Move to Jagran APP

Ind vs WI: ऐतिहासिक 1000वें वनडे मैच में भारत को मिली जीत, रोहित व चहल का दमदार प्रदर्शन

IND vs WI 1st ODI 2022 भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 1000वां वनडे मैच खेला। इस मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया और वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। कप्तान रोहित ने 60 रन की पारी खेली तो चहल ने चार विकेट लिए।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 06 Feb 2022 10:14 AM (IST)Updated: Mon, 07 Feb 2022 08:57 AM (IST)
Ind vs WI: ऐतिहासिक 1000वें वनडे मैच में भारत को मिली जीत, रोहित व चहल का दमदार प्रदर्शन
IND vs WI 1st ODI 2022 भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। India vs West Indies first one day match: भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। ये भारतीय क्रिकेट टीम का 1000वां वनडे मुकाबला था और रोहित शर्मा ने बतौर फुल टाइम वनडे कप्तान इस मैच से अपनी शुरुआत भी की। रोहित की शुरुआत शानदार रही और उनकी कप्तानी में भारत ने इस ऐतिहासिक मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। 

loksabha election banner

इस मैच में टीम इंडिया ने टास जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम के अधिकतर बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने धराशाई हो गए और ये टीम 43.5 ओवर में 176 रन पर सिमट गई। भारत को जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य मिला था और इसके जवाब में टीम इंडिया ने 28 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। इस जीत के बाद भारत को वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त भी मिल गई। चहल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच का खिताब मिला। 

भारत की बल्लेबाजी, रोहित शर्मा का वनडे में 44वां अर्धशतक 

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा 60 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर आउट हुए। इसके तुरंत बाद विराट कोहली 8 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर आउट हुए। ईशान किशन 28 रन बनाकर अकील हुसैन की गेंद पर आउट हुए। रिषभ पंत 11 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 34 रन और दीपक हुडा ने नाबाद 26 रन की पारी खेलते हुए भारत को जीत दिला दी। 

वेस्टइंडीज की पारी, जेसन होल्डर का अर्धशतक

वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिया। शाई होप आठ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वाशिंग्टन सुंदर ने ब्रेंडन किंग को 13 रन पर आउट करके दूसरा झटका दिया। इसके तुरंत बाद डेरेन ब्रावो को 18 रन पर सुंदर ने पवेलियन भेज दिया। चहल ने भारत को चौथी सफलता निकोलस पूरन को आउट करके दिलाई। पूरन को उन्होंने 18 रन पर पगबाधा आउट कर दिया तो इसके ठीक बाद चहल ने इंडीज के कप्तान किलोन पोलार्ड को बिना खाता खोले गोल्डन डक पर आउट किया।

चहल ने ब्रुक्स को अपना तीसरा शिकार बनाया और उन्हें 12 रन पर आउट करके भारत को छठी सफलता दिलाई। अकील हुसैन को शून्य पर आउट करके प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई। फैबियन एलन 29 रन पर आउट करके सुंदर ने विंडीज को आठवां झटका दिया। जेसन होल्डर को 57 रन पर आउट करके प्रसिद्ध कृष्णा ने विंडीज को नौवां झटका दिया। जोसफ को चहल ने 13 रन पर आउट किया। चहल ने इस मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट लिए तो वहीं सुंदर तो तीन सफलता मिली। प्रसिद्ध कृष्णा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया जबकि सिराज को एक विकेट मिला। 

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, युजवेंद्रा चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), डेरेन ब्रावो, शामार ब्रुक्स, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील हुसैन।

1000वां वनडे मैच

बता दें कि रोहित शर्मा भारतीय वनडे टीम के फुल टाइम कप्तान बनाए जाने के बाद पहली बार टीम की कप्तानी की। वहीं भारत का यह 1000वां वनडे मैच रहा। भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम है। दीपक हुड्डा को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला। वहीं दूसरी तरफ स्वर कोकिल लता मंगेशकर के निधन पर टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी और मैच से पहले खिलाड़ियों ने मौन भी रखा। 

100 से लेकर 1000वें मैच में भारत का सफर

100th ODI - Lost (1986)

200th ODI - Lost (1992)

300th ODI - Lost (1996)

400th ODI - Won (1999)

500th ODI - NR (2002)

600th ODI - Won (2005)

700th ODI - Won (2008)

800th ODI - Lost (2012)

900th ODI - Won (2016)

1000th ODI - Won (2022)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.