Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    U19 Womens T20 World Cup 2025: इंग्‍लैंड को रौंदकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका से होगी टक्‍कर

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 03:35 PM (IST)

    ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025 आईसीसी अंडर 19 विमंस टी20 विश्वकप 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने इंग्‍लैंड महिला टीम को 9 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल मैच में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगी। यह मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा।

    Hero Image
    फाइनल में पहुंची भारतीय महिलाएं। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी अंडर 19 विमंस टी20 विश्वकप 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने इंग्‍लैंड महिला टीम को 9 विकेट से रौंदा। इस जीत के साथ ही भारतीय युवा टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम की टक्‍कर साउथ अफ्रीका से होगी। यह मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी सेमीफाइनल की बात करें तो इंग्‍लैंड महिला अंडर 19 टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 113 रन बनाए। जवाब में भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने 1 विकेट खोकर ही टारगेट को चेज कर लिया।

    इंग्‍लैंड को मिली अच्‍छी शुरुआत

    • पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड को तेज शुरुआत मिली।
    • डेविना सारा टी पेरिन और जेमिमा स्पेंस पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े।
    • इसी स्‍कोर पर इंग्‍लैंड को 2 झटके लगे।
    • जेमिमा स्पेंस ने 8 गेंदों पर 9 रन बनाए, वहीं ट्रूडी जॉनसन का खाता तक नहीं खुला।
    • इसके बाद डेविना सारा टी पेरिन ने कप्‍तान अबी नॉरग्रोव ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े।
    • 12वें ओवर में सलामी बल्‍लेबाज सारा पवेलियन लौटीं। उन्‍होंने 40 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली।

    लगातार विकेट गिरते चले गए

    इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई। कप्‍तान अबी नॉरग्रोव ने 25 गेंदों पर 30 रन बनाए। केटी जोन्स डक पर पवेलियन लौटीं। चार्लोट स्टब्स ने 12 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए। प्रिशा थानावाला ने 2 रन बनाए। अमु सुरेंकुमार 14 और टिली कॉर्टीन-कोलमैन 7 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा और पारुणिका सिसौदिया ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलावा आयुषी शुक्ला ने 2 शिकार किए।

    भारत का 1 ही विकेट गिरा 

    114 रन के टारगेट को चेज करने उतरी भारतीय टीम को अच्‍छी शुरुआत मिली। ओपनर जी कमालिनी और गोंगाडी तृषा ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर यह पार्टनरशिप टूटी।

    गोंगाडी तृषा 29 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 5 चौके लगाए। इसके बाद भारतीय टीम का कोई विकेट नहीं गिरा। जी कमालिनी 50 गेंदों पर 56 रन बनाकर नाबाद रहीं। इसके अलावा सानिका चालके ने 12 गेंदों पर नाबाद 11 रन की पारी खेली।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने अभ्‍यास मैच खेलने से किया किनारा, अपने पहले मैच से जुड़ा है कनेक्‍शन

    comedy show banner
    comedy show banner