Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LLC 2023 Winner: मणिपाल टाइगर्स ने पहली बार जीती लीजेंड्स क्रिकेट लीग, रैना की टीम को फाइनल में मिली शिकस्त

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 08:36 AM (IST)

    लीजेंड्स क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में मणिपाल टाइगर्स ने अर्बनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटाई। हरभजन सिंह की टीम ने सुरेश रैना की टीम को फाइनल में 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 5 विकेट खोकर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में खेलते हुए टाइगर्स ने 5 विकेट पर 193 रन बनाकर मैच जीत लिया।

    Hero Image
    LLC 2023: मणिपाल टाइगर्स ने अर्बेनाइजर्स हैदराबाद को हराकर जीता खिताब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। LLC 2023 Winner: लीजेंड्स क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में मणिपाल टाइगर्स ने अर्बनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटाई। हरभजन सिंह की टीम ने सुरेश रैना की टीम को फाइनल में 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 5 विकेट खोकर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में खेलते हुए टाइगर्स ने 5 विकेट पर 193 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच में रिकी क्लार्क और गुरकीरत सिंह की शानदार बल्लेबाजी रही। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली।

    LLC 2023: मणिपाल टाइगर्स ने अर्बेनाइजर्स हैदराबाद को चटाई धूल

    दरअसल, LLC 2023 के फाइनल मैच में अर्बनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से रिकी क्लार्क और गुरकीरत सिंह ने अर्धशतकीय पारियां खेली, लेकिन इनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी हुई।

    यह भी पढ़ें: IND vs SA: पहले T20I मैच का मजा किरकिरा करेगी बारिश? जानिए डरबन में कैसा रहेगा मौसम का हाल

    क्लार्क के बल्ले से 52 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन निकले, जबकि गुरकीरत सिंह ने 64 रनों की आतिशी पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर अर्बनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 187 रन का स्कोर खड़ा किया।

    LLC 2023 Final: असेला गुणारत्ने रही मैच विनर 

    इसके जवाब में टाइगर्स टीम के लिए मैच विनर असेला गुणारत्ने बनकर उबरी, जिन्होंने 29 गेंदों में 5 छक्के जड़ते हुए नाबाद 51 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। असेला के अलावा थिसारा परेरा ने नाबाद 13 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। रॉबिन उथप्पा के बल्ले से 40 रन निकले। इस तरह मणिपाल टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया।

    यह भी पढ़ें: IND-W vs ENG-W: बैटर्स ने फिर कटाई नाक, दूसरे टी-20 में औंधे मुंह गिरी हरमनप्रीत एंड कंपनी; इंग्लैंड ने वानखेड़े में की सीरीज सील

    comedy show banner
    comedy show banner