Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs SA: 6 विकेट थे हाथ में फिर भी साउथ अफ्रीका नहीं बना पाई 7 रन, Matt Henry ने न्यूजीलैंड के लिए किया चमत्कार

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 09:08 PM (IST)

    टी20 ट्राई सीरीज का फाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने अफ्रीका को तीन रन से मात देकर खिताब जीता। न्यूजीलैंड ने अफ्रीका को 181 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 177 रन ही बना सका और फाइनल गंवा बैठा।

    Hero Image
    न्यूजीलैंड ने जीता टी20 ट्राई सीरीज। फोटो- जिम्बाब्वे क्रिकेट

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आखिरी ओवर और जीत के लिए चाहिए मात्र 7 रन और हाथ में हों 6 विकेट। क्रीज पर सेट बल्लेबाज मौजूद है और फिर भी टीम फाइनल मुकाबला 3 रन से हार जाती है। जी आप सही पढ़ रहे हैं। ऐसा ही हुआ वो भी साउथ अफ्रीका के साथ। जिम्बाब्वे में खेली गई टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड ने ये चमत्कार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरारे में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 ट्राई सीरीज का फाइनल खेला गया। न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को तीन रन से हराकर खिताब जीता। इस सांस रोक देने वाले मैच में मैट हेनरी ने अपनी नब्ज पर काबू रखा और साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 7 रन नहीं बनाने दिए।

    अफ्रीका ने जीता टॉस

    फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की तरफ से सीफर्ट और कॉनवे ने बेहतरीन शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े। सीफर्ट 30 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कॉनवे 47 रन बनाकर 101 के स्कोर पर आउट हुए।

    कॉनवे-रचिन की इम्पैक्ट फुल पारी

    रचिन रवींद्र ने 47 रन बनाकर टीम का स्कोर 170 के पार पहुंचा दिया। डेरिल मिचेल ने नाबाद 16 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की बैटिंग लाइन-अप को देखते हुए यह स्कोर छोटा दिखा रहा था।

    खैर, टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरती है। प्रीटोरियस और हेंड्रिक्स के बीच पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी होती है। ड्रे प्रीटोरियस 51 रन बनाकर आउट हुए। लग रहा था मैच साउथ अफ्रीका की मुट्टी में है। लेकिन, हेंड्रिक्स भी जल्द ही 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

    ऐसे पलटा मैच

    इसके बाद अफ्रीका ने 131 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। यहां से मैच में न्यूजीलैंड ने वापसी कर ली। हालांकि, डेवाल्ड ब्रेविस ने कुछ बाउंड्री लगाकर साउथ अफ्रीका को वापसी करने का मौका दिया। अब आखिरी ओवर में अफ्रीका को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। क्रीज पर सेट बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस मौजूद थे और अफ्रीका के हाथ में 6 विकेट थी।

    आखिरा ओवर का ड्रामा

    सेंटनर ने मैट हेनरी को गेंद सौंपी। पहली गेंद पर ब्रेविस कोई रन नहीं बना सके। दूसरी गेंद पर ब्रेविस बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए। तीसरी गेंद पर कॉर्बिन बॉश ने दो रन लिए। अब टीम को 3 गेंद पर 5 रन चाहिए थे। चौथी गेंद पर 1 रन बना। पांचवीं गेंद पर हेनरी ने लिंडे को आउट कर दिया।

    अब एक गेंद पर 4 रन चाहिए थे। मैट हेनरी ने कमाल कर दिया आखिरी गेंद डॉट रही और न्यूजीलैंड ने फाइनल जीत लिया। साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सका। मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला।

    यह भी पढ़ें- ZIM vs NZ: Ish Sodhi की गेंदबाजी ने जिम्‍बाब्‍वे को सस्ते में रोका, न्‍यूजीलैंड ने लगाया जीत का चौका