IPL 2025 KKR vs RCB Highlights: आरसीबी का विजयी आगाज, कोहली की तूफानी पारी के दम पर कोलकाता को दी 7 विकेट से मात
KKR vs RCB: मौजूदा विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स 18वें सीजन की शुरुआत जीत के साथ नहीं कर सकी। मैच की शुरुआत तो उसने दमदार की लेकिन एक बार आरसीबी मैच में आई तो फिर कोलकाता के लिए दोबारा मौका नहीं बना। आरसीबी ने आसानी से जीत हासिल कर ली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। फिल सॉल्ट और विराट कोहली की तूफानी पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल-2025 का विजयी आगज किया। आरसीबी ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 18वें सीजन के पहले मैच में सात विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। आरसीबी ने ये टारगेट 16.2 ओवरों में हासिल कर लिया।
फिल सॉल्ट ने 31 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। कोहली ने - रनों की पारी खेली। इन दोनों से पहले कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोका। उन्होंने 31 गेंदो पर 56 रन बनाए जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे। रहाणे जब तक टिके थे तब तक कोलकाता की बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन क्रुणाल पांड्या ने उनका विकेट लेकर ये होने नहीं दिया।
पांड्या ने शानदार गेंदबाजी कर आरसीबी की वापसी कराई। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने चार ओवरों में 39 रन देकर तीन विकेट लिए जिसमें वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह के विकेट भी शामिल थे।
आरसीबी ने पहले मैच में कोलकाता को सात विकेट से हरा दिया है। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर लियम लिविंगस्टन ने चौका मार आरसीबी को जीत दिलाई।
आरसीबी का तीसरा विकेट गिर गया है। वैभव अरोड़ा ने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को अपना शिकार बनाया है। 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर पाटीदार ने उनका विकेट लिया।
रजत पाटीदार- 34 रन, 16 गेंद 5x4 1x6
विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मार अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ कोहली ने इस सीजन की दमदार शुरुआत की है।
कोलकाता को दूसरी सफलता मिल गई है। सुनील नरेन ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे देवदत्त पडिक्कल को आउट कर दिया। 12वें ओवर की चौथी गेंद पर पडिक्कल ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन डीप मिडविकेट पर रमनदीप के हाथों लपके गए।
आरसीबी का स्कोर 100 के पार पहुंच गया। कोहली अपने बल्ले से सॉल्ट की कमी पूरी कर रहे हैं। 10 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 104 रन है।
कोलकाता को आखिरकार पहली सफलता मिल ही गई। वरुण ने नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर सॉल्ट को आउट कर दिया है। वरुण की बाहर जाती गेंद सॉल्ट के बल्ले का किनारा लेकर शॉर्ट थर्डमैन के पास गई और स्पेंसर जॉनसन ने उनका कैच लपका।
सॉल्ट- 56 रन, 31 गेंद 9x4 2x6
सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर फिल सॉल्ट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। ये उनका आरसीबी के लिए पहला अर्धशतक है वहीं ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर कुल पांचवां आईपीएल अर्धशतक।
सात ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर 86 रन है
आरसीबी की पारी का पावरप्ले खत्म हो गया है। इन छह ओवरों में आरसीबी ने टारगेट के तकरीबन आधे रन बना लिए हैं। छह ओवरों में आरसीबी ने बिना कोई विकेट खोए 80 रन बनाए हैं।
कोलकाता को उम्मीद थी कि फॉर्म में चल रहे वरुण चक्रवर्ती टीम को पहली सफलता दिला पाएंगे लेकिन फिल सॉल्ट ने तो उनकी हवा निकाल दी। वरुण द्वारा फेंके गए चौथे ओवर में 21 रन आए। सॉल्ट ने इस ओवर में एक छक्का और तीन चौके मारे।
चार ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 60 रन है
फिल सॉल्ट का तूफान कोलकाता में कहर ढा रहा है। वह कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे हैं। तीन ओवरों में आरसीबी ने 37 रन बना लिए हैं। जीत के लिए उसे 175 रनों का टारगेट मिला है।
आरसीबी को तेज शुरुआत मिली है। पहले ओवर में इस टीम के खाते में 12 रन जुड़े हैं। कोहली और सॉल्ट दोनों ने इस ओवर में एक-एक चौका मारा।
आरसीबी की पारी शुरू हो गई है। विराट कोहली एक बार फिर ओपनर की भूमिका में दिख रहे हैं। उनके साथ फिल सॉल्ट हैं जो पिछले सीजन कोलकाता के साथ थे।
20वें ओवर की 5वीं गेंद पर हर्षित राणा कैच आउट हुए। उन्होंने 6 गेंदों पर 5 रन बनाए। 20 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन है। ऐसे में आरसीबी को जीत के लिए 175 रन चाहिए।
19वें ओवर की 5वीं गेंद पर अंगकृष रघुवंशी कैच आउट हुए। उन्होंने 22 गेंदों का सामना किया और 30 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौकों के साथ ही 1 सिक्स भी जड़ा। 19 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 169 रन है।
सुनील नरेन के आउट होने के बाद विकेट की झड़ी लग गई है। 16वें ओवर में कोलकाता का छठा विकेट गिरा। सुयश शर्मा की गुगली में आंद्रे रसेल फंस गए। रसेल ने 1 चौके की मदद से 4 रन बनाए।
क्रुणाल पांड्या ने मुकाबले में तीसरा विकेट चटका दिया है। उन्होंने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह को बोल्ड किया। रिंकू ने 10 गेंदों का सामना किया और 1 चौके की बदौलत 12 रन बनाए। अब अंगकृष रघुवंशी का साथ देने के लिए अब आंद्रे रसेल मैदान पर आ गए हैं।
क्रुणाल पांड्या ने अपनी टीम को एक और सफलता दिलाई। कप्तान के बाद उपकप्तान वेंकटेश अय्यर भी पवेलियन लौट चुके हैं। क्रुणाल ने उन्हें बोल्ड किया। अय्यर ने 7 गेंदों का सामना किया और 6 रन बनाए। 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 131/4 है।
10वें ओवर में सुनील नरेन के आउट होने के बाद 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे कैच आउट हुए। रहाणे ने 180.65 की स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों पर 56 रन ठोक दिए। इस दौरान केकेआर के कप्तान ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। अब अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स को 10वें ओवर में दूसरा झटका लगा। रसिख दार सलाम ने सुनील नरेन को शिकार बनाया। नरेन फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 26 गेंदों पर 44 रन जड़ दिए। उन्होंने कप्तान रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 103 रन जोड़े।
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने सिक्स लगाकर अपनी फिफ्टी को पूरा किया। 9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 96/1 है। रहाणे 54 और सुनील नरेन 34 रन बना चुके हैं। दोनों के बीच 92 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।
1 विकेट गंवाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पावरप्ले के बार कोलकाता का स्कोर 60/1 है। रहाणे 16 गेंदों पर 39 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं नरेन 15 गेंदों पर 17 रन बना चुके हैं। RCB को अब विकेट की तलाश है।
4 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन है। कप्तान अजिंक्य रहाणे 16 और सुनील नरेन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। रहाणे ने पिछले ओवर में 16 रन ठोक दिए। उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका लगाया।
कोलकाता टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन क्रीज पर आए हैं। पहले ही ओवर में क्विंटन को जीवन दान मिला। तीसरे गेंद पर सुयश शर्मा ने उनका कैच छोड़ा। हालांकि, अगली गेंद पर क्विंटन कैच आउट हुए। उन्होंने 4 गेंदों पर 4 रन बनाए। जोश हेजलवुड ने आरसीबी को पहली सफलता दिलाई।
- KKR इम्पैक्ट सब: एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया।
- RCB इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह।
विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में कोलकाता अपने घर पर पहले बैटिंग करते हुए नजर आएगी।
आईपीएल 2025 के पहले मैच से पहले विराट कोहली का सम्मान हुआ। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने विराट को सम्मानित किया। कोहली 18 सीजन से एक ही टीम के लिए आईपीएल खेल रहे हैं।
शाहरुख खान ने रिंकू से पूछा कि क्या यह पीढ़ी विराट कोहली की जेनरेशन को टक्कर दे पाएगी। इस पर रिंकू ने कहा कि मुझे लगता है कि हम टक्कर दे सकते हैं। शाहरुख खान ने रिंकू सिंह के साथ लुट पुट गया गाने पर डांस किया। इसके बाद विराट कोहली ने पठान के फेमस गाने पर डांस किया।
अंत में शाहरुख ने कहा कि आईपीएल ने क्रिकेट की दूनिया को इतने बच्चे दिए हैं जो अब बाप बनकर बैठे हैं और भारत को मैच ट्रॉफी जिता रहे हैं। लोग आज ब्रेकअप नहीं करते टाइम आउट लेते हैं। इस लीग ने हमें काफी कुछ दिया। इस लीग ने हमें एक ऐसा हीरो किया जिसने 2008 में डेब्यू किया और पूरी दुनिया पर राज किया। ये हैं मिस्टर विराट कोहली। इस दौरान उन्होंने कोहली-कोहली के नारे भी लगाए।
पॉप गायक करण औजला ने पूरे ईडन गार्डन को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने चुन्नी मेरी रंग दे ललारिया, मेरे यार दी गद्दी दे नाल दी और हुसन तेरा तौबा तौबा समेत कई फेमस गानों पर परफॉर्म किया।
श्रेया घोषाल के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने जलवा बिखेरा। उनकी जोरदार परफॉर्मेंस देख मैच देखने आए लाखों दर्शक झूम उठे। दिशा ने अपने मूव्स से सभी को दीवाना बना दिया। उन्होंने मलंग गाने पर परफॉर्म किया। अब पॉप गायक करण औजला प्रस्तुति देंगे।
गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज से सभी को दीवाना बना लिया है। उन्होंने आमी जे तोमार, शुधु जे तोमार गाना गाया। पद्मावत का गाना घूमर-घूमर, घायल परिंदा, कर हर मैदान फतेह पर परफार्म किया। इतना ही नहीं उन्होंने जिंदा है तो प्याला पूरा भर, हट जा हट जा रहे, रंग दे बसंती, ओम शांति ओम, घर मोरे परदेसिया, नगाड़ संग ढोल बाजे, वंदे मातरम आदि गाने गाए। उन्होंने करीब 15 मिनट तक परफॉर्म किया।
कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक और एक्टर शाहरुख खान ने ओपनिंग सेरेमनी का आगाज किया। उन्होंने कहा की आईपीएल अब 18 साल का हो गया है। हम सिटी ऑफ जॉय कोलकाता में हैं। यह वर्ल्ड की सबसे अच्छी लीग है। कोलकाता और भारतीयों आप इस लीग के लिए तैयार हैं। चलिए सेलिब्रेशन और आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत करते हैं।
थोड़ी ही देर में ओननिंग सेरेमनी का आगाज होगा। इस दौरान किंग खान नजर आएंगे। इस इवेंट में श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह भी नजर आएंगे।
कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह पहला मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह पहला मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।
मुकाबले से पहले फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कोलकाता का मौसम साफ हो गया है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों ने राहत की सांस ली है। मैच भले ही 7:30 बजे शुरू होगा पर ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे शुरू हो जाएगी। इस दौरान कई कलाकार प्रस्तुति देंगे।
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, क्रुणाल पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोईन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन।
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह।
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। IPL 2025 की आज से शुरुआत हो रही है। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होना है। दोनों ही टीम इस मैच के लिए कमर कस चुकी हैं। ऐसे में मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट आपको यहां पढ़ने को मिलेगी।