Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs SA 2nd Test Day 1: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दिन बैकफुट पर अफ्रीकी टीम, रचिन रविंद्र ने बैट नहीं गेंद से मचाया गदर

    न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका (NZ vs SA 2nd Test) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला हेम्लिटन में जा रहा है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में न्यूजीलैंड टीम का बोलबाला रहा। कीवी टीम की तरफ से साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 13 Feb 2024 03:01 PM (IST)
    Hero Image
    NZ vs SA 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बनाई मजबूत पकड़

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका (NZ vs SA 2nd Test) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला हेम्लिटन में जा रहा है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में न्यूजीलैंड टीम का बोलबाला रहा। कीवी टीम की तरफ से साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। न्यूजीलैंड टीम की तरफ से स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने 3 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिए हैं।

    NZ vs SA 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बनाई मजबूत पकड़

    दरअसल, कीवी ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने न्यूजीलैंड (NZ vs SA) के लिए दूसरे टेस्ट मैच में गेंद से कमाल किया। उन्होंने साउथ अफ्रीका को पहले दिन के खेल में शानदार शुरुआत नहीं करने दी। रचिन ने 3 विकेट लिए ,जिसमें उन्होंने जुबैर हजमा (20), कीगन पीटरसन (2) और डेविड बेडिघम (39) के अहम विकेट लिए। उन्होंने अपने 21 ओवर में केवल 33 रन ही खर्च किए और तीन सफलता हासिल की।

    यह भी पढ़ें:  भारत के सबसे उम्रदराज टेस्‍ट‍ क्रिकेटर 95 वर्षीय दत्‍ताजीराव गायकवाड़ का निधन, क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर

    बता दें कि रुआन डी स्वॉर्ट ने 135 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से नाबाद 55 रन बनाए। शॉन वॉन बर्ग ने भी उनका साथ दिया और अफ्रीकी टीम की पारी को संभाला। दोनों के बीच 70 रनों की अटूट साझेदारी हुई। रुआन और शॉन दोनों ही नाबाद वापस पवेलियन लौटे। इन दोनों के अलावा डेविड बेडिंघम ने 102 गेंदों पर 39 रन बनाए।

    NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने 281 रन के विशाल रन से जीता पहला टेस्ट

    न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 281 रन से जीता था। पहले टेस्ट में कीवी टीम ने पहली पारी में 511 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 162 रन ही बना सकी। इस तरह से पहली पारी के आधार पर कीवी टीम को 349 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने चौथे दिन ही 179 रन पर पारी घोषित कर दी थी। इस तरह साउथ अफ्रीका को पहला टेस्ट जीतने के लिए 529 रन का टारगेट मिला, जिसका पीछा करते हुए टीम 247 रन ही बना सकी।