Pak vs NZ Semi Final T20 WC 2022: शान के साथ पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा, बाबर व रिजवान ने तोड़ा न्यूजीलैंड का सपना
Pak vs NZ 1st Semi Final T20WC 2022: पहले सेमीफाइनल मैच में बाबर आजम की टीम ने केन विलियमसन की न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ कीवी टीम का लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क : PAK 153/3 (19.1), NZ 152/4 (20): Pak vs NZ 1st Semi Final T20WC 2022: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मैच में केन विलियमसन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ एडिलेड में मैच खेला। इस मैच में जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान की टीम ने शान के साथ फाइनल में जगह बनाई और अब उसका सामना भारत या इंग्लैंड में से किसी एक टीम के साथ होगा जो दूसरे सेमीफाइनल में जीत दर्ज करेगी।
तीसरी बार फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में तीसरी बार जगह बनाई। पहली बार ये टीम साल 2007 में फाइनल में पहुंची थी जहां से हार मिली थी और उसे उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था। वहीं इसके बाद साल 2009 में ये टीम फाइनल में पहुंची थी और चैंपियन बनी थी और अब 13 साल के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में जगह बनाई।
इस मैच में कीवी कप्तान केन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने डेरिल मिलेच के नाबाद अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 153 रन का टारगेट मिला। पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट शेष रहते 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बनाते हुए मैच में जीत दर्ज की।
न्यूजीलैंड की टीम से जीत छीनने में सबसे बड़ा योगदान पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम और मो. रिजवान का रहा जिन्होंने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए अर्धशतकीय पारी भी खेली और न्यूजीलैंड का फाइनल में इस बार पहुंचने का सपना तोड़ दिया। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का दमदार रिकार्ड जारी रहा और सातवें मैच में में पाकिस्तान ने 5वीं जीत दर्ज की जबकि कीवी टीम को दो मैचों जीत मिली थी।
पाकिस्तान की पारी, बाबर व रिजवान के अर्धशतक
बाबर आजम ने इस मैच में 38 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और ये उनका 30वां इंटरनेशनल अर्धशतक रहा। उन्होंने इस मैच में 41 गेंदों पर 53 रन बनाए और पहले विकेट के लिए मो. रिजवान के साथ मिलकर 105 रन की शतकीय साझेदारी की। सुपर 12 स्टेज में खराब बल्लेबाजी करने वाले बाबर सही वक्त पर फार्म में वापस लौटे। मो. रिजवान ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस मैच में 43 गेंदों पर 57 रन बनाए और कैच आउट हो गए। मो. हारिस ने 30 रन बनाए और कैच आउट हुए।
न्यूजीलैंड की पारी, डेरिल मिचेल का नाबाद अर्धशतक
शाहीन अफरीदी ने पहली पारी की तीसरी ही गेंद पर फिन एलन को 4 रन पर पगबाधा आउट करके अपनी टीम को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद कानवे अच्छी लय पकड़ रहे थे और रन भी बनाने लगे थे, लेकिन वो 20 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन फिलिप्स को मो. नवाज ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया और उन्होंने 6 रन बनाए।
कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों पर एक छक्का व एक चौक की मदद से 46 रन बनाए और वो शाहिन अफरीदी की गेंद पर आउट हुए। डेरिल मिचेल ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं मिचेल ने 35 गेंदों पर नाबाद 53 रन की पारी खेली तो वहीं जेम्स नीशम ने नाबाद 16 रन की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने दो विकेट जबकि मो. नवाज को एक सफलता मिली।
दोनों टीमों ने नहीं किया कोई बदलाव
इस अहम मुकाबले के लिए बाबर आजम और केन विलियमसन की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया और अपनी विनिंग कांबिनेशन के साथ ही मैदान पर उतरे।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
फिन एलन, डेवोन कानवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लाकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंज को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में पहुंच गया हैं। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने 5 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।
WHAT A WIN, PAKISTAN! 🤯
— ICC (@ICC) November 9, 2022
Pakistan have reached their third Mens #T20WorldCup final 👏#NZvPAK pic.twitter.com/dumaIcWVeZ
19वें ओवर में पाकिस्तान ने अपना तीसरा विकेट खो दिया। पाकिस्तान को जीत के लिए मात्र दो रन चाहिए।
18वें ओवर में पाकिस्तान 13 रन लिए। इसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है। पाकिस्तान ने 2 विकेट के बाद 145 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान ने 17वें मोहम्मद रिजवान का विकेट खो दिया है। पाकिस्तान को अभी जीत के लिए 21 रन चाहिए।
पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान का विकेट खो दिया है।
पाकिस्तान ने 16 ओवर में 127 रन बना लिए हैं। उसने अभी मात्र एक ही विकेट खोया है।
15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट 122 रन है। पाक को फाइनल में पहुंचने के लिए 30 गेंद पर 31 रन चाहिए।
14वें ओवर में मोहम्मद रिजवान ने हाफ सेंचुरी पूरी की। मैच पूरी तरह से पाकिस्तान के पक्ष में है। न्यूजीलैंड को अब कोई करिश्मा ही बचा सकता है।
सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में पाकिस्तान की ओपनर जोड़ी ने हाफ सेंचुरी पूरी की है।
13वें में पाकिस्तान के ओपनर बाबर आजम का विकेट गिरा। क्रीज पर आए नए बल्लेबाज हारिस ने लास्ट गेंद पर चौका मारा।
बाबर आजम ट्रेट बोल्ट ओवर में कैच आउट हो गए।
सोढ़ी के ओवर में पाकिस्तान ने 5 रन बनाए। पाकिस्तान धीरे-धीरे बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहा है।
11वें ओवर में बाबर आजम ने बड़े मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं मोहम्मद रिजवान भी हाफ सेंचुरी की तरफ बढ़ रहे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई है।
पाकिस्तान के ओपनरों ने संभल कर बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 87 रन बना लिए हैं।
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने संभल कर खेलते हुए तीस अधिक का स्कोर कर लिया है। दोनों ने न्यूजीलैंड की बॉलिंग अटैक को पूरी तरह से फेल कर दिया है।
सोढ़ी के इस ओवर में 5 रन बने। फिलहाल पाकिस्तान मजबूत स्थिति में दिख रही है।
एक तरफ से सैंटनर और दूसरे एंड से सोढ़ी को लगाया गया है। सात ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 63 रन।
न्यूजीलैंड की तरफ से सैंटनर ने छठवां ओवर किया। इस ओवर 8 रन खर्च हुए। एक LBW के लिए डीआरएस भी लिया गया था। जिसे थर्ड अंपायर ने नकार दिया। 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट के 63 रन हो गया है।
पांचवें ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 15 रन बटोरे। इन 15 रन की बदौलत पाकिस्तान का स्कोर 47 रन बिना नुकसान के हो गया है।
कप्तान केन विलियमसन ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए फर्ग्युसन को अटैक पर बुलाया। इस ओवर में कुल 8 रन बने। 4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 32 रन हो गया है।
ट्रेट बोल्ट के इस ओवर में तीन चौके लगे। दो मोहम्मद रिजवान और एक बाबर आजम ने मारे। दोनों बल्लेबाजों पूरे आत्मविश्वास के साथ बैटिंग कर रहे हैं।
टिम साउदी के इस ओवर केवल दो रन बने। पाकिस्तान के दोनों बल्लेबाज संभल कर खेल रहे हैं। कैच छूटने के बाद बाबर आजम कोई अतिरिक्त जोखिम लेते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं।
पाकिस्तान ने पहले ओवर में 7 रन बना लिए हैं। इस ओवर की चौथी गेंद पर बाबर आजम का कैच छूट गया।
मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम बैटिंग करने मैदान पर पहुंच चुके हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन बनाए। पाकिस्तान को जीत के लिए 153 रन बनाने होंगे।
19वें ओवर में पाकिस्तान ने 11 रन खर्च किए। इसी ओवर में मिचेल ने हाफ सेंचुरी पूरी की।
19वें ओवर की आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड के मिचेल ने सेमीफाइनल में हाफ सेंचुरी पूरी की। मिचेल ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैचों में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया है।
18वें में नसीम बॉलिंग करने आए। इस ओवर में मिचेल ने एक चौका लगाया। इस ओवर में कुल 10 रन बने।
17वें ओवर में गेंदबाजी करने शाहीन शाह अफरीदी आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन क्लीन बोल्ड हो गए। केन ने 42 गेंदों पर 46 रन बनाए। विलयमसन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए डेरिल मिशेल। इस ओवर में 7 रन बने। 17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 4 विकेट गंवाकर 123 रन बनाए।
16वें ओवर में गेंदबाजी करने हारिस रउफ आए। ओवर की पहली गेंद विलियमसन ने 2 रन बटोर लिए। तीसरी और चौथी गेंद पर 2 बटोर लिए। इस ओवर में 10 रन बनाए। 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए।
केन विलियमसन और डैरिल मिचेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। 15वें ओवर में गेंदबाजी करने शाहीन शाह अफरीदी आए। तीसरी गेंद पर विलियमसन ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में 7 रन बने।
14वें ओवर में गेंदबाजी करने शादाब खान है। इस ओवर की पहली चार गेंदों पर ़चार सिंगल आए। पांचवीं गेंद पर विलियमसन ने छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 10 रन बने।
13वें ओवर में गेंदबाजी करने मोहम्मद वसीम जूनियर आए। पहली गेंद पर विलियमसन ने मिडविकेट बाउंड्री के ऊपर से छकका जड़ दिया। दूसरी गेंद पर विलियमसन के खिलाफ एलबीडब्लू अपील की गई। इस ओवर में 8 रन बने।
12वें ओवर में गेंदबाजी करने तेज गेंदबाज नसीम शाह आए। इस ओवर की पहली 2 गेंदों पर 2 रन बने। इस ओवर में 8 रन बने। 12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए।
11वें ओवर में गेंदबाजी करने स्पिनर शादाब खान आए। ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल के बल्ले से बाहरी किनारा लगा और गेंद सीमा रेखा पार कर गई। इस गेंद पर चार रन बने। तीसरी और चौथी गेंद पर 2 डबल आए। पांचवीं गेंद पर मिचेल ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में 14 रन बने।
दसवें ओवर में गेंदबाजी करने मोहम्मद नवाज आए। इस ओवर में 5 सिंगल और 1 डबल आए। 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए।
9वें ओवर में गेंदबाजी करने शादाब खान आए। फिलिप्स के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए डैरिल मिचेल आए। इस ओवर में सिर्फ 3 रन बने।
8वें ओवर में गेंदबाजी करने मोहम्मद नवाज आए। मोहम्मद नवाज ने ग्लेन फिलिप्स को अंतिम गेंद पर कैच आउट कर दिया। फिलिप्स महज 6 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि नवाज ने ही कैच भी लिया है। 8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए।
सातवें ओवर में गेंदबाजी करने शादाब खान आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने चौका लगा दिया। चौके के बावजूद इस ओवर में सिर्फ 6 रन बने। सात ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए।
हारिस रउफ की पहली गेंद पर कॉन्वे ने ऑफ साइड की ओर चौका जड़ दिया। चौथी गेंद पर कॅान्वे ने पुल के जरिए 2 रन बटोर लिए। अंतिम गेंद पर शादाब खेन ने नॅान स्ट्राइक की ओर एक शानदर थ्रो मारकर डेवोन कानवे 20 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए।
पांचवे ओवर में गेंदबाजी की शुरुआत करने मोहम्मद वसीम जूनियर आए है। वसीम के पहली तीन गेंदों पर 3 सिंगल आए। चौथी गेंद पर विलियमसन ने 2 रन बटोर लिए। इस ओवर मे ं7 रन बने।
चौथी ओवर में गेंदबाजी करने हारिस रउफ आए। पहली गेंद पर विलियमसन ने सीधे बल्ले से खेलकर 2 रन बटोर लिए। तीसरी गेंद पर विलियमसन ने सिंगल बटोर लिया। इस ओवर में सिर्फ 4 रन बने।
तीसरे ओवर में एक बार फिर गेंदबाजी करने शाहीन शाह अफरीदी आए। ओवर की पहली गेंद पर विलियमसन ने तीन रन बटोर लिए। चौथी गेंद पर कॅान्वे ने सिंगल लिया। इस ओवर में 5 रन बने।
दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने नसीम शाह आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर कॅान्वे ने डीप मिडविकेट क्षेत्र में चौका जड़ दिया। वहीं, अंतिम गेंद पर कॅान्वे ने मिडविकेट और मिडऑन के बीच एक और चौका जड़ दिया। इस ओवर में 8 रन बने।
पहले ओवर में गेंदबाजी की शुरुआत शाहीन शाह अफरीदी आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर फिन ऐलेन एलबीडब्लू आउट हुए। इस ओवर में 6 रन बने। ऐलेन के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए केन विलियमसन आए।
न्यूजीलैंड की तरफ से पारी की शुरुआत फिन एलन और कानवे ने की और पाकिस्तान की तरफ से पहले ओवर शाहिन अफरीदी ने की।
नेशनल एंथम के लिए दोनों टीमें मैदान पर हैं और बस मैच शुरू होने की वाला है।
सिडनी के जिस पिच पर मैच खेला जा रहा है वहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा रन बनाने का मौका मिल सकता है तो वहीं दूसरी पारी में गेंद को रिवर्स स्विंग मिल सकता है ऐसे में पाकिस्तान को भी फायदा होगा।
टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 28 मैच खेले गए हैं जिसमें पाकिस्तान को 17 जबकि कीवी टीम को 11 मैचों में अब तक जीत मिली है।
टास गंवाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि वो पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। वहीं केन ने कहा कि वो पहले बल्लेबाजी करेंगे और पिच का फायदा उठाना चाहेंगे।
पहले सेमीफाइनल मैच के लिए पाकिस्तान व न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया।
फिन एलन, डेवोन कानवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लाकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
सिडनी में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है। 6 में से 5 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जिसमें से दो मैच न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और एशियन चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ जीता था।
यह पहला ऐसा वर्ल्ड कप है जहां बारिश के कारण इतने मैच प्रभावित हुए हैं, ऐसे में नॉक आउट मुकबले के लिए आइसीसी ने रिजर्व डे की व्यवस्था की है। रिजर्व डे सेमीफाइनल और फाइनल मैच में उपलब्ध होंगे।
आखिरी 5 T20I मुकाबलों की बात करें तो पाकिस्तान का स्कोर 4-1 रहा है और न्यूजीलैंड की कोशिश होगी कि इस आंकड़े को बदला जाए। आखिरी T20I मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।
न्यूजीलैंड की बात करें तो वह 7 अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर रही थी जबकि पाकिस्तान की टीम 6 अंकों पर रही थी और नीदरलैंड के उलटफेर करने के बाद सेमीफाइनल में पहुंची थी।
नॉक आउट मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है और एक बार भी न्यूजीलैंड की टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई है। 2007 में भी पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर ही फाइनल में जगह बनाई थी।
