Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs SA W Highlights: नदिनी डी क्लर्क ने भारत के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 08:25 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के 10वें मुकाबले में भारत को तीन विकेट से शिकस्त दी। साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हराया। नदिनी डी क्लर्क ने नाबाद 84 रन की पारी खेली।  

    Hero Image

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा मुकाबला।

    India Women Vs South Africa Women Live Score: साउथ अफ्रीका ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से शिकस्त दी। हाथ से निकल चुके मैच में नदिनी डी क्लर्क ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के जबड़े से जीत छीन ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत से मिले 252 रन के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 48.5 ओवर में सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 70 रन की पारी खेली। क्लोई ने 49 रन का योगदान दिया। 

    इससे पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 49.5 ओवर में 251 रन बनाए। ऋचा घोष ने शानदार 94 रन की पारी खेली। जो लंबे वक्त तक याद रहेगी। 

    टॉस हारने के बाद भारत ने शुरुआत अच्छी की। मंधाना और प्रतीका रावल ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ठोस शुरुआत की। हालांकि, 83 के स्कोर पर भारत ने पहला विकेट गंवाया। मंधाना पवेलियन लौटीं। इसके बाद 94 के स्कोर पर चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। 102 के स्कोर पर छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। 

    यहां से ऋचा घोष को अमनजोत कौर का साथ मिला। इसके बाद स्नेह राणा के साथ 88 रन की साझेदारी कर ऋचा ने भारत की वापकी कराई। वह छह रन से अपना शतक पूरा नहीं कर पाईं। इसका मलाल शायद उन्हें हमेशा रहेगा। हालांकि, उन्होंने भारत को लड़ने और जीतने का स्कोर दे दिया है। क्लोई ने तीन विकेट चटकाए