Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    U19 World Cup: भारत ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, आयरलैंड को 201 रन से हराया; मुशीर, नमन और सौम्य बने हीरो

    Updated: Thu, 25 Jan 2024 08:46 PM (IST)

    आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिलने के बाद भारत की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। आदर्श सिंह मात्र 17 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले अर्शिन कुलकर्णी ने 32 रन का योगदान दिया। मुशीर की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने 301 रन का स्कोर बनाया।

    Hero Image
    भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड को हराया। फोटो- आईसीसी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने आयरलैंड को 201 रन से हराया। भारत की इस जीत के मुशीर, नमन और सौम्या पांडे हीरो रहे। भारत ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 301 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 100 रन पर ही सिमट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिलने के बाद भारत की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। आदर्श सिंह मात्र 17 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले अर्शिन कुलकर्णी ने 32 रन का योगदान दिया।

    मुशीर ने खेली शतकीय पारी

    इसके बाद मुशीर और कप्तान उदय सहारन के बीच तीसरे विकेट के लिए 151 गेंद पर 156 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान मुशीर ने अपना शतक पूरा किया। आउट होने से पहले मुशीर ने 106 गेंद पर 118 रन और उदय ने 84 गेंद पर 75 रन की पारी खेली। अवनीश और सचिन दास ने क्रमशः 21 और 21 रन का योगदान दिया। आयरलैंड के लिए ओलिवर रिले ने तीन विकेट और जॉन मैकेनली ने दो विकेट लिए।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 80 गेंद के भीतर ही Ben Stokes ने कर डाली शर्मनाक हरकत, इंग्‍लैंड टीम के नाम दर्ज हो गया अनचाहा रिकॉर्ड

    नमन और सौम्य ने बरपाया कहर

    302 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए। आयरलैंड के लिए डेनियल फोर्किन ने 40 गेंद पर 27 रन की पारी खेली। इनके अलावा तीन और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। भारतीय गेंदबाजी के आगे आयरलैंड की पारी ताश के पत्तों को तरह बिखर गई। नमन तिवारी ने 10 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट लिए तो सौम्य पांडे ने 9 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें- U19 World Cup: भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में जीत से किया आगाज, बांग्लादेश को 84 रन से दी मात

    comedy show banner
    comedy show banner