Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs AUS: ग्‍लेन फिलिप्‍स और रचिन रवींद्र के धांसू प्रदर्शन के बावजूद ड्राइविंग सीट पर ऑस्‍ट्रेलिया, कीवियों को करना होगा करिश्‍मा

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 12:49 PM (IST)

    NZ vs AUS न्‍यूजीलैंड को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्‍ट जीतने के लिए 258 रन की दरकार है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। कीवी टीम मैच में 369 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी थी। ग्‍लेन फिलिप्‍स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए और ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी केवल 164 रन पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई।

    Hero Image
    ग्‍लेन फिलिप्‍स ने ऑस्‍ट्रेलिया के पांच बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया (Pic Credit - Blackcaps X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। न्‍यूजीलैंड को अगर ऑस्‍ट्रेलिया को वेलिंगटन टेस्‍ट में मात देना है तो उसे इतिहास रचना होगा। कीवी टीम को टेस्‍ट क्रिकेट में अपने सबसे बड़े लक्ष्‍य का सफलतापूर्वक पीछा करना होगा ताकि सीरीज में 1-0 की बढ़त बना सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्‍यूजीलैंड ने केवल दो बार 300 से ज्‍यादा का लक्ष्‍य टेस्‍ट क्रिकेट में हासिल किया है, जिसमें से एक 1994 में क्राइस्‍टचर्च में पाकिस्‍तान के खिलाफ आया था। हालांकि, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड को पूरी तरह मैच से बाहर नहीं माना जा सकता है। मेजबान टीम 369 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही है और तीसरे दिन स्‍टंप्‍स तक उसने 41 ओवर में 3 विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं।

    न्‍यूजीलैंड के पास इतिहास रचने का मौका

    न्‍यूजीलैंड को पहला टेस्‍ट जीतने के लिए 258 रन की दरकार है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। रचिन रवींद्र और डैरिल मिचेल के कंधों पर बड़ी जिम्‍मेदारी है। इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए स्‍टंप्‍स तक 52 रन की अविजित साझेदारी की। ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड के 59 रन पर तीन विकेट गिरा दिए थे। पहली पारी में बिना खाता खोले आउट होने वाले रवींद्र ने दूसरी पारी में सुधार किया और 56 रन बनाकर नाबाद रहे।

    यह भी पढ़ें: ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में कसा शिकंजा, ग्रीन की उम्‍दा पारी के बाद नाथन लियोन की फिरकी का चला जादू

    वहीं, मिचेल ने जरा भी जोखिम नहीं उठाना ठीक समझा और रवींद्र का साथ निभाने पर विश्‍वास रखा। नाथन लियोन ने टॉम लैथम (8) और केन विलियमसन (9) के विकेट लेकर न्‍यूजीलैंड पर दबाव बनाया। ट्रेविस हेड ने विल यंग (15) को अपना शिकार बनाया। फिर रवींद्र-मिचेल की जोड़ी ने मेजबान टीम की उम्‍मीदों में जान फूंकी और उसे मैच में बनाए रखा।

    ग्‍लेन फिलिप्‍स की घातक गेंदबाजी

    पहली पारी में 204 की बढ़त का बोझ अपने ऊपर लेने वाली न्‍यूजीलैंड की टीम परेशानी से जूझ रही थी। मगर फिर ग्‍लेन फिलिप्‍स ने निर्णय किया कि उनकी टीम मैच में बनी रहे। फिलिप्‍स ने 16 ओवर में 4 मेडन सहित 45 रन देकर पांच विकेट झटके। फिलिप्‍स 2008 में जीतन पटेल के बाद पहले कीवी स्पिनर बने, जिन्‍होंने घरेलू जमीन पर एक पारी में पांच विकेट चटकाए।

    यह पहला मौका रहा जब ग्‍लेन फिलिप्‍स ने एक पारी में पांच विकेट लिए। उनके इस शानदार स्‍पेल की बदौलत न्‍यूजीलैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरी पारी में केवल 164 रन पर समेट दिया। मैट हेनरी ने तीन विकेट लिए जबकि कप्‍तान टिम साउथी के खाते में दो विकेट आए।

    यह भी पढ़ें: OMG! कीवी खिलाड़ी बना कंगारू, हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच