Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs South Africa 2nd Test Day 1 Live Score: साउथ अफ्रीका के नाम रहा पहला सेशन, बुमराह ने भारत को एक सफलता दिलाई

    Updated: Sat, 22 Nov 2025 11:14 AM (IST)

    Ind vs Sa 2nd Test Day 1 Live Score Updates: भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बराबर करने के लक्ष्य के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट आज खेलने उतरी है। पहला मैच हारने के बाद यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ये मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

    Hero Image

    India vs South Africa 2nd Test Day 1 Live Score: दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs South Africa 2nd Test Day 1 Live Score Updates: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 2nd Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है। कोलकाता टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से शर्मनाक हार दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब भारत को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए यह टेस्ट जीतना बेहद ही जरूरी है। वहीं, साउथ अफ्रीका की नजरें होगी कि वह ये टेस्ट मैच जीतकर 25 साल में पहली बार भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीते।

    दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पहले दिन पहले सेशन के खेल तक साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। ओपन रायन रिकेलटन और एडन मार्करम ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। एडन को 4 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था, जिसका उन्होंने फायदा उठाते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन टी ब्रेक से पहले जसप्रीत बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई।