Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KK vs LQ: मुहम्मद अखलाक की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कराची किंग्स ने 86 रन से जीता मुकाबला

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 12:01 AM (IST)

    कराची किंग्स की ओर से मोहम्मद अखलाक ने 36 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। वहीं तैयब ताहिर ने 23 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान इमाद वसीम ने 45 रन की पारी खेली।

    Hero Image
    लाहौर कलंदर्स के खिलाफ कराची किंग्स ने 86 रन से जीता मुकाबला।(फोटो सोर्स:एपी)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का 30वां मैच रविवार को लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स की टीमों के बीच खेला गया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कराची किंग्स ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कराची किंग्स की ओर से मोहम्मद अखलाक ने 36 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। वहीं, तैयब ताहिर ने 23 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान इमाद वसीम ने 45 रन की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो लाहौर कलंदर्स की ओर से जमान खान, हारिस राउफ और तलत ने 2-2 विकेट चटकाए। कराची किंग्स ने 20 ओवर में 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। वहीं, इसके जवाब में लाहौर कलंदर्स की टीम महज की पारी 110 रन पर ही सिमट गई। 

    लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाज हुए फेल

    वहीं, लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाज इस मैच में ज्यादा कमाल नहीं कर सके। लाहौर कलंदर्स की ओर से सलामी बल्लेबाज फकर जमान ने 13 रन बनाए। वहीं, हुसैन तलत ने 23 रन की पारी खेली। 18.5 ओवरों में ही लाहौर कलंदर्स की टीम सिमट गई। गेंदबाजी की बात करें तो कराची की तरफ से इमाद वसीम, आकिफ जावेद और मोहम्मद उमार ने 2-2 विकेट हासिल किए।

    इस मैच के लिए मोहम्मद अखलाक को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस मैच से पहले लाहौर कलंदर्स मौजूदा सीजन की सबसे सफल टीम है जिसने 9 में से 7 मैच जीते। जबकि कराची किंग्स का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा।

    लाहौर कलंदर्स की प्लेइंग 11

    अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, कामरान गुलाम, सैम बिलिंग्स (wk), हुसैन तलत, डेविड विसे (c), शेन डैड्सवेल, राशिद खान, हारिस रऊफ, दिलबर हुसैन, जमान खान

    कराची किंग्स की प्लेइंग 11

    हैदर अली, मुहम्मद अखलाक (wk), तैय्यब ताहिर, कासिम अकरम, इमाद वसीम (c), बेन कटिंग, इरफान खान, जेम्स फुलर, इमरान ताहिर, मोहम्मद उमर, आकिफ जावेद