NZ vs AFG Highlights: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया, हासिल की लगातार चौथी जीत
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। टॉम लैथम के नेतृत्व में न्यूजीलैंड ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। अफगानिस्तान को 149 से हराकर न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है।

New Zealand vs Afghanistan Highlights 2023 World Cup: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। अफगानिस्तान को 149 रन से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की।
पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए और अफगानिस्तान को जीत के लिए 289 रन का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से विल यांग, कप्तान टॉम लेथम और ग्लेन फिलिप्स ने अर्धशतकीय पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की तरफ से कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल सका। सबसे ज्यादा रहमत शाह ने 36 रन की पारी खेली। मिचेल सैंनटर और लॉकी फर्ग्यूसन को तीन-तीन विकेट मिले।
NZ vs AFG Playing 11
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 - डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान), डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मार्क हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 - रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हाशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमारजाई, मोहम्मद नबी, इक्रम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी।
न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत हासिल की है। अफगानिस्तान को 149 रन से हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बनाई है। पूरी अफगानिस्तान की की टीम 34.4 ओवर में 139 रन बनाकर सिमट गई।
अफगानिस्तान ने का छठवां विकेट गिर गया है। मोहम्मद नबी 7 रन बनाकर आउट हुए। जीत के लिए अभी 163 रन चाहिए। इकराम अभी भी क्रीज पर हैं।
32 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 126/6
अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। रवींद्र ने रहमत शाह को पवेलियन की राह दिखाई। क्रीज पर मोहम्मद नबी और इकराम हैं।
29 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 115/5
अफगानिस्तान टीम को तीसरा झटका लगा। हशमतुल्लाह शाहिदी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई और 14वें ओवर में वह 8 रन पर पवेलियन लौटे। सैंटर ने उनका लाजवाब कैच लपका।
गुरबाज और जादरान ने बढ़िया शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की। गुरबाज को मैट हेनरी ने पवेलियन भेजा। 11 रन बनाकर आउट हुए।
6 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 27/1
न्यूजीलैंड ने पहले ही ओवर में अपना एक रिव्यू गंवा दिया है। गुरबाज के खिलाफ LBW की अपील की गई थी। डीआरएस लिया गया, गेंद ऑन साइड पर पाई गई। गुरबाज ने एक रन लेकर अपना खाता।
1 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 3/0
पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स और कप्तान टॉम लैथम के बीच शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ही खिलाड़ियों ने यह स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान रहा। अफगानिस्तानी टीम के फील्डिर्स ने 4 कैच ड्रॉप हुए और न्यूजीलैंड ने इसका भरपूर तरीके से फायदा उठाया।
अफगानिस्तान को जीत के लिए मिला 289 रन का लक्ष्य।
न्यूजीलैंड की पारी के 47वें ओवर की पहली गेंद पर नवीन उल हक ने ग्लेन फिलिप्स को आउट किया। इसके बाद इसी ओवर की तीसरी गेंद पर नवीन ने टॉम लैथम को बोल्ड किया। इस दौरान टॉम 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथन ने अर्धशतक जड़ दिया है। 67 गेंदों का सामना करते हुए टॉम ने अर्धशतक पूरा किया।
46 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 236/4 रहा।
न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स और टॉम लैथम के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। एक पल को न्यूजीलैंड टीम ने 110 रन के स्कोर पर अपने कई विकेट्स लगातार गंवाए थे, जिसके बाद टॉम-ग्लेन की जोड़ी ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई और टीम को 200 रन के पार पहुंचाया।
44 ओवर तक न्यूजीलैंड का स्कोर 210/4
न्यूजीलैंड का स्कोर 200 रन के पार पहुंच चुका है। ग्लेन फिलिप्स ने 69 गेंदों पर 50 रन पूरे कर लिए हैं। 43 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 205/4 रहा। अफगानिस्तान टीम की खराब फील्डिंग टीम को पारी पड़ने वाली है।
37 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन पर हैं। टीम की तरफ से ग्लैन फिलिप्स और टॉम लैथम के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
33 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 150 रन के पार पहुंच गया है। टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। अफगानिस्तान टीम की निगाहें जल्द-से-जल्द विकेट हासिल करने पर बनी हुई है।
33 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 153/4
न्यूजीलैंड की टीम 28 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना चुकी है। टीम की तरफ से ग्लेन फिलिप्स और टॉप लाथम की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं।
न्यूजीलैंड को पारी के 22वें ओवर की पहली गेंद पर डैरिल मिचेल के रूप में चौथा झटका लगा। राशिद खान ने इब्राहिम के हाथों डैरिल मिचेल को 1 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। अफगानिस्तान ने पलक झपकते ही मैच को एक दम पलट दिया है।
22 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 113/4
न्यूजीलैंड को 109 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा। रचिन रविंद्र 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अजमतुल्लाह उमरजई ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
न्यूजीलैंड की तरफ से विल यंग ने अर्धशतक जड़ दिया है। न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 19 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 105 रन पर पहुंच गया है।
13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 65 रन पर पहुंच गया है। टीम की तरफ से विल यंग, रचिन रवींद्र की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में चल रहे मैच का पहला पावरप्ले पूरा हो चुका है। दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में 43 रन बनाए तो अफगानिस्तान की टीम डेवोन कॉनवे को आउट करने में कामयाब रही। पारी का 10वां ओवर नवीन उल हक ने डाला, जिन्होंने केवल 1 रन दिया।
10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 43/1। विल यंग 23* और रचिन रवींद्र 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
मुजीब उर रहमान ने अफगानिस्तान को पारी के सातवें ओवर में पहली सफलता दिलाई। ओवर की पहली गेंद पर कॉनवे ने बैकफुट कवर ड्राइव के जरिये शानदार बाउंड्री जमाई थी। फिर रहमान ने तीसरी गेंद पर डेवोन कॉनवे को एलबीडब्ल्यू आउट किया। रहमान सहित अफगानिस्तान ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर जोएल विलसन ने नॉट आउट दिया। अफगानिस्तान ने रिव्यु लिया। रीप्ले में दिखा कि गेंद सीधे लेग स्टंप पर जाकर लग रही है। इस तरह कॉनवे की पारी का अंत हुआ। डेवोन कॉनवे ने 18 गेंदों में तीन चौके की मदद से 20 रन बनाए। रचिन रवींद्र क्रीज पर आए। इस ओवर में 4 रन बने और एक विकेट आया।
7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 30/1। विल यंग 10* और रचिन रवींद्र 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
न्यूजीलैंड की तरफ से पारी का दूसरा ओवर फजलहक फारूकी करने आए। फारूकी ने चौथी गेंद आउट स्विंग डाली, जो यंग के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में गई। रहमत शाह ने बाएं तरफ डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ पाए। न्यूजीलैंड के लिए बड़ी राहत। यह ओवर मेडन रहा।
2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2/0। विल यंग 1* और डेवोन कॉनवे 1* और विल यंग 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
मुजीब उर रहमान ने अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत की। ऑफ स्पिनर ने पहली चार गेंदों पर कॉनवे को रन बनाने का मौका नहीं दिया। इसके बाद कीवी ओपनर्स आखिरी दो गेंदों में दो सिंगल लेने में कामयाब हुए। इस ओवर में 2 रन बने।
1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2/0। डेवोन कॉनवे 1* और विल यंग 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने कहा, हम 100 प्रतिशत निश्चित नहीं थे कि करना क्या है। यह अच्छी पिच लग रही है। उम्मीद है कि हम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होगे। विल यंग को केन विलियमसन की जगह शामिल किया गया है। प्रत्येक मैदान, प्रत्येक टीम और प्रत्येक जगह की परिस्थिति में ढलना महत्वपूर्ण है।
अफगानिस्तान के कप्तान हाशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके आज जीत दर्ज करना चाहेंगे। हमने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान), डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मार्क हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हाशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमारजाई, मोहम्मद नबी, इक्रम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी।
अफगानिस्तान के कप्तान हाशमतुल्लाह शाहिदी ने वर्ल्ड कप 2023 के 16वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच हेड टू हेड पर गौर करें तो पाएंगे कि कीवी टीम का पलड़ा भारी है। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच अब तक दो वनडे मैच खेले गए, जिसमें से हर बार कीवी टीम ने जीत दर्ज की। अफगानिस्तान आज क्रिकेट जगत को हैरान करते हुए न्यूजीलैंड को पटखनी देने की कोशिश करेगा।
अफगानिस्तान की कोशिश आज लगातार दूसरा उलटफेर करने की होगी। अफगानिस्तान को अपने शुरुआती दो मैचों में क्रमश: बांग्लादेश और भारत से शिकस्त मिली। इसके बाद अफगानिस्तान ने जबरदस्त वापसी करके इंग्लैंड को 69 रन से मात दी।
न्यूजीलैंड की कोशिश आज लगातार चौथा मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बनने की होगी। न्यूजीलैंड ने अपने पिछले तीन मैचों में क्रमश: इंग्लैंड, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश को मात दी है।
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 के 16वें मैच के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच का लाइव एक्शन दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा।
