U19 Womens T20 World Cup 2025: इंग्लैंड को रौंदकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका से होगी टक्कर
ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025 आईसीसी अंडर 19 विमंस टी20 विश्वकप 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम को 9 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल मैच में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगी। यह मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी अंडर 19 विमंस टी20 विश्वकप 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम को 9 विकेट से रौंदा। इस जीत के साथ ही भारतीय युवा टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी। यह मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा।
दूसरी सेमीफाइनल की बात करें तो इंग्लैंड महिला अंडर 19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 113 रन बनाए। जवाब में भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने 1 विकेट खोकर ही टारगेट को चेज कर लिया।
इंग्लैंड को मिली अच्छी शुरुआत
- पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को तेज शुरुआत मिली।
- डेविना सारा टी पेरिन और जेमिमा स्पेंस पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े।
- इसी स्कोर पर इंग्लैंड को 2 झटके लगे।
- जेमिमा स्पेंस ने 8 गेंदों पर 9 रन बनाए, वहीं ट्रूडी जॉनसन का खाता तक नहीं खुला।
- इसके बाद डेविना सारा टी पेरिन ने कप्तान अबी नॉरग्रोव ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े।
- 12वें ओवर में सलामी बल्लेबाज सारा पवेलियन लौटीं। उन्होंने 40 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली।
लगातार विकेट गिरते चले गए
इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई। कप्तान अबी नॉरग्रोव ने 25 गेंदों पर 30 रन बनाए। केटी जोन्स डक पर पवेलियन लौटीं। चार्लोट स्टब्स ने 12 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए। प्रिशा थानावाला ने 2 रन बनाए। अमु सुरेंकुमार 14 और टिली कॉर्टीन-कोलमैन 7 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा और पारुणिका सिसौदिया ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलावा आयुषी शुक्ला ने 2 शिकार किए।
📸 📸
𝗜𝗻 𝗣𝗶𝗰𝘀: Summing up #TeamIndia's dominating performance in the #U19WorldCup Semi-Final 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/rk4eoCA1B0 #INDvENG pic.twitter.com/ZOLzTy6tWF
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 31, 2025
भारत का 1 ही विकेट गिरा
114 रन के टारगेट को चेज करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली। ओपनर जी कमालिनी और गोंगाडी तृषा ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर यह पार्टनरशिप टूटी।
गोंगाडी तृषा 29 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके लगाए। इसके बाद भारतीय टीम का कोई विकेट नहीं गिरा। जी कमालिनी 50 गेंदों पर 56 रन बनाकर नाबाद रहीं। इसके अलावा सानिका चालके ने 12 गेंदों पर नाबाद 11 रन की पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।