Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFG vs PAK 2nd ODI: पाकिस्तान के लिए फरिश्ता बनकर आए Naseem Shah, धड़कन रोक देने वाले मैच में टीम को दिलाई जीत

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 11:45 PM (IST)

    पाकिस्तान टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच को 1 विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की 200 प्लस साझेदारी के चलते 300 रन बनाए।

    Hero Image
    AFG vs PAK 2nd ODI: पाकिस्तान ने 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। PAK vs AFG 2nd ODI Match Report पाकिस्तान टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच को 1 विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की 200 प्लस साझेदारी के चलते 300 रन बनाए।

    इसके जवाब में पाकिस्तान टीम ने ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। की तरफ से इमाम उल हक ने 91 रन की तूफानी पारी खेली। रोमांचक मुकाबले में आखिरी 3 गेंद में पाकिस्तान को 6 रन की दरकार थी और नसीम शाह ने बल्ले से कमाल करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई।

    हमबनटोटा में खेले गए मैच में पाकिस्तान टीम ने जीत के साथ इचिहास भी रच दिया। पाकिस्तान टीम विश्व की नंबर 1 टीम बन गई, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 300 प्लस रन को सफलतापूर्वक चेज किया।

    PAK vs AFG: रहमानुल्लाह गुरबाज ने जड़ा दमदार शतक

    पाक के खिलाफ दूसरे वनडे मैच (AFG vs PAK) में अफगानिस्‍तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्‍लाह गुरबाज ने 122 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्‍कों की मदद से दमदार शतक जड़ा। उन्होंने अपने वनडे करियर की 23वीं पारी में पांचवां शतक जड़ा।

    इसके साथ ही पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वनडे फॉर्मेट में सबसे जल्‍दी पांच वनडे शतक जड़ने के मामले में गुरबाज दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ वह शतक जड़ने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बने।

    PAK vs AFG:पाकिस्तान ने 1 विकेट से जीता दूसरा वनडे मैच, सीरीज पर किया कब्जा

    301 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 105 गेंदों पर 91 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 4 चौके शामिल रहे। उनके अलावा बाबर आजम ने 66 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल रहे। फखर जमान ने 30 रन की पारी खेली। शादाब खान ने 48 रन और अंत में नसीम शाह (Naseem Shah) ने 10 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली।

    PAK vs AFG: पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने बनाए 300 रन

    पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए, जिन्होंने 151 गेंदों पर 151 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 का रहा। इसके बाद इब्रहिम ने 80 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने 29 रन की पारी खेली