Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs SL : रिषभ पंत व हनुमा विहारी के अर्धशतक से भारत का स्कोर पहले दिन 6 विकेट पर 357 रन

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Fri, 04 Mar 2022 05:12 PM (IST)

    India vs Sri Lanka 1st Test भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है। इस मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले दिन 6 विकेट पर 357 रन बनाए।

    Hero Image
    भारत बनाम श्रीलंका 1st टेस्ट लाइव क्रिकेट स्कोर (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs SL 1st Test: भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 357 रन बना लिए हैं। इस वक्त भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा नाबाद 45 रन और आर अश्विन 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। खेल के पहले दिन रिषभ पंत शतक लगाने से सिर्फ 4 रन से चूक गए और 96 रन की पारी खेली तो वहीं तीसरे नंबर पर हनुमा विहारी ने 58 रन का योगदान दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की पहली पारी, हनुमा विहारी व रिषभ पंत के अर्धशतक

    भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और कप्तान रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को लाहिरू कुमारा ने रोहित शर्मा को 29 रन पर आउट करके तोड़ दिया। इसके बाद भारत ने अपना दूसरा विकेट मयंक अग्रवाल के तौर पर गंवाया जिन्हें 33 रन के स्कोर पर लसिथ एम्बुलडेनिया ने पगबाधा आउट कर दिया। विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में 45 रन बनाए और एम्बुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए। हनुमा विहारी ने 58 रन की पारी खेली और वो विश्वा फर्नांडो की गेंद पर आउट हुए। भारत का 5वां विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा जो 27 रन बनाकर डी सिल्वा की गेंद पर आउट हुए। भारत को छठा झटका रिषभ पंत के रूप में लगा। रिषभ पंत 96 के स्कोर पर लकमल का शिकार बने।

    भारत की प्लेइंग इलेवन

    रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव

    श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

    दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा।

    पुजारा की जगह हनुमा विहारी तो रहाणे की जगह श्रेयस को मिला मौका

    पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में पुजारा की जगह तीसरे नंबर पर हनुमा तो वहीं रहाणे की जगह पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिला। वहीं इस टीम में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज शामिल किए गए। शमी और बुमराह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे तो वहीं जडेजा, अश्विन व जयंत यादव स्पिन अटैक की जिम्मेदारी निभाएंगे। 

    मोहाली में भारत का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन

    मोहाली के मैदान पर भारत का टेस्ट क्रिकेट में अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है खास तौर पर भारत ने साल 2010 के बाद से इस मैदान पर अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। वहीं इस मैदान पर भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1994 में खेला था जिसमें उसे हार मिली थी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को इस मैदान पर टेस्ट में कभी हार तो नहीं मिली। मोहाली में भारत ने अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 7 मैचों में उसे जीत मिली है जबकि एक में हार तो वहीं पांच मैच ड्रा रहे हैं।

    कोहली का 100वां टेस्ट मैच

    रोहित शर्मा जहां एक तरफ अपना पहला टेस्ट मैच कप्तान के तौर पर खेल रहे हैं तो वहीं भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। विराट कोहली भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें बल्लेबाज बन गए।