Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs NED: पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप का किया शानदार आगाज, नीदरलैंड्स को 81 रन से हराया

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 09:48 PM (IST)

    पाकिस्‍तान ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार आगाज किया। अपने पहले मैच में नीदरलैंड्स को 81 रन से मात दी। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर वर्ल्‍ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला खेला गया। पाकिस्‍तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए थे। नीदरलैंड्स की पूरी टीम 205 रन बनाकर ढेर ह गई।

    Hero Image
    पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81 रन से हराया। फोटो- एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में पाकिस्‍तान ने नीदरलैंड्स को 81 रन से हराया दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने जीत के साथ ही आगाज किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सभी विकेट खोकर 286 रन बनाए थे। वहीं, नीदरलैंड्स की टीम 41 ओवर में 205 पर बनाकर ऑल आउट हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के 286 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स ने धीमी शुरुआत की। मैक्स ओ'डाड मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, विक्रमजीत सिंह ने अर्धशतक जड़ा। वह 52 रन बनाकर आउट हुए।

    बास डी लीडे का ऑलराउंड शो

    इसके बाद ऑलराउंडर बास डी लीडे ने मोर्चा संभाला और 67 रन की पारी खेली। डी लीडे के आउट होते ही नीदरलैंड्स की पारी संभल नहीं सकी और एक बाद एक विकेट गंवाए। पूरी टीम 41 ओवर में 205 रन बनाकर आल आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने तीन विकेट लिए, जबकि हसन अली को दो विकेट मिले।

    पाकिस्‍तान की पारी का हाल

    बता दें कि साउद शकील (68) और मोहम्‍मद रिजवान (68) के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्‍तान ने वर्ल्‍ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को 287 रन का लक्ष्‍य दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 49 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हुई।

    पहले बल्‍लेबाजी का आमंत्रण स्‍वीकार करने वाली पाकिस्‍तान की शुरुआत बेहद खराब रही। 38 रन पर उसके शीर्ष तीन बल्‍लेबाज फखर जमान (15), बाबर आजम (5) और इमाम उल हक (12) पवेलियन लौट गए थे। यहां से साउद शकील और मोहम्‍मद रिजवान ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 120 रन की शतकीय साझेदारी की।

    यह भी पढे़ं- PAK vs NED: 20 साल बाद बेटे ने दोहराया पिता का कारनामा, एक ने IND तो दूसरे ने पाकिस्तान को हिला डाला

    नीदरलैंड्स की दमदार वापसी

    आर्यन दत्‍त ने शकील को जुलफिकार के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। यहां से नीदरलैंड्स ने वापसी की। पाकिस्‍तान ने 20 रन के अंदर अगले दो विकेट गंवा दिए। फिर शादाब खान (32) और मोहम्‍मद नवाज (39) ने अर्धशतकीय साझेदारी करके पाकिस्‍तान की वापसी कराई।

    पाकिस्‍तान का सम्‍मानजनक स्‍कोर

    बास डी लीड ने एक ओवर में शादाब खान और हसन अली को आउट करके पाकिस्‍तान को दबाव में ला दिया। हालांकि, पुछल्‍ले बल्‍लेबाजों के उपयोगी योगदान के कारण पाकिस्‍तान की टीम सम्‍मानजनक स्‍कोर खड़ा करने में कामयाब हुई। नीदरलैंड्स की तरफ से बास डी लीड ने सबसे ज्‍यादा चार विकेट लिए। कॉलिन एकरमैन को दो सफलता मिली। आर्यन दत्‍त, लोगान वान बीक और पॉल वान मीकेरन को एक-एक विकेट मिला।

    यह भी पढे़ं- Shubhman Gill की हेल्थ को लेकर India Team के मुख्य कोच ने दिया बड़ा अपडेट, दर्शकों के दिल की बढ़ी धड़कन