IND vs SA 4th T20I Highlights: कोहरे के चादर से ढका इकाना, चौथा टी20I मुकाबला रद; वापस होंगे टिकट के पैसे
<p><span>भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा एवं अहम मुकाबला बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाना था। हालांकि ...और पढ़ें

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20I मैच रद
India vs South Africa 4th T20I Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा एवं अहम मुकाबला बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाना था। हालांकि, लखनऊ में ज्यादा कोहरे के चलते मैच में टॉस नहीं हो सका और मुकाबला रद कर दिया गया। भारत टूर्नामेंट में 2-1 आगे है और मेहमान टीम को आखिरी मुकाबले में वापसी करनी होगी।
मैच शुरू होने से ठीक पहले भारत के लिए बुरी खबर आई। उप-कप्तान शुभमन गिल आज के मैच से बाहर हो गए हैं। उनके पैर में चोट लगी है। इससे पहले अक्षर पटेल बीमार होने के वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
वापस होंगे टिकट के पैसे
भारत और साउथ अफ्रीका मुकाबला रद होने से सबसे ज्यादा मायूसी दर्शकों को है। क्योंकि उनका पैसा और समय दोनों खराब हुआ। हालांकि, यूपीसीए के एक पदाधिकारी के अनुसार, जो मैच रद होता है उसका पूरा पैसा वापस मिलता है। इस मैच का भी पैसा दर्शकों को मिलेगा, जिसकी प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।