WC Qualifiers 2023: सुपर-6 में वेस्टइंडीज की पहली जीत, ओमान को 7 विकेट से हराया
Oman vs WI match report वेस्टइंडीज ने क्वालीफायर का आखिरी मैच जीत लिया है। 222 रन का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत धीमी रही। टीम के लिए ब्रेडन किंग ने टीम के लिए शतक और शाई होप ने अर्धशतक बनाया। ब्रेडन किंग ने टूर्नामेंट का दूसरा शतक लगाया।वेस्टइंडीज 48 सालों के इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप में शामिल नहीं हो पाएगा।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और ब्रैंडन किंग के शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने हरारे में ओमान पर सात विकेट से जीत हासिल की है। टीम के लिए काइल मेयर्स और रोमारियो शेफर्ड सबसे अच्छे गेंदबाज रहे। इससे पहले स्पिनरों ने ओमान को परेशान किया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
ओमन की पारी-
ओमन के लिए शोएब खान और सूरज कुमार ने अर्धशतक लगाया। शोएब खान ने 50 और सूरज कुमार ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। ओमन ने 50 ओवर में वेस्ट इंडीज के लिए 221 रन का लक्षय रखा। वेस्टइंडीज के गेंदबाज शेफर्ड और मेयर्स ने जतिंदर सिंह और कप्तान आकिब इलियास को सस्ते में आउट करके ओमान को जल्दी ढेर किया। ओमान की पारी में तीन लोग रन आउट हुए।
वेस्टइंडीज की पारी-
222 रन का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत धीमी रही। टीम के लिए ब्रेडन किंग ने टीम के लिए शतक और शाई होप ने अर्धशतक बनाया। ब्रेडन किंग ने 100 रन बनाए जबकि शाई होप ने 63 रन की पारी खेली। टीम के लिए सबसे ज्यादा रोमारियो शेफर्ड ने तीन विकेट लिए।
टीम ने 30 वें ओवर में 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। टीम के खिलाड़ियों ने मिलकर विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में अपनी टीम को पहली जीत दिलाई। दस से अधिक ओवर ज्यादा ओवर बाकी रहते हुए मैच में जीत दर्ज की। किंग ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक लगाया।
जीत के साथ खत्म किया टूर्नामेंट-
हालांकि दोनों टीमें पहले ही विश्व कप से बाहर हो चुकी है। वेस्टइंडीज 48 सालों के इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप में शामिल नहीं हो पाएगा। साथ ही वेस्टइंडीज के लिए थोड़ी खुशी की बात होगी क्योंकि वो जीत के साथ विश्व कप क्वालीफायर से विदाई ले रहा है। वेस्टइंडीज की टीम ने 1975 और 1979 का वनडे विश्व कप अपने नाम किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।