Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs NZ 2nd ODI: Fakhar Zaman के तूफान में उड़ी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान ने सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 30 Apr 2023 12:10 PM (IST)

    Pakistan Beat New Zealand By 7 Wickets PAK vs NZ 2nd odi।रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूस ...और पढ़ें

    Hero Image
    Pakistan Beat New Zealand By 7 Wickets PAK vs NZ 2nd odi।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Pakistan Beat New Zealand By 7 Wickets PAK vs NZ 2nd odi।रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 अप्रैल को खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम ने 48.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।

    PAK vs NZ 2nd ODI: डेरिल मिचेल के बल्ले से निकला सीरीज का दूसरा शतक

    दरअसल, न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 22 गेंदों पर 19 रन बनाए। इसके बाद चैड वॉवेस ने अर्धशतकीय पारी खेली। उनके और डेरिल मिचेल के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई।

    डेरिल ने दूसरे वनडे में भी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए 119 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 129 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान टॉम लैथम ने 85 गेंदों में 98 रनों की पारी खेलकर टीम को अहम योगदान दिया। वहीं, पाकिस्तान गेंदबाज हरिस रऊफ ने 10 ओवर में 78 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, नसीम शाह को एक सफलता मिली।

    PAK vs NZ 2nd ODI: फखन जमान ने खेली धुआंधार शतकीय पारी

    इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम (PAK vs NZ 2nd ODI) ने फखर जमान और ईमाम उल हक की शानदार बल्लेबाजी के दम पर लक्ष्य हासिल किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 66 रनों की तूफानी साझेदारी हुई। ईमाम के आउट होने के बाद फखर जमान ने पारी को संभाला और बाबर आजम के बीच 135 रनों की साझेदारी हुई।

    बाबर आजम ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 65 रनों की पारी खेली। फखर मान ने 144 गेंदों में 17 चौके और 6 छक्कों की मदद से 180 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं मोहम्मद रिजवान ने भी बल्ले से अहम योगदान देत हुए 41 गेंदो में 54 रन बनाए।

    बता दें कि फखर जमान ने वनडे क्रिकेट में 180 और उससे ज्यादा रनों की पारी कुल 3 बार खेल चुके हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों दिग्गजों ने 2-2 बार ये कारनामा किया था। इस तरह फखर ने 3 बार 180 से ज्यादा रन बनाकर मार्टिन गप्टिल और रोहित शर्मा की इस मामले में बराबरी कर ली है