 187/6। खुशदिल शाह 36* और शाहीन अफरीदी 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs NZ Live Score: बाबर आजम की पारी समाप्त
न्यूजीलैंड की टीम ने जीत की तैयारी कर ली है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर आजम को अपना शिकार बनाया। बाबर आजम ने सैंटनर की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहे। बल्ले के ऊपरी हिस्से पर गेंद लगकर हवा में गई और विलियमसन ने बेहद आसान कैच लपका। बाबर आजम ने 90 गेंदों में छह चौके व एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए।
34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 153/6। खुशदिल शाह 12* और शाहीन शाह अफरीदी 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Pakistan Vs New Zealand Live Score: तैयब ताहिर भी लौटे पवेलियन
पाकिस्तान बैकफुट पर जा चुका है। मिचेल सैंटनर ने पारी के 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर तैयब ताहिर को पवेलियन की राह दिखाई। सैंटनर ने तेज गति की गेंद डाली, जिस पर तैयब ने शॉट खेला। विलियमसन ने मिडविकेट पर आसान कैच लपका। तैयब ताहिर ने 5 गेंदों में 1 रन बनाया। उनके आउट होने पर खुशदिल शाह क्रीज पर आए। इस ओवर में 2 रन बने और एक विकेट आया।
32 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 130/5। बाबर आजम 52* और खुशदिल शाह 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs NZ Live Score: बाबर का पचासा, सलमान लौटे पवेलियन
बाबर आजम ने 81 गेंदों में पांच चौके की मदद से अपना 35वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने स्मिथ द्वारा किए पारी के 31वें ओवर की पहली गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। आजम ने 81 गेंदों में पांच चौके की मदद से पचासा पूरा किया। हालांकि, इसी ओवर में उसे तगड़ा झटका लगा। चौथी गेंद पर सलमान अली आघा को स्मिथ ने मिडविकेट पर ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट कराया। सलमान अली आघा ने 28 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए। सलमान के आउट होने पर तैयब ताहिर क्रीज पर आए। इस ओवर में 4 रन बने और एक विकेट आया।
31 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 128/4। तैयब ताहिर 1* और बाबर आजम 51* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs NZ Live Score: बाबर-सलमान पाकिस्तानी पारी संवारने में जुटे
बाबर आजम और सलमान अली आघा पाकिस्तान की पारी को संवारने में जुटे हुए हैं। पाकिस्तान के लिए जीत की कौड़ी जरूर दूर है क्योंकि मेजबान बल्लेबाजों में आक्रमकता की कमी नजर आ रही है व उस पर रन रेट का दबाव बढ़ रहा है। न्यूजीलैंड के गेंदबाज अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहे हैं।
28 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 104/3। बाबर आजम 44* और सलमान अली आघा 26* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK Vs NZ Live Score: फखर जमान को माइकल ब्रेसवेल ने किया बोल्ड
20वें ओवर में मिले जीवनदान का फखर जमान (Fakhar Zaman) लाभ नहीं उठा पाए। 21वें ओवर में Michael Bracewell ने उन्हें बोल्ड किया। फखर ने 41 गेंदों का सामना किया और 24 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके भी लगाए।
Pakistan Vs New Zealand Live Score: पाकिस्तान की धीमी शुरुआत
20 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन है। बाबर आजम 47 गेंदों पर 32 रन और फखर जमान 40 गेंदों र 24 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। 20वें ओवर में फखर को जीवनदान मिला। डोवन कॉनवे ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया। पाकिस्तान को अभी भी जीत के लिए 255 रन चाहिए हैं।
Pakistan Vs New Zealand Live Score: फखर जमान चोट से परेशान
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमान चोट से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। ग्लेन फिलिप्स द्वारा किए पारी के 14वें ओवर में एक बाउंड्री जमाने के बाद वह कमर दर्द से जूझते हुए दिखे। पाकिस्तान के फिजियो मैदान पर फखर जमान से बातचीत कर रहे हैं। पाकिस्तानी फैंस को राहत मिली कि फखर जमान ने बाहर जाने के बजाय अपनी बल्लेबाजी करना जारी रखा। वह बाबर आजम के साथ कीवी टीम से लड़ाई कर रहे हैं।
14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 41/2। बाबर आजम 22* और फखर जमान 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK Vs NZ Live: विलियम ओ रुड़की ने किया रिजवान का शिकार
पाकिस्तान को मोहम्मद रिजवान के रूप में दूसरा झटका लगा है। विलियम ओ रुड़की ने पारी के 10वें ओवर की आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट लेंथ की डाली, जिस पर रिजवान ने बैकवर्ड प्वाइंट पर कट शॉट खेला। ग्लेन फिलिप्स ने बैकवर्ड प्वाइंट पर शानदार कैच लपका। मोहम्मद रिजवान ने 14 गेंदों में 3 रन बनाए। रिजवान के आउट होने के बाद फखर जमान क्री पर आए। इस ओवर में 1 रन बना और एक विकेट आया।
10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 22/2। बाबर आजम 12* और फखर जमान 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Pakistan Vs New Zealand Live Score: पाकिस्तान की खराब शुरुआत
न्यूजीलैंड द्वारा मिले 321 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। विलियम ओ रुड़की ने पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर सउद शकील को अपना शिकार बनाया। रुड़की ने फुल लेंथ पर गेंद डाली, जिस पर शकील ने हवाई शॉट खेला। थर्ड मैन पर हेनरी ने दाएं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। सउद शकील ने 19 गेंदों में 6 रन बनाए। इस ओवर में 3 रन बने और एक विकेट आया।
4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 8/1। मोहम्मद रिजवान 0* और बाबर आजम 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK Vs NZ Live Score: पाकिस्तान की सलामी जोड़ी मैदान पर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 320 रन बनाए। कीवी टीम 321 रन चेज करने मैदान पर उतरी है। साउद शकील और बाबर आजम मैदान पर आए हैं। पहले ओवर में मैट हेनरी ने 1 रन दिया।
Pakistan Vs New Zealand Live Score: पाकिस्तान को मिला 321 रन का लक्ष्य
टॉम लैथम (118*) और विल यंग (107) व ग्लेन फिलिप्स (61) की उम्दा पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान को जीतने के लिए 321 रन का लक्ष्य दिया है। न्यूजीलैंड ने कराची में पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए। लैथम के साथ माइकल ब्रेसवेल क्रीज पर रहे। पारी का आखिरी ओवर हैरिस रउफ ने डाला, जिसमें उन्होंने ग्लेन फिलिप्स को फखर जमान के हाथों कैच आउट कराया। फिलिप्स ने 39 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हैरिस रउफ को दो-दो विकेट मिले। अबरार अहमद के खाते में एक विकेट आया।
Pakistan Vs New Zealand Live Score: फिलिप्स ने 34 गेंदों में लगाया अर्धशतक
तूफानी बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने 34 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। इस दौरान वह 4 छक्के और 1 चौका लगा चुके हैं। वह तेजी से कीवी टीम का स्कोर 350 के करीब ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
Pakistan Vs New Zealand Live Score: लैथम का शतक पूरा
टॉम लैथम ने अपने वनडे करियर का आठवां शतक जड़ा। उन्होंने शाहीन अफरीदी द्वारा किए पारी के 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना सैकड़ा पूरा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 95 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से शतक पूरा किया। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने लगातार दो छक्के जड़े। दोनों ही सिक्स उन्होंने लेग साइड में उड़ाए। इस ओवर में 18 रन बने।
47 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 282/4। टॉम लैथम 100* और ग्लेन फिलिप्स 46* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs NZ Live Score: टॉम लैथम शतक के करीब
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स ने रन गति बढ़ा ली है, जिससे टीम ने 250 रन का स्कोर पार कर लिया है। 45 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और कीवी फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनके कप्तान शतक पूरा करें।
45 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 256/4। ग्लेन फिलिप्स 32* और टॉम लैथम 88* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Pakistan Vs New Zealand Live Score: नसीम शाह ने विल यंग का किया शिकार
पाकिस्तान के हाथ लंबे समय के बाद सफलता लगी है। नसीम शाह ने पारी के 38वें ओवर में शतकवीर विल यंग को पवेलियन भेजा। शाह ने लेंथ बॉल डाली, जिस पर यंग ने हवाई शॉट खेला। डीप मिडविकेट पर स्थानापन्न खिलाड़ी फहीम अशरफ ने अच्छा कैच लपका। विल यंग ने 113 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए। यंग के आउट होने पर ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर आए।
38 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 193/4। टॉम लैथम 58* और ग्लेन फिलिप्स 1* रन बनाकर खेल रह
Pakistan Vs New Zealand Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले कीवी बल्लेबाज
चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जमाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज
- 145* - नाथन एस्टल बनाम अमेरिका, द ओवल, 2004
- 102* - क्रिस कैर्न्स बनाम भारत, नैरोबी, 2000 फाइनल
- 100 - केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2017
- 100* - विल यंग बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025*
PAK vs NZ Live Score: विल यंग ने जड़ा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला शतक
विल यंग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला शतक जमा दिया है। उन्होंने अबरार अहमद द्वारा किए पारी के 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर अपना चौथा वनडे शतक पूरा किया। यंग ने कराची में 107 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से सैकड़ा पूरा किया।
35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 175/3। टॉम लैथम 49* और विल यंग 101* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Pakistan Vs New Zealand Live Score: न्यूजीलैंड 150 रन के पार
विल यंग और टॉम लैथम के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। विल यंग अपने शतक के करीब पहुंच गए हैं। कीवी टीम की स्थिति मजबूत है और वह 150 रन के पार पहुंच गए हैं।
32 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 159/3। विल यंग 96* और टॉम लैथम 39* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs NZ Live Score: यंग-लैथम की अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट गंवाने के बाद अपनी स्थिति संभाल ली है। युवा विल यंग को कप्तान टॉम लैथम का साथ मिला और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। पाकिस्तान को चौथे विकेट की तलाश है जबकि कीवी टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है।
27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 124/3। विल यंग 80* और टॉम लैथम 20* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK Vs NZ Live Score: हारिस ने किया डेरिल मिचेल का शिकार
17वें ओवर की दूसरी गेंद पर डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) कैच आउट हुए। हारिस रऊफ (Haris Rauf) की गेंद पर मिचेल ने शाहीन अफरीदी को कैच थमा दिया। उन्होंने 24 गेंदों पर 10 रन बनाए। इस दौरान मिचले कोई बाउंड्री नहीं लगा पाए। 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन है। विल यंग 50 और टॉम लाथम 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
Pakistan Vs New Zealand Live Score: 15 ओवर का खेल समाप्त
15 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 71 रन है। विल यंग (Will Young) 48 और डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 31 रन की साझेदारी हो चुकी है। ड्रिंक्स ब्रेक का समय हो गया है।
PAK Vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका
40 रन की भीतर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिर गया है। नसीम शाह ने केन विलियमसन को मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया। केन ने 2 गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाया। अब विल यंग का साथ देने के के लिए डेरिल मिचेल मैदान पर आए हैं।
PAK Vs NZ Live Match Score: अबरार अहमद ने पाकिस्तान को दिलाई पहली सफलता
पाकिस्तान को लेग स्पिनर अबरार अहमद ने पारी के आठवें ओवर में पहली सफलता दिलाई। उन्होंने तीसरी गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को क्लीन बोल्ड किया। अबरार ने कैरम बॉल का सहारा लेकर कॉनवे की पारी का अंत किया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने 17 गेंदों में दो चौके की मदद से 10 रन बनाए। डेवोन कॉनवे के आउट होने के बाद केन विलियमसन क्रीज पर आए। इस ओवर में एक रन बना और एक विकेट आया।
8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 40/1। विल यंग 27* और केन विलियमसन 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Pak vs Nz Live Score: विल-कॉनवे की शानदार शुरुआत
चार ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट गंवाए 24 रन रहा। डेवोन कॉनवे (9) और विल यंग (15) रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK Vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम की बैटिंग शुरू हो गई है। पारी के पहले ओवर में कीवी टीम की तरफ से डेवोन कॉनवे और विल यंग बैटिंग करने पहुंचे। पारी की दूसरी गेंद पर फील्डिंग कर रहे फखर जमान गेंद को रोकने के चक्कर में अपने घुटने को इंजर्ड करवा बैठे। दर्द महसूस करते हुए वह मैदान से बाहर चले गए। कामराम गुलाम को उनकी जगह मैदान पर भेजा है।
Pak vs Nz Live Score: ओपनिंग मैच के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (सी), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरूर्के
PAK Vs NZ Live Score: पाकिस्तान की प्लेइंग-11
फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
PAK vs NZ Live Score: पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में हारिस रऊफ की वापसी हुई।
Pak vs Nz Live Score: थोड़ी देर में होगा टॉस
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच खेला जाना है। इस मैच का टॉस कुछ ही मिनट में होना है।
Pak vs Nz Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी
8 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हो रही है। पाकिस्तान साल 1996 के बाद पहली बार आईसीसी इवेंट को होस्ट कर रहा है।
Pak vs Nz Live Score: Champions Trophy 2025 के ग्रुप
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
Pak vs NZ Live Score: ये फैंटेसी टीम बनी सकते हैं आप
- विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान
- बैटर- बाबर आजम (कप्तान), डेवन कॉनवे, फखर जमान, केन विलियमसन, सऊद शकील
- ऑलराउंडर्स- माइकल ब्रेसवेल
- बॉलर्स- शाहीन अफरीदी (उप-कप्तान), नसीम शाह, मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर
PAK vs NZ Live Score: कब शुरू होगा पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का मैच?
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से होगी। जबकि टॉस 2 बजे होगा।
PAK vs NZ Live Score: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 118 वनडे मैच खेले गए, जिसमें पाकिस्तान ने 61 बार जीत हासिल की, जबकि कीवी टीम ने 53 मैच में जीत दर्ज की। तीन वनडे मैच का नतीजा नहीं निकला और मैच टाई रहा।
Pak vs Nz Live Score: कहां देख सकते हैं पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का लाइव मैच?
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच टीवी पर फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
Pak vs Nz Live Score: कैसा है कराची का मौसम?
पाकिस्तान के कराची का मौसम मैच खेलने के लिए सही है। मैच के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं हैं। मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस दौरान तापमान वेदर डॉट कॉम के हिसाब से 29 डिग्री रहने की उम्मीदें हैं। मैच के दौरान रात में तापमान गिरकर 24 डिग्री तक पहुंच सकता है।
Pak vs Nz Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन?
चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर-
1. क्रिस गेल- 791 रन
2. महेला जयावर्धन- 742 रन
3. शिखर धवन- 701 रन
4. कुमार संगकारा- 683 रन
5. सौरव गांगुली- 665 रन
Pak vs Nz Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार क्या हुआ था?
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आखिरी बार 2017 में हुआ था। जब पाकिस्तान की टीम ने भारत को हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था।
Pak vs Nz Live Score: दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इतिहास में 3 बार भिड़त हो चुकी है, जिसमें पाकिस्तान ने एक बार भी जीत हासिल नहीं की। साल 2000, 2006 और 2009 में इन दोनों के बीच मुकाबले हुए है। अब दोनों ही टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में चौथी बार आमना-सामना करेगी।
Pak vs Nz Live Score: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पाकिस्तान-फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ
न्यूजीलैंड- विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, नाथन स्मिथ/जैकब डफी, विल ओरूर्के
Pak vs Nz Live Score: बेन सीयर्स और लॉकी फर्ग्यूसन टूर्नामेंट से बाहर
न्यूजीलैंड की टीम बेस सीयर्स और लॉकी फर्ग्यूसन के बिना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलेगी, क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।जैकब डफी और काइल जेमिसन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है।
Pak vs Nz Live Score: 29 साल बाद पहली बार आईसीसी इवेंट होस्ट कर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान को 29 साल बाद पहली बार आईसीसी इवेंट को होस्ट करने का मौका मिला है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, जबकि सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम को अपने मैच दुबई में खेलने की परमिशन मिली है।