Move to Jagran APP

India vs West Indies World Cup 2019: भारत से हारकर विश्व कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज, 125 रन से मिली हार

India vs West Indies World Cup 2019 विश्व कप में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला जारी है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराकर विश्व कप से बाहर कर दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Wed, 26 Jun 2019 09:09 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2019 10:15 PM (IST)
India vs West Indies World Cup 2019: भारत से हारकर विश्व कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज, 125 रन से मिली हार
India vs West Indies World Cup 2019: भारत से हारकर विश्व कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज, 125 रन से मिली हार

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019 India vs West Indies match report: विश्व कप 2019 का 34वां मैच मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 125 रन से मात देकर वर्ल्ड कप 2019 की अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। 

loksabha election banner

इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और एमएस धौनी के अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट पर 268 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज 34.2 ओवर में 143 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ वेस्टइंडीज के सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते बंद हो गए। 

इस मैच में टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट चटकाए। वहीं, 2-2 विकेट जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल के खाते में गए। इसके अलावा एक-एक विकेट कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को मिला।

India vs West Indies ICC World Cup 2019 Live Score Updates:

-वेस्टइंडीज का आखिरी विकेट ओशेन थोमस के रूप में गिरा। थोमस 6 रन बनाकर शमी के चौथे शिकार बने।

- 34 ओवर के बाद कैरेबियाई टीम ने नौ विकेट पर 143 रन बना लिए हैं। 

- टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 33 ओवर में नौ विकेट पर 135 रन बनाने हैं। 

-32 ओवर में वेस्टइंडीज ने नौ विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं। 

-30 ओवर में वेस्टइंडीज ने 9 विकेट खोकर 124 रन बना लिए हैं।

-शेल्डन कॉटरेल के रूप में वेस्टइंडीज को 9वां झटका लगा। 8 गेंदों में 10 रन बनाकर कॉटरेल युजवेंद्र चहल की गेंद पर LBW आउट हुए। 

- वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा, हेटमायर 18 रन पर आउट हुए। भारत को जीत के लिए दो विकेट की जरूरत है। 

- 28  ओवर के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने सात विकेट पर 112 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए तीन विकेट की जरूरत है। 

-वेस्टइंडीज को सातवां झटका फैबिन एलेन के रूप में लगा। एलेन बिना खाता खोले बुमराह की पहली गेंद पर LBW आउट हो गए। ये दूसरी लगातार विकेट थी।

-वेस्टइंडीज को छठा झटका कार्लोस ब्रैथवेट के रूप में लगा। ब्रैथवेट 5 गेंदों में एक रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एमएस धौनी के हाथों कैच आउट हुए।

- वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट गिरा और जेसन होल्डर छह रन बनाकर चहल की गेंद पर केदार के हाथों लपके गए। 

-22 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 92 रन है।

-21वें ओवर में वेस्टइंडीज को चौथा झटका लगा जब निकोलस पूरन आउट हुए। पूरन ने 50 गेंदों में 28 रन बनाए। कुलदीप यादव ने पूरन को शमी के हाथों कैच आउट कराया।  

-20 ओवर में वेस्टइंडीज ने 80 रन बना लिए हैं। 

-19 ओवर में वेस्टइंडीज ने 3 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं।

-18 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन।

-वेस्टइंडीज को तीसरा झटका सुनील एंब्रिस के रूप में लगा। एंब्रिस 40 गेंदों में 31 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर LBW आउट हुए। 

- वेस्टइंडीज ने 16 ओवर में 2 विकेट खोकर 56 रन बना लिए हैं।

- 15 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। 

- वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त 3.15 के रन रेट से रन बना रही है और उसे आगे 6.22 के रन रेट से रन बनाने हैं। फिलहाल मैच किस करवट जाएगा इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है। 

-13 ओवर के बाद टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 42 रन बना लिए हैं। 

-10 ओवर में वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 29 रन बनाए हैं।

- नौ ओवर के बाद भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 25 रन बना लिए हैं। 

- आठ ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 21 रन बना लिए हैं। 

- कैरेबियाई टीम के दो विकेट गिर चुके हैं। सात ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने 16 रन बना लिए हैं। 

- शाई होप पांच रन बनाकर शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 

-वेस्टइंडीज ने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 12 रन बना लिए हैं।

-5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 10 रन है।

- क्रिस गेल के रूप में वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा। गेल 19 गेंदों में 6 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर केदार जाधव के हाथों कैच आउट हुए।

- 2 ओवर में वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोए 5 रन बना लिए हैं। इस ओवर में जसप्रीत बुमराह ने एक यॉर्कर पर गेल को परेशान किया और LBW की जोरदार अपील की।

- पहले ओवर में वेस्टइंडीज ने बिना नुकसान के 4 रन बनाए हैं। क्रिस गेल और सुनील एमब्रिस विंडीज के लिए ओपनिंग कर रहे हैं।

वेस्टइंडीज की पारी शुरू

- भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 50 ओवर में सात विकेट पर 268 रन बनाए। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 269 रन बनाने हैं। 

- धौनी ने 59 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 

- 49 ओवर के बाद टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 252 रन बना लिए हैं। 

- शमी अपना खाता भी नहीं खोल पाए और कैच आउट हो गए। 

- हार्दिक पांड्या 46 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का छठा विकेट गिरा

- 48 ओवर के बाद भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 249 रन बना लिए हैं। 

-47 ओवर के बाद टीम इंडिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए हैं। 

-46 ओवर में पांड्या-धौनी ने 10 रन बनाए और इस तरह भारत का स्कोर 229 पर 5 विकेट है। 

-45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 219 रन पर 5 विकेट

-44 ओवर में भारतीय टीम ने 214 रन बना लिए हैं। इस दौरान क्रीज पर एमएम धौनी और हार्दिक पांड्या हैं जो अब रन गति को बढ़ाना चाहेंगे।

-43 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 204 रन बना लिए हैं।

- 42 ओवर के बाद भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए हैं। 

-41 ओवर के बाद टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 187 रन बना लिए हैं। 

- 40 ओवर के बाद भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 186 रन बना लिए हैं। 

-39 ओवर के बाद टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 184 रन बना लिए हैं। 

- विराट कोहली 72 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें होल्डर ने आउट किया। 

- 37 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट पर 174 रन बना लिए हैं। 

-36  ओवर के बाद भारत ने चार विकेट पर 171 रन बना लिए हैं। 

- 35वें ओवर का खेल खत्म होने पर स्कोर 166/4

- 34 ओवर का खेल खत्म। फिलहाल भारत का स्कोर 164/4। 

- विकेटकीपर की गलती से धौनी बाल-बाल बच गए। 

- 33वें ओवर के बाद भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए।

- 32ओवर के बाद स्कोर 152/4।

- 31वें ओवर का खेल खत्म। भारत ने 150 के स्कोर के पार। 

- 30 ओवर का खेल खत्म होने के बाद स्कोर 148/4। कोहली क्रीज पर जमे हुए। 

- केदार के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धौनी क्रीज पर आए हैं। 

- भारतीय टीम को चौथा झटका लगा। केदार जाधव 7 रन बनाकर पवेलियन वापस चले।

- 28 ओवर के खत्म होने के बाद भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए।

- 28वें ओवर में भारत ने एक विकेट गंवाया। फिलहाल स्कोर 128/3।

- विजय शंकर के आउट होने के बाद केदार जाधव क्रीज पर आए हैं।

- भारतीय टीम को एक और झटका लगा। विजय शंकर 14 रन बनाकर रोच के बने शिकार। 

- 27वें ओवर के बाद स्कोर 126/2। 

- क्रिकेट में सबसे तेज 20 हजार रन बनाने के मामले में विराट कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

- 26वें ओवर के बाद टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए।

- 25वें ओवर से आए सिर्फ एक रन। भारत का स्कोर 113/2

- 24 ओवर का खेल खत्म होने पर भारत 2 विकेट के नुकसान पर 112।

-  23 वें ओवर में 6 रन आए। भारत का स्कोर 104/2।

- भारतीय टीम ने 100 रन का अंकाड़ा पार कर लिया। कोहली अब भी मैदान में।

- के एल राहुल को आउट होने के बाद विजय शंकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं।

- 22 वें ओवर का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं।

- वेस्टइंडीज के कप्तान ने दिया भारत को दूसरा झटका। के एल राहुल 48 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

- 21वें ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 97/1। के एल राहुल अर्धशतक के करीब। 

- 20 ओवर का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकासन पर 89 रन बना लिए हैं। 

- 18वें ओवर 10 रन आए। ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 87/1।

- 17 ओवर का खेल खत्म हो गया। टीम इंडिया ने एक विकेट नुकसान पर 77 रन बना लिए। 

- 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर 72/1। राहुल और कोहली क्रीज ने पारी संभाली।

होल्डर ने दूसरा मेडन ओवर डाला। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 67/1।

- 14 ओवर का खेल खत्म। टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए। 

- 13 ओवर के बाद स्कोर में कोई इजाफा नहीं हुआ। होल्डर ने मेडन ओवर के साथ बॉलिंग की शुरुआत की।

- 12 ओवर के बाद स्कोर 62/1। कोहली आउट होने से बच गए।

- 11 ओवर के बाद भारतीय टीम ने पचास रन बना लिए। पहले झटके के बाद राहुल ने संभाली पारी। 

-  9 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 44 रन बना लिए। कोहली और राहुल क्रीज पर जमे हुए।

- भारत 8 ओवर के बाद 38 रन पर। क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल जमे। 

विराट कोहली मैदान पर पहुंचे। चौका मारकर खाता खोला। भारत 7 ओवर में 35 रन। 

- भारत का पहला विकेट 29 रन पर गिरा, रोहित शर्मा 18 रन बनाकर केमार रोच का शिकार बने। 

भारत ने 5 ओवर में 24 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 9 और रोहित 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भारत की शुरूआत की है। 

- भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। 

भारत की धीमी शुरुआत

रोहित शर्मा व लोकेश राहुल इस वक्त अपनी पारी को जमाने के मूड में दिख रहे हैं और उनकी कोशिश है कि शुरुआती कुछ ओवरों में विकेट बचाई जाए। फिलहाल टीम इंडिया की शुरुआत तो धीमी ही है। तीन ओवर में भारतीय टीम ने सात रन बना लिए हैं। 

भारतीय पारी की शुरुआत

भारत की तरफ से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा व लोकेश राहुल ने किया है। पहला ओवर वेस्टइंडीज की तरफ से कॉर्टरेल फेंक रहे हैं। भारत ने एक ओवर में चार रन बना लिए हैं। 

India vs West Indies Live Streaming World Cup 2019: ऑनलाइन ऐसे देख सकते हैं भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। कहा जा रहा था कि भुवी फिट हो गए हैं और उन्हें शायद अंतिम ग्यारह में मौका दिया जा सकता है, लेकिन शमी के पिछले मैच में किए गए अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें ही टीम में शामिल किया गया। 

कैरेबियाई टीम में दो बदलाव

वेस्टइंडीज की टीम ने अपने अंतिम ग्यारह में दो बदलाव किए हैं। एश्ले नर्श और इविन लुइस की जगह टीम में सुनील अंबरिस व फेबियन एलेन को मौका दिया गया है। 

भारत की प्लेइंग इलेवन

लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, मो. शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा चहल, जसप्रीत बुमराह। 

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

क्रिस गेल, सुनील अंबरीस, साई होप, निकोलस पूरन, सिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रेथवेट, फेबियन एलेन, केमार रोच, शेल्डन कॉर्टरेल, ओशेन थॉमस। 

मौसम रिपोर्ट

इसमें कोई शक नहीं कि बारिश ने इस पूरे टूर्नामेंट में अहम किरदार निभाया है, लेकिन बुधवार को यहां बारिश नहीं हुई। यहां के मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को बारिश की संभावना बिलकुल भी नहीं है। यहां हुए भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश ने काफी परेशान किया था।

ग्राउंड रिपोर्ट

ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 24000 है। यहां पर एक सेमीफाइनल सहित इस विश्व कप के छह मैच होने हैं। यह मैदान ज्यादा बड़ा नहीं है और ऐसे में काफी चौके-छक्के देखने को मिल सकते हैं। इस विश्व कप में इस मैदान पर भारत का दूसरा मैच है। उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुइस नियम से 89 रन से हराया था। वेस्टइंडीज का भी यह इस मैदान पर दूसरा मैच है। पिछले मैच में उसे यहां न्यूजीलैंड के हाथों पांच रन से हार का सामना करना पड़ा था। 03 वनडे अब तक इस विश्व कप में ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए हैं और इन तीनों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।

पिच रिपोर्ट

पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश थम गई जिससे बुधवार को पिच को धूप नसीब हुई। इस पिच पर घास नहीं है, लेकिन नमी के कारण शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रह है, लेकिन परिस्थितियां सीम और स्विंग दोनों के माकूल होंगी। ऐसे में भारत के मध्य क्रम को अहम भूमिका अदा करनी होगी।

वेस्टइंडीज की टीम में क्रिस गेल, निकोलस पूरन, हेटमायर, ब्रेथवेट जैसे बल्लेबाज हैं जो कमाल की बल्लेबाजी करते हैं और इन्हें काबू में करने के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजों को खासी मेहनत करनी पड़ेगी। इनमें से गेल रन बनाने को बेताब हैं तो ब्रेथवेट ने पिछले मैच में शतक लगाकर साबिक किया था कि वो क्या कर सकते हैं। टीम में बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं जो भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ले सकते हैं। शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस, केमार रोच, एश्ले नर्स जैसे गेंदबाजों को खेलना टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। भारतीय टीम बेहद मजबूत है, लेकिन टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज यानी धौनी और केदार ने पिछले मैच में काफी धीमी पारी खेली थी और उनके प्रदर्शन पर नजर रहेगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.