NED vs AFG Highlights: अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से दी मात, सेमीफाइनल राह पर अफगान
NED vs AFG: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 34वें मैच में नीदरलैंड्स का सामना अफगानिस्तान से हुआ। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की पूरी टीम 179 रन बनाकर सिमट गई है। वहीं, अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर में 181 रन बनाकर मैच जीत लिया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Netherlands vs Afghanistan World Cup 2023 Updates। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 34वें मैच में नीदरलैंड्स का सामना अफगानिस्तान से हुआ। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की तरफ से रहमत शाह ने 52 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली। शहीदी ने नाबाद 56 रन और उमरजाई ने नाबाद 31 रन बनाए। अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की पूरी टीम 179 रन बनाकर सिमट गई है। टीम की ओर से साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने सर्वाधिक 58 रन की पारी खेली, लेकिन उनको बाकी बल्लेबाजों का दूसरे छोर से साथ नहीं मिल सका। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने तीन और नूर अहमद ने दो विकेट अपने नाम किए।
विश्व कप में पहली बार नीदरलैंड्स का सामना अफगानिस्तान से होगा, जिसमें दोनों टीमें जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
इस विश्व कप में अफगानिस्तान ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना किया है, जबकि नीदरलैंड्स टीम ने 7 मैचों में से 2 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना किया है। आठ अंक के साथ अफगानिस्तान टॉप-5 में पहुंच गई है।
NED vs AFG Playing 11: अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।
नीदरलैंड्स: वेस्ली बर्रेसी, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगन वान बीक, रूलोफ वान डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन।
अफगानिस्तान ने एक अहम मुकाबले में नीदरलैड्स को हराया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है। अफगानिस्तान की तरफ से रहमत शाह और कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने अर्धशतकीय पारी खेली। अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया।
अफगानिस्तान के तीन विकेट गिर गए हैं। रहमत शाह ने अर्धशतकीय पारी खेली। वह 52 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान शहीदी अभी भी क्रीज पर हैं। रहमत के आउट होने के बाद ओमारजाई बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
25 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 142/3
नीदरलैंड्स के खिलाफ अफगानिस्तान जीत की तरफ बढ़ रहा है। रहमत शाह 35 रन और शहीदी 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। अफगानिस्तान को 95 रन जीत के लिए चाहिए।
16 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 85/2
नीदरलैंड्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को दूसरा झटका लगा। इब्राहिम जादरान 20 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान शहीदी बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं।
11 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 60/2
अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा। गुरबाज दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। गेंद ग्लब्स से लगकर गेंद विकेटकीपर ने के पास गई। अंपायर ने वाइड दिया। नीदरलैंड्स ने डीआरएस लिया। थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया।
6 ओवर के बाद अफगानिस्ता का स्कोर- 29/1
अफगानिस्तान की तरफ से गुरबाज और इब्राहिम जादरान ओपन कर रहे हैं। दोनों ने पहले ओवर में 9 रन बनाए। गुरबाज ने 4 चौका लगाया। दूसरे ओवर में एक वाइड सहित 3 रन बने।
2 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 13/0
पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की पूरी टीम 179 रन बनाकर सिमट गई है। मोहम्मद नबी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके, जबकि नूर अहमद ने दो विकेट अपने नाम किए। जीत के लिए अफगानिस्तान को 180 रन बनाने होंगे।
46 ओवर का खेल हो चुका है और नीदरलैंड्स ने 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 178 रन लगा दिए हैं। आर्यन दत्त 9 और पॉल वेन मीकेरेन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
नूर अहमद ने नीदरलैंड्स को 9वां झटका दिया है। वेन डी मर्व को नूर ने 11 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। 169 के स्कोर पर नीदरलैंड्स ने अपना 9वां विकेट गंवाया है।
40 ओवर के बाद बाद नीदरलैंड्स ने स्कोर बोर्ड पर 167 रन लगा दिए हैं। वेन डर मर्व 10 और आर्यन दत्त 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
साइब्रांड एंगलब्रेक्ट रन चुराने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे हैं। नीदरलैंड्स की टीम ने अपना आठवां विकेट गंवा दिया है और सेट बल्लेबाज सााइब्रांड 58 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं।
साइब्रांड एंगलेब्रेक्ट नीदरलैंड्स की ओर से अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 34 ओवर के बाद नीदरलैंड्स ने 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 151 रन लगा दिए हैं।
मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान को सातवीं सफलता दिला दी है। वैन बीक बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में स्टंप होकर पवेलियन लौट रहे हैं। नीदरलैंड्स ने सातवां विकेट 138 के स्कोर पर गंवा दिया है।
30 ओवर का खेल हो चुका और नीदरलैंड्स की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 129 रन लगा दिए हैं। साइब्रेंड 41 और लॉगन वेन बीक 2 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
नीदरलैंड्स की टीम ने अपने छठा विकेट गंवा दिया है। साकिब जुल्फिकार को नूर अहमद ने महज 3 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है।
25 ओवर का खेल हो चुका है और नीदरलैंड्स की टीम ने 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 112 रन लगा दिए हैं। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 25 और शाकिब जुलफीकर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मोहम्मद नबी गेंद से कहर बरपा रहे हैं और उन्होंने बेस डी लीडे को पवेलियन की राह दिखा दी है। लीडे महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं।
मोहम्मद नबी ने दो गेंदों में दो विकेट झटकते हुए नीदरलैंड्स को बैकफुट पर ढकेल दिया है। साइब्रांड एंगलब्रेक्ट और एडवर्ड्स को नबी ने चलता कर दिया है।
17 ओवर का खेल हो चुका है और नीदरलैंड्स ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 88 रन लगा दिए हैं। कॉलिन एकरमैन 26 और साइब्रेंड 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
नीदरलैंड्स के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके हैं। मैक्स ओ डाउड दुर्भाग्यशाली रहे जो रन आउट हुए। मैक्स ने 40 गेंदों में 9 चौके की मदद से 42 रन बनाए। 16 ओवर का खेल हो चुका है और दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
16 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 84/2। कॉलिन एकरमैन 26* और सीब्रांड एंजेलब्रेच्ट 7* रन बनाकर खेल रहे हैं।
नीदरलैंड्स टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है। 8 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 8/1
नीदरलैंडेस ने 5 ओवर के बाद 1 विकेट 28 रन बना लिए हैं।
नीदरलैंड्स टीम का पहला विकेट पहले ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा। मुजीब उर रहमान ने बर्रेसी को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस दौरान वह महज 1 रन ही बना सके।
अफगानिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। नीदरलैंड्स की तरफ से वेस्ली बरेसी और मैक्स ओडॉड ने पारी का आगाज किया।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।
नीदरलैंड्स: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगन वान बीक, रूलोफ वान डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन।
नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच पहली बार विश्व कप में भिड़ंत हो रही है। इस मैच में नीदरलैंड्स टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ है। नीदरलैंड्स टीम की प्लेइंग-11 में विक्रमजीत सिंह की जगह वेस्ले बर्रेसी को मौका मिला है, जबकि अफगानिस्तान टीम की प्लेइंग-11 में नवीन उल हक को ड्रॉप किया गया है। उनकी जगह नूर अहमद को मौका मिला है।
अफगानिस्तान की टीम की तरफ से हशमतुल्लाह शाहिदी ने 6 मैच खेलते हुए कुल 226 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 72 का रहा। वहीं, राशिद खान ने 6 मैच खेलते हुए 7 विकेट झटके और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.88 का रहा।
विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स की टीम ने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराकर उलटफेर किया था। इसके अलावा नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को शिकस्त दी। अफगानिस्तान टीम विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है और सेमीफाइनल रेस में बना हुआ है। हालांकि, नीदरलैंड्स आठवें स्थान पर है और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कम हैं।
लखनऊ के इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। वहीं, इस मैदान पर बल्लेबाजी करना आसान काम नहीं रहता है। गेंद बल्ले पर फंसकर आती है और क्रीज पर आते ही बड़े शॉट्स लगाना मुश्किल काम होता है। यही वजह है कि 250 प्लस का स्कोर इस मैदान पर लड़ने लायक टारगेट माना जाता है।
अगर बात करें दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच कुल 9 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें नीदरलैंड्स ने 2 मैच जीते है और अफगानिस्तान ने 7 बार मैच अपने नाम किया है। वनडे में अफगानिस्तान टीम का पलड़ा भारी है। ऐसे में अफगानिस्तान को नीदरलैंड्स के खिलाफ लगातार पांचवीं वनडे जीत की तलाश होगी।
विश्व कप 2023 का 34वां मैच नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच आज खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। अफगानिस्तान ने अभी तक टूर्नामेंच में 6 मैच खेलते हुए 3 मैचों में जीत हासिल की है। इस वक्त अफगानिस्तान छठे पायदान पर है, जबकि नीदरलैंड्स टीम 6 मैचों में से 2 मैच ही जीत सकी है। नीदरलैंड्स की टीम विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है।