IND vs WI Test Highlights: भारत ने दर्ज की पारी और 140 रन से जीत, वेस्टइंडीज को 146 पर समेटा
भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बाद घरेलू जमीन पर एक बार फिर दम दिखाया है। अहमदाबाद में खेल गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया। भारत ने अपनी पहली पारी 448 रन घोषित कर दी थी और 286 रन की बढ़त हासिल की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से शिकस्त दे दी। कप्तान के रूप में शुभमन गिल की यह घर में पहली टेस्ट जीत है। स्पिनर्स ने मिलकर कुल 7 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज की दूरी पारी 146 रन पर सिमट गई।
भारत के लिए उप-कप्तान रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। तीन विकेट सिराज के नाम रही। कुलदीप को दो तो सुंदर के नाम एक सफलता रही।
इससे पहले भारत ने पहली पारी, केएल राहुल के बाद ध्रुव जुरैल और रवींद्र जडेजा के शतकों की मदद से भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में दूसरे दिन भी अपना दबदबा बनाए रखा।
पहले दिन मेहमान टीम को 162 रनों पर ढेर करने के बाद भारत ने दूसरे दिन शुक्रवार का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारत ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी।
इसी के साथ मेहमान टीम पर 286 रनों की मजबूत बढ़त है। रवींद्र जडेजा 104 रन बनाकर और वॉशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 146 रन पर सिमट गई। भारत ने एक पारी और 140 रन से जीत दर्ज की। रवींद्र जडेजा ने चार विकेट और सिराज ने तीन विकेट चटकाए। कुलदीप को दो विकेट और सुंदर के खाते में एक विकेट गई।
वेस्टइंडीज का 9वां झटका लगा है। भारत जीत से एक कदम दूर है। जडेजा को चार विकेट मिल चुके हैं।
वॉशिंगटन सुंदर ने ग्रीव और एथनाजे के बीच की साझेदारी तोड़ी। एथनाजे 38 रन बनाकर सुंदर का शिकार बने। इसके बाद सिराज ने एक ही ओवर में दो विकेट निकाल कर वेस्टइंडीज को हार की तरफ थकेल दिया है।
वेस्टइंडीज ने छठे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी कर ली है। दूसरे सत्र में कैरेबियाई बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं। जस्टिन ग्रीव्स ने 23 और एलिक अथानाजे ने 38 रन बना लिया है। वेस्टइंडीज ने कुल 90 रन बना लिए हैं।
पहले सत्र में पांच विकेट निकाल चुकी भारतीय टीम जल्द से जल्द वेस्टइंडीज को समेटना चाहेगा। दूसरे सत्र में बुमराह पहले गेंदबाजी करने आएं हैं।
तीसरे दिन के लंच का समय हो गया है। वेस्टइंडीज ने 66 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं। अभी वह 220 रन पीछे है। जडेजा तीन विकेट चटका चुके हैं।
रवींद्र जडेजा ने तीसरी सफलता हासिल कर ली है। शाई होप एक रन बनाकर जायसवाल को कैच थमा बैठे। 46 के स्कोर पर वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। मेहमान टीम पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है।
जडेजा को दूसरी सफलता मिली। ब्रैंडन किंग 5 रन बनाकर आउट हुए। 35 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा। इसके अगले ही ओवर में कुलदीप यादव ने रोस्टन चेज को पवेलियन की राह दिखाई। कुलदीप ने चेज को 1 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। 35 के ही स्कोर पर वेस्टइंडीज ने चौथा विकेट गंवा दिया।
भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दे दिया है। जडेजा ने जॉन कैंपबेल को 14 रन के स्कोर पर आउट किया। फर्स्ट स्लिप पर खड़े साई सुदर्शन ने कैच लपका। 25 रन पर वेस्टइंडीज ने दो विकेट गंवा दिए हैं।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में पहला झटका दे दिया है। मोहम्मद सिराज ने टी चंद्रपॉल को आउट कर वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब कर दी है। टी चंद्रपॉल 8 रन ही बना सके।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का आगाज हो गया है। टीम ने 6 रन बना लिए है। वह अभी भी 280 रन पीछे हैं। तीसरे दिन भारतीय स्पिनर्स का जलवा देखने को मिल सकता है।
आज तीसरा दिन है और आज भी धूप खिली हुई है। दूसरे दिन तीन शतक लगे और शतकवीरों ने गेंद की टूट-फूट का बखूबी सामना किया। ऐसे कई क्षेत्र हैं जो भारतीय स्पिनरों के लिए दिलचस्प होंगे। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आज किसी न किसी समय बल्लेबाजी जरूर करेंगे और उन्हें खुद पर ध्यान देना होगा। पिच पर पैरों के निशान काफी पड़ गए हैं, इसलिए स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण होगा।
भारत ने 448/5 रन पर पारी घोषित कर दी है और वेस्टइंडीज आज पहले बल्लेबाजी करने उतरेगा। वह अपनी दूसरी पारी की शुरुआत में सधी हुई करने की उम्मीद करेगा है, लेकिन वे अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 286 रन पीछे हैं। यानी भारत ने 286 रन की बढ़त हासिल की है।
तीसरे दिन का खेल जल्दी ही शुरू हो जाएगा। भारत बड़ा स्कोर करना चाहेगा। जडेजा शतक बनाकर नाबाद लौटे थे। वॉशिंगटन सुंदर उनका साथ दे रहे हैं।
