IND vs WI 1st Test Live Score Day 1: वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत, 20 रन के अंदर दो विकेट गंवाए; सिराज के बाद चमके बुमराह
एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के 4 दिन बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज आज से खेलेगी। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज है। टी20 उपकप्तान शुभमन गिल घरेलू मैदान पर पहली बार टेस्ट कप्तानी करते नजर आएंगे। उनकी कप्तानी में भारत ने इससे पहले इंग्लैंड में पहली सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Wi 1st Test Day 1 Live Updates: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज यानी 2 अक्टूबर से हो गया है। पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है।
इस मैच में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।
ये टेस्ट सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि इससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक भी मिलने हैं। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम 2025-27 डब्ल्यूटीसी चक्र में तीन टेस्ट हार चुकी है।
बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम भारत में 31 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। टीम ने आखिरी बार 1994 में मोहाली के मैदान पर जीत हासिल की थी। वेस्टइंडीज को भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज जीत भी 1983 में मिली थी। तब से टीम 6 टेस्ट की सीरीज भारत को 3-0 से हराई थी।
IND vs WI 1st Test Live Day 1: चंद्रपॉल बने सिराज का शिकार
पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर टेगनारायण चंद्रपॉल को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया। ध्रुव जुरेल ने उनका गजब का कैच लपका। चंद्रपॉल 11 गेंद का सामना करते हुए अपना खाता नहीं खोल सके। 4 ओवर के बाद विंडीज टीम का स्कोर 12/1 रहा।
India vs West Indies 1st Test Live: जॉन कैम्बेल ने पूरे किए 1000 टेस्ट रन!
जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर दो शानदार चौकों के साथ जॉन कैंपबेल ने अपने टेस्ट करियर के 1000 रन पूरे कर लिए हैं।
IND vs WI 1st Test Live Score Day 1: मैच शुरू
वेस्टइंडीज की बैटिंग शुरू हो गई है। विंडीज टीम के लिए टेगनरेन चंद्रपॉल और जॉन कैम्पबेल ने पारी का आगाज किया। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज बुमराह गेंदबाज करने आए। पहले ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4/0 रहा।
India vs West Indies 1st Test Live Day 1: जडेजा ने उपकप्तान की जिम्मेदारी मिलने पर क्या कहा?
रवींद्र जडेजा ने उपकप्तान बनाए जाने के बाद कहा,
"मेरे लिए ये एक बहुत खास मौका है, एक खिलाड़ी के तौर पर। कप्तान, कोच और मैनेजमेंट ने मुझे ये जिम्मेदारी सौंपी है। जब भी टीम को प्लानिंग या किसी भी चीज़ में मेरी जरूरत होती है, मैं हमेशा तैयार रहता हूं। किसी ने मुझसे कुछ नहीं कहा। जब टीम अनाउंस हुई, तब मैंने अपने नाम के आगे उपकप्तान लिखा देखा।"
"दिन के अंत में, जो भी अनुभव आपके पास होता है, वो आप टीम के लिए ही बांटते हैं।"
Ind vs Wi 1st Test Live Score Day1: गिल ने टॉस के दौरान क्या कहा?
वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में टॉस मैच जीता। टॉस हारने के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हमारे पास इस गर्मी में घरेलू मैदान पर 4 टेस्ट मैच हैं और हम चारों जीतना चाहते हैं। तैयारियां अच्छी रही हैं। दो-तीन दिन की अच्छी प्रैक्टिस हुई है और सभी खिलाड़ी अच्छी लय में हैं। पिच अच्छी लग रही है। टॉस हारने का कोई मलाल नहीं है। हमने टीम में 3 स्पिनर, 2 तेज गेंदबाज और एक ऑलराउंडर को शामिल किया है।
IND vs WI 1st Test Live Score Day 1: भारत की प्लेइंग-11 इस प्रकार
A look at our Playing XI for 1st Test 👇👇
— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
Live - https://t.co/Dhl7RtjvWY #INDvWI #1stTEST #TeamIndia @IDFCfirstbank pic.twitter.com/vt56jhxj9d
India vs West Indies 1st Test Live Score: भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11
भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज- टगेनरीन चंदरपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथानाजे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रॉस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वॉरिकन, खारी पियरे, जोहान लेन, जेडन सील्स
India vs West Indies 1st Test Live Day 1: शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 का एलान किया
टॉस हारने के बाद कप्तान गिल ने प्लेइंग-11 का एलान करते हुए कहा कि हमारे पास दो तेज गेंदबाज हैं- बुमराह और सिराज, तीन स्पिनर -जड्डू भाई (रवींद्र जडेजा), वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव, और एक ऑलराउंडर- नितीश रेड्डी।
IND Vs WI 1st Test Live Score Day 1: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग
वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
IND vs WI 1st Test Live Day 1: थोड़ी देर में होगा टॉस
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच का टॉस थोड़ी ही देर में होने वाला है। 9 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस प्रक्रिया के लिए मैदान पर नजर आएंगे।
India vs West Indies 1st Test Live Day 1: टेस्ट सीरीज से पहले अहम बातें जानें
- रवींद्र जडेजा को टेस्ट में 300 विकेट और 4000 रन का डबल पूरा करने के लिए सिर्फ 114 रन की जरूरत है। अब तक यह कारनामा सिर्फ कपिल देव, इयान बॉथम और डैनियल वेट्टोरी कर पाए हैं।
- भारत ने 2012/13 से 2024/25 के बीच लगातार 18 घरेलू टेस्ट सीरीज जीती। यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड ने पिछले साल (0-3) हराकर तोड़ा।
- दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने दो बार लगातार 10 सीरीज जीतीं (1994/95–2000/01 और 2004–2008/09)।भारत और वेस्टइंडीज के बीच 21वीं सदी में अब तक 10 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं।
- 2002 में वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की घरेलू सीरीज 2-1 से जीती थी। इसके बाद भारत ने लगातार 9 सीरीज जीती। वेस्टइंडीज ने 2002 के बाद भारत को किसी भी टेस्ट मैच में नहीं हराया है।
India vs West Indies 1st Test Live Day 1: घर में गिल युग की शुरुआत
इंग्लैंड दौरे को शुभमन गिल युग की शुरुआत माना गया था, और आज वह सफर पहली बार घरेलू जमीन पर कदम रख रहा है। पिछले 15 सालों में पहली बार, भारत एक ऐसा घरेलू टेस्ट खेल रहा है जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन में से कोई भी नहीं खेल रहा। ये तीनों दिग्गज भारतीय क्रिकेट के स्वर्ण युग के अहम चेहरे रहे हैं।
IND vs WI 1st Test Live Day 1: भारत में वेस्टइंडीज 31 साल से नहीं जीता
वेस्टइंडीज की टीम के लिए भारत की सरजमीं में एक लंबे समय से जीत का इंतजार कर रही है। आखिरी बार जब कैरेबियाई टीम ने भारत में कोई टेस्ट मैच जीता था, वो 1994 में मोहाली में हुआ था यानी पूरे 31 साल पहले।
अगर बात करें पूरी टेस्ट सीरीज़ जीतने की, तो वेस्टइंडीज को भारत में आखिरी सीरीज जीत 1983 में मिली थी। उस वक्त विंडीज टीम ने भारत को 6 मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी थी।
India vs West Indies 1st Test Live Day 1: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल / कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज- टेगनरायन चंदरपॉल, केवलॉन एंडरसन, एलिक अथनाजे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रॉस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, जोमेल वॉरिकन, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स
IND vs WI 1st Test Live Day 1: कितनी बार टेस्ट में आमने-सामने?
भारतीय टीम का टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 100 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय टीम केवल 23 टेस्ट जीतने में सफल रही है। वेस्टइंडीज ने 30 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच 47 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए।
- कुल-100 टेस्ट
- भारत जीता-23
- वेस्टइंडीज जीता- 30
- ड्रॉ- 47
India vs West Indies Live Score: अहमदाबाद में WTC अंक दांव पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की स्टैंडिंग अब बहुत ही कड़ी हो चुकी है और अब हर मैच अहम हो गया है। भारत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका से पीछे तीसरे स्थान पर है और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज जीतकर भारत के पास अंक हासिल करने का महत्वपूर्ण मौका है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई पिछली गलतियों के बाद, शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को अब कोई गलती नहीं करनी चाहिए। अहमदाबाद की लाल मिट्टी की घास वाली पिच भारत को एक संतुलित आक्रमण तैयार करने का मौका देती है। यह भारत के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए अनुकूल है, जो वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर दबाव बनाएंगे।
इस सीरीज के अंक सिर्फ मौजूदा समय के लिए नहीं, बल्कि नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज और अंत में WTC फाइनल तक के सफर में भी अहम होंगे। भारत की नजरें अब घरेलू मैदान का फायदा उठाने पर होगी।
IND vs WI 1st Test Live Day 1: शुभमन गिल का घरेलू मैदान पर कप्तानी डेब्यू
शुभमन गिल अब भारत के टेस्ट कप्तान के तौर पर घरेलू मैदान पर कदम रख रहे हैं और यह उनके लिए एक नई चुनौती है।
शुभमन गिल की भी यह अपनी कप्तानी में घरेलू मैदान पर पहली ही टेस्ट सीरीज है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से अपना कप्तानी करियर शुरू किया था। 5 मैचों की उस टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी।
India vs West Indies 1st Test Live: भारत और वेस्टइंडीज की टीमें
भारत- शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन. जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव।
वेस्टइंडीज- रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वॉरिकन, केवलॉन एंडरसन, एलिक अथनाज़े, जॉन कैंपबेल, टेगनरायन चंदरपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाक, जेडियाह ब्लेड्स, योहान लेन, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे और जेडन सील्स।