Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: न्‍यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी का किया विजयी आगाज, पाकिस्‍तान की घर में हुई जमकर बेइज्‍जती

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 10:23 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को 60 रन से हराया। इसके साथ ही कीवी टीम को 2 अंक मिल गए हैं। वहीं पाकिस्‍तान अब अपने अगले मैच में भारत से टकराएगी। मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्‍तान टीम 260 रन पर सिमट गई।

    Hero Image
    पहले ही मैच में पाकिस्‍तान को मिली हार।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विल यंग और टॉम लाथम के शतक के बाद ग्‍लेन फिलिप्‍स की फिफ्टी की बदौलत न्‍यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्‍तान को 60 रन से हराया। इसके साथ ही कीवी टीम ने टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्‍तान टीम 260 रन पर सिमट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विलियमसन ने बनाया 1 रन

    डेवोन कॉनवे और विल यंग की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। 8वें ओवर में अबरार अहमद ने कॉनवे को बोल्‍ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। कॉनवे ने 17 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली। अगले ही ओवर में नसीम शाह ने केन विलियमसन का शिकार किया। विलियमसन 1 रन ही बना सके। इसके बाद बल्‍लेबाजी करने आए डेरेल मिचेल ने विल यंग का साथ दिया और तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े।

    यंग ने ठोका शतक

    हारिस रऊफ ने 17वें ओवर में मिचेल को शाहीन शाह अफरीदी के हाथों कैच आउट कराया। मिचेल ने 24 गेंदों पर 10 रन बनाए। इसके बाद यंग को टॉम लाथम का साथ मिला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 118 रनों की पार्टनरशिप हुई। नसीम शाह ने एक बाद फिर पाकिसतन की वापसी कराई और यंग को पवेलियन भेजा। यंग ने 113 गेंदों का सामना किया और 107 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 12 चौके और 1 छक्‍का लगाया।

    नसीम-हारिस ने लिए 2-2 विकेट

    आखिरी ओवर में ग्‍लेन फिलिप्‍स की तूफानी पारी का अंत हुआ। उन्‍होंने 39 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्‍के की बदौलत 61 रन ठोक दिए। विकेटकीपर बल्‍लेबाज टॉम लाथम 118 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी के लिए उन्‍होंने 104 गेंदों का सहारा लिया। पाकिस्‍तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट चटकाए। साथ ही अबरार अहमद की झोली में विकेट आया।

    पाकिस्‍तान की धीमी शुरुआत

    321 रन चेज करने उतरी पाकिस्‍तान की शुरुआत काफी धीमी रही। टीम ने 10 ओवर में 22 रन बनाए थे और 2 विकेट गंवा दिए थे। बाबर आजम और खुशदिल शाह के अलावा किसी का बल्‍ला नहीं चला। बाबर ने 90 गेंदों पर 64 रन बनाए। वहीं शाह ने 49 गेंदों पर 69 रन ठोक दिए। साउद शकील ने 6, कप्‍तान रिजवान ने 3 और फखर जमान ने 24 रन की पारी खेली।

    ताहिर ने बनाया 1 रन

    उपकप्‍तान सलमान अली आगा अर्धशतक से चूक गए। उन्‍होंने 28 गेंदों पर 42 रन ठोक दिए। तैयब ताहिर ने 1 शाहीद अफरीदी ने 14, तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 13 रन और हारिस रऊफ ने 19 रन बनाए। कीवी कप्‍तान मिचेल सेंटनर और विलियम ओ'रूर्के ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलावा मैट हेनरी ने 2 और माइकल ब्रेसवेल-नाथन स्मिथ ने 1-1 शिकार किया।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 में भी दिखी पाकिस्‍तान की कंगाली, भारत-पाकिस्‍तान मैच से ऐसे करोड़ों कमाएगा PCB

    comedy show banner
    comedy show banner