IND W vs ENG W Live Score: हीथर नाईट का अर्धशतक, इंग्लैंड विशाल स्कोर की तरफ
IND W vs ENG W Live Score: अंतिम चार टीमों में ऑस्ट्रेलिया (नौ अंक) पहले ही स्थान पक्का कर चुकी है। साउथ अफ्रीका (आठ अंक) दूसरे नंबर पर है और वह भी सेमीफाइल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इंग्लैंड चार मैचों में तीन जीत और एक बिना रिजल्ट मैच से सात अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत चार मैचों में दो जीत और दो हार से चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

भारत का मुकाबला इंग्लैंड से
IND W vs ENG W Live Score: पिछले दो मैचों में मिली हार से मेजबान भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप में सफर कुछ लड़खड़ाया है। अब चुनौती इंग्लैंड की है। सेमीफाइनल की होड़ में बने रहने के लिए इस मैच का परिणाम महत्वपूर्ण होगा। इंग्लैंड की टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है, लेकिन राहत की बात है कि दोनों टीमों के बीच पिछली टक्कर में भारत ने ही जीत दर्ज की थी।
IND W vs ENG W Live Score: हीथर नाईट का अर्धशतक
पूर्व इंग्लैंड कप्तान हीथर नाईट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह 66 रन बनाकर खेल रही हैं। नैट सिवर-ब्रंट 26 रन बनाकर खेल रही हैं। दोनों के बीच 83 रन की साझेदारी हो चुकी है। 36 ओवर समाप्त हो गए हैं। 2 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं।
IND W vs ENG W Live Score: नैट सिवर-ब्रंट और हीथर नाईट के जमे पैर
इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के पवेलियन लौटने के बाद नैट सिवर-ब्रंट और हीथर नाईट के पैर जम गए हैं। दोनों के बीच 47 रन की साझेदारी हो चुकी है। हीथर नाईट 34 और नैट सिवर-ब्रंट 23 रन बनाकर खेल रही हैं। इंग्लैंड ने 145 रन बना लिए हैं।
IND W vs ENG W Live: दीप्ति ने पूरे किए 150 वनडे विकेट
भारत की अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा ने वनडे क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने टैमी ब्यूमॉन्ट (22) को आउट कर वनडे क्रिकेट में अपना 150वां विकेट हासिल किया। वह झूलन गोस्वामी के बाद भारत की तरफ से दूसरी सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं। झूलन ने भारत के लिए 255 विकेट लिए हैं। वहीं, दीप्ति ने ही भारत को दूसरी सफलता दिलाई। एमी जोन्स (58) को मंधाना के हाथों कैच आउट करवाया। 22 ओवर समाप्त होने के बाद इंग्लैंड ने 104 रन बना लिए हैं और दो विकेट गंवा दिए हैं।
IND W vs ENG W Live: भारत विकेट के लिए तरसा
भारतीय महिला टीम विकेट के लिए तरस गई है। 15 ओवर समाप्त हो गए हैं। इंग्लैंड ने 69 रन बना लिए हैं। जोन्स ने 41 रन बना लिए हैं। ब्यूमॉन्ट 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 4.60 की नेट रन रेट से रन बन रहे हैं। इंग्लैंड के पास 10 विकेट शेष हैं। वह विशाल स्कोर बना सकते हैं।
IND W vs ENG W Live: 10 के बाद भी भारत को नहीं मिली सफलता
11 ओवर समाप्त हो गए हैं। भारत को पहली सफलता नहीं मिली है। भारत ने चार गेंदबाजों का इस्तेमाल कर लिया है। अभी तक भारत को कोई विकेट नहीं मिली है। एमी जोन्स और ब्यूमॉन्ट के बीच 50 रन की साझेदारी हो गई है। क्रांति गौड़ महंगी रही हैं। वह 3 ओवर में 20 रन खर्च कर चुकी हैं।
IND W vs ENG W Live: भारत को पहली विकेट की तलाश
भारत को पहली विकेट की तलाश है। एमी जोन्स तेज खेल रही हैं। ब्यूमॉन्ट उनका साथ दे रही हैं। 7 ओवर समाप्त हो गए हैं। इंग्लैंड ने 35 रन बना लिए हैं। जोन्स 22 रन और ब्यूमॉन्ट 9 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs ENG W Live Score: इंग्लैंड की पारी शुरू
इंग्लैंड की पारी शुरू हो गई है। टैमी बेयुमोंट और एमी जोंस पारी की शुरुआत कर रही हैं। रेणुका सिंह पहला ओवर फेंक रही हैं।
IND W vs ENG W Live Score: टीम इंडिया की पहले गेंदबाजी
इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। जेमिमा रोड्रिग्स की जगह रेणुका को टीम में जगह मिली है।
IND W vs ENG W Live Score: इंग्लैंड की मुश्किल चुनौती
टीम इंडिया आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी और इस मैच में उसकी नजरें सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने पर होंगी। अगर टीम इंडिया हार जाती है तो फिर अंतिम-4 का सपना टूट सकता है।
IND W vs ENG W Live Score: लाइव ब्लॉग में स्वागत है
भारत और इंग्लैंड के बीच खेलने जाने वाले रोमांचक मुकाबले के लाइव में आप सभी का स्वागत है। यह मैच भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सेमीफाइनल की सीट दांव पर लगी है।