Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T10 2023: यूसुफ पठान ने बल्ले से मचाया गदर, 26 गेंद में ठोक दिए 80 रन; पाक गेंदबाज के ओवर में जड़े तीन छक्के

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 29 Jul 2023 05:00 AM (IST)

    जिम अफ्रो टी10 2023 में पूर्व भारतीय खिलाड़ी यूसुफ पठान ने एक मैच में बल्ले से तबाही मचा दी। 26 गेंद पर 80 रन ठोक कर फैंस को अपनी पुरानी बल्लेबाजी की याद दिला दी। यूसुफ पठान ने पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद अमिर के एक ओवर में तीन छक्के एक चौका और एक डबल के साथ 24 रन कूटे। अपनी पारी के दौरान 4 चौके 6 छक्के लगाए।

    Hero Image
    यूसुफ पठान ने टी10 में खेली तूफानी पारी। फोटो- ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। जिम अफ्रो टी10 2023 में पूर्व भारतीय खिलाड़ी यूसुफ पठान ने एक मैच में बल्ले से तबाही मचा दी। 26 गेंद पर 80 रन ठोक कर फैंस को अपनी पुरानी बल्लेबाजी की याद दिला दी। दरअसल, टी10 लीग में वह जॉबर्ग बफेलो की तरफ से खेल रहे हैं। डरबन कलंदर्स टीम के खिलाफ उन्होंने 28 जुलाई को ताबड़तोड़ बैटिंग की। इस तूफानी पारी के दम पर उन्होंने अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन कलंदर्स ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 141 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। कलंदर्स के लिए आंद्रे फ्लेचर ने 14 गेंद पर 39 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा आसिफ अली ने 12 गेंद पर 32 रन का योगदान दिया। आखिरी के ओवरों में निक वेल्च ने 9 गेंद पर 24 रन ठोके।

    मुश्किल में फंसी थी टीम

    इसके जवाब में जॉबर्ग बफेलो की टीम ने दूसरे ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। हफीज 8 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टॉम बैंटन भी सस्ते में आउट हो गए। वह मात्र 4 रन पवेलियन लौटे। विल समीद 16 रन बनाकर आउट हो गए। तीन विकेट गिरने के बाद जॉबर्ग बफेलो मुश्किल में दिख रही थी। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए यूसुफ पठान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की।

    पाकिस्तानी गेंदबाज की कर दी पिटाई

    पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर के एक ओवर में तीन छक्के, एक चौका और एक डबल के साथ 24 रन कूटे। जॉबर्ग बफेलो को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी। इस ओवर में पठान ने 2 छक्के और 2 चौके लगाकर टीम को जीत दिलाई। पठान ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके 6 छक्के लगाए।

    comedy show banner