Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    USA vs BAN: मुस्‍ताफिजुर रहमान के 'छक्‍के' की मदद से बांग्‍लादेश ने बचाई अपनी लाज, आखिरी मैच में अमेरिका को दिए बुरे जख्‍म

    Updated: Sun, 26 May 2024 10:11 AM (IST)

    मुस्‍ताफिजुर रहमान (6 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्‍लादेश ने तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में अमेरिका को 10 विकेट के बड़े अंतर से मात दी। बांग्‍लादेश ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में अपनी लाज बचाई और खुद को क्‍लीन स्‍वीप का शिकार होने से बचाया। अमेरिका ने तीन मैचों की सीरीज में बांग्‍लादेश को 2-1 के अंतर से मात दी।

    Hero Image
    मुस्‍ताफिजुर रहमान ने अमेरिका के खिलाफ पारी में छह विकेट लिए (Pic Credit - X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मुस्‍ताफिजुर रहमान (6 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत बांग्‍लादेश ने शनिवार को तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में अमेरिका को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ बांग्‍लादेश ने अपनी लाज बचाई और खुद का क्‍लीन स्‍वीप होने से रोका। अमेरिका ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ह्यूस्‍टन में खेले गए मुकाबले में अमेरिका ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 104 रन बनाए। जवाब में बांग्‍लादेश ने 11.4 ओवर में बिना विकेट गंवाएं लक्ष्‍य हासिल किया। बांग्‍लादेश और अमेरिका दोनों ही टीमें अब टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में हिस्‍सा लेंगी।

    हसन ने जड़ा अर्धशतक

    105 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी बांग्‍लादेश को तानजिद हसन और सौम्‍य सरकार ने कोई नुकसान नहीं होने दिया। दोनों ने 108 रन की अविजित साझेदारी की। टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले बांग्‍लादेश के लिए इस तरह का प्रदर्शन मनोबल बढ़ाने वाला रहा। तानजिद हसन ने 42 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। इसके अलावा सौम्‍य सरकार ने 28 गेंदों में चार चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 43 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: अमेरिकी टीम ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका, बांग्‍लादेश को T20I सीरीज में रौंदकर तितर-बितर की रिकॉर्ड्स बुक

    रहमान का कहर

    इससे पहले बांग्‍लादेश द्वारा बल्‍लेबाजी का न्‍योता स्‍वीकारने वाली अमेरिका की पारी शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई। शायन जहांगीर (18) और एंड्रीस गौस (27) ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। शाकिब अल हसन ने गौस को सौम्‍य सरकार के हाथों कैच आउट कराकर अमेरिका को पहला झटका दिया।

    अगले ओवर में मुस्‍ताफिजुर रहमान ने जहांगीर को हसन साकिब के हाथों कैच आउट कराया। यहां से अमेरिका की पारी लड़खड़ा गई। नितीश कुमार (3), मिलिंद कुमार (7), आरोन जोंस (2) जल्‍दी-जल्‍दी पवेलियन लौटे। फिर मुस्‍ताफिजुर रहमान ने अमेरिका के निचलेक्रम को समेटा। बांग्‍लादेश की तरफ से मुस्‍ताफिजुर रहमान ने 4 ओवर में एक मेडन सहित 10 रन देकर छह विकेट झटके। रिशाद हुसैन, शाकिब अल हसन और तानजिम हसन साकिब को एक-एक विकेट मिला।

    यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 से पहले अमेरिका ने रचा इतिहास, बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्‍लादेश को रौंदा